view all

आईपीएल 2017, Sunrisers Hyderabad SRH Vs Kolkata Knight Riders KKR Match 37, Highlights: 48 रन से जीते सनराइजर्स

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला हैदराबाद में रात आठ बजे से

FP Staff

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders (T20)

Sunrisers Hyderabad 209/3 (20.0)R/R: 10.45
Kolkata Knight Riders 161/7 (20.0)R/R: 8.05
00:17 (IST)

कल लेबर डे है.. कल भी दो मैच खेले जाएंगे.. हम  आपके साथ होंगे.. तब तक के लिए नमस्कार.. गुडनाइट

00:17 (IST)

शानदार जीत.. पिछले साल की विजेता ने कमाल का प्रदर्शन किया.. पूरे मैच पर दबदबा जमाए रखा.. डेविड वॉर्नर की पारी ऐसी थी, जिसके आगे सब फीके थे.. लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की और कभी मैच को फिसलने नहीं दिया.

00:16 (IST)

और ये आउट.. आखिरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल को विकेट मिला.. रशीद खान ने कैच किया.. सनराइजर्स हैदराबाद 48 रन से मैच जीत गई है.

00:15 (IST)

पांचवीं गेंद पर ग्रैंडहोम बीट हुए.

00:15 (IST)

एक रन और लिया है वोक्स ने.. स्ट्राइक पर अब ग्रैंडहोम.. दो गेंद बाकी हैं.

00:15 (IST)

तीसरी गेंद को क्रिस वोक्स ने थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए पहुंचा दिया है.. ल

00:14 (IST)

पहली दो गेंदों में दो रन बने हैं.

00:14 (IST)

आखिरी ओवर सिद्धार्थ कौल कर रहे हैं.

00:11 (IST)

एक और विकेट गिरा.. जैक्सन आउट.. मिड विकेट बाउंड्री पर रशीद खान ने कैच किया.. केकेआर छह विकेट पर 154.. जैक्सन ने 16 रन बनाए

00:10 (IST)

इस ओवर की चार गेंदों पर चार रन बने हैं.... अब आठ गेंदों में 57 रन की जरूरत

00:09 (IST)

भुवनेश्वर कुमार एक और शानदार ओवर कर रहे हैं.. उनका आखिरी ओवर है.. पहली दोनों गेंदें उन्होंने यॉर्कर लेंथ की डाली हैं.

00:09 (IST)

00:08 (IST)

सिराज ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट  लिए.. आखिरी ओवर में छक्का लगने के बावजूद उन्होंने 11 रन दिए.

00:06 (IST)

छक्का... ग्रैंडहोम ने मिड विकेट के स्टैंड में छक्का लगाया है.. लेकिन ऐसे बहुत से शॉट खेलने होंगे केकेआर के बल्लेबाजों को

00:05 (IST)

सिराज अपना आखिरी ओवर कर रहे हैं.. पहली दो गेंदों में एक रन बना है.

00:03 (IST)

19 गेंद में 73 रन की जरूरत है

00:02 (IST)

एक-एक रन लेकर ही स्कोर आगे बढ़ रहा है.. आस्किंग रेट 22 से ज्यादा हो गई है

00:01 (IST)

अच्छी यॉर्कर.. लेकिन चौका लग गया है.. अंदरूनी किनारे से लगकर गेंद बाउंड्री से बाहर.. ग्रैंडहोम ने खाता खोला

00:01 (IST)

ग्रैंडहोम खेलने आए हैं.. भुवनेश्वर गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली गेंद पर एक रन बना है

23:57 (IST)

आउट.. रशीद खान को अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर पहला विकेट मिला.. यूसुफ पठान आउट.. शॉर्ट थर्ड मैन पर सिद्धार्थ कौल ने कैच किया.. केकेआर का पांचवां विकेट गिरा

23:55 (IST)

दूसरी गेंद पर जैक्सन ने एक और तीसरा पर यूसुफ पठान ने दो रन लिए

23:54 (IST)

राशिद खान... अपील की नमन  ओझा ने.. लेकिन अंपायर रवि पर कोई असर नहीं.. 

23:53 (IST)

आखिरी गेंद पर एक रन और.. चार रन दिए इस ओवर में.. अब पांच ओवर में 88 रन बनाने हैं

23:52 (IST)

सिद्धार्थ कौल अच्छा ओवर कर रहे हैं.. पांच गेंद में तीन रन दिए हैं.

23:50 (IST)

कौल की गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलकर दो रन लिए

23:49 (IST)

सिद्धार्थ कौल.. पहली गेंद ने छकाया यूसुफ पठान को

23:48 (IST)

हालांकि अब ओवर में आठ रन भी केकेआर के लिए काफी नहीं हैं..जीत के लिए छह ओवर में 92 रन की जरूरत है

23:48 (IST)

चौका.. आखिरी गेंद पर चौका लगा है.. पहली पांच गेंद राशिद ने चार रन दिए थे.. लेकिन आखिरी गेंद पर जैक्सन ने एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर गेंद को पहुंचाया

23:46 (IST)

पहली दोनों गेंद पर एक-एक रन लिया है

23:46 (IST)

राशिद तीसरा ओवर करने आए हैं.. पिछले दोनों ओवर की पहली गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने छक्का लगाया था.. लेकिन अब उथप्पा नहीं हैं

कुछ युवाओं को शायद न पता हो कि अश्वमेध यज्ञ क्या होता है. लेकिन केकेआर को ये बात अच्छी तरह पता है. अश्वमेधी यज्ञ की तरह उनके घोड़े निकले हुए हैं. लेकिन टीमें उस घोड़े पर लगाम कसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को अब आईपीएल के लीग मैच में रविवार के दिन पिछली चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है. ये मुकाबला दो मजबूत टीमों के बीच है. ऐसे में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलेगी.

लीग में नौ मैचों में केकेआर के 14 अंक हैं. टेबल में टॉप रहने को लेकर उसकी और मुंबई की कदमचाल चलती रही है. दूसरी ओर सनराइजर्स के नौ मैचों में 11 अंक हैं. वो तीसरे स्थान पर है.


मौजूदा आईपीएल में कई रिकॉर्ड केकेआर के खिलाड़ियों के नाम हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं. केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के पास ऑरेंज कैप है जबकि स्पिनर और अब सलामी बल्लेबाज सुनील नरायन ‘सबसे कीमती खिलाड़ी’ की दौड़ में सबसे आगे हैं. वहीं रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

केकेआर ने शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 22 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराया था. जबरदस्त टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए केकेआर के नैथन कूल्टर नाइल ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लिए जबकि गंभीर और उथप्पा ने अर्धशतक जमाए.

केकेआर रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर मैच में इस जीत की लय को कायम रखना चाहेगा. दूसरी ओर सनराइजर्स के इरादे 15 अप्रैल को कोलकाता में हुए पिछले मैच की हार का बदला चुकता करने के होंगे. उस मैच में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने में सनराइजर्स नाकाम रहे थे और 17 रन से हार गए थे.

उसके बाद से हालांकि सनराइजर्स के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. कप्तान डेविड वॉर्नर, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केन विलियमसन जबरदस्त फॉर्म में हैं.