view all

आईपीएल 2017, Kings Xi Punjab KXip Vs Delhi Daredevils DD Match 36, Highlights: दस विकेट से जीते किंग्स

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला मोहाली में शाम चार बजे से

FP Staff

Kings XI Punjab vs Delhi Daredevils (T20)

Delhi Daredevils 67/10 (17.1)R/R: 3.90
Kings XI Punjab 68/0 (7.5)R/R: 8.68
18:15 (IST)

अब हम शाम सात बजे आपके साथ होंगे अगले मैच में.. 

18:14 (IST)

18:14 (IST)

18:13 (IST)

मैच खत्म.. दस विकेट से जीत दर्ज की है किंग्स इलेवन पंजाब ने.. मार्टिन गप्टिन 50 रन बनाकर नॉट आउट रहे.. किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.5 ओवर में बगैर नुकसान के 68 रन बनाते हुए मैच जीता

18:11 (IST)

छक्का... एक और बड़ा शॉट.. गप्टिल कमाल की बैटिंग कर रहे हैं... 49 पर पहुंच गए.. अब सिर्फ एक रन दूर जीत से

18:10 (IST)

शाहबाज नदीम गेंदबाजी के लिए आए हैं... पहली गेंद पर एक रन

18:10 (IST)

शाहबाज नदीम गेंदबाजी के लिए आए हैं... पहली गेंद पर एक रन

18:07 (IST)

अमित मिश्रा आए.. आते ही छक्का खाया.. शॉर्ट पिच गेंद.. गप्टिल ने पुल कर दिया.. मिड विकेट के  ऊपर से सीधे स्टैंड में

18:06 (IST)

जीत के लिए 18 रन की जरूरत

18:06 (IST)

सीधे मिड ऑन पर खेला था.. रबाडा ने मिसफील्ड किया.. एक रन मिला गप्टिल को... 50 रन पूरे हुए किंग्स इलेवन पंजाब के.. छठा ओवर खत्म हुआ

18:05 (IST)

एक और चौका... फ्लिक कर दिया.. फाइन लेग और स्क्वायर लेग के बीच से... गप्टिल कमाल की फॉर्म में हैं

18:05 (IST)

ओवर की चौथी गेंद पर चौका... बल्ले के बीचोंबीच से नहीं आई गेंद.. लेकिन गप्टिल ने मिड विकेट के गैप से खेला था.. 

18:04 (IST)

इस ओवर में अब तक कोई बड़ा शॉट नहीं लगा.. शमी ने एक वाइड बॉल की थी.. पिछली गेंद पर गप्टिल ने एक रन बनाया

18:02 (IST)

शमी दूसरा ओवर कर रहे हैं.

18:02 (IST)

29 रन की जरूरत है.. 15 ओवर बाकी हैं

18:01 (IST)

वापस मोहाली की बात.. मॉरिस का ओवर खत्म हुआ.. .11 रन दिए इस ओवर में

18:01 (IST)

गुजरात लायंस के एंड्रयू टाइ को फील्डिंग के दौरान चोट आई थी.. उनका कंधा चोटिल हुआ था कल रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में

18:00 (IST)

इस बीच एक खबर है.. एंड्रयू टाइ आईपीएल से बाहर हो गए हैं... 

18:00 (IST)

इस बीच एक खबर है.. एंड्रयू टाइ आईपीएल से बाहर हो गए हैं... 

18:00 (IST)

छक्का... गप्टिल मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहते हैं.. दिन का सबसे लंबा छक्का.. मॉरिस की स्लो बॉल थी... गप्टिल लेग स्टंप पर हटे और साइट स्क्रीन के ऊपर से शॉट लगाया है

17:59 (IST)

मॉरिस की गेंद को अमला ने पुल किया... तीन रन लिए

17:58 (IST)

क्रिस मॉरिस अगला ओवर लेकर आए हैं.. और अभी एक जानकारी ये दी गई है कि किंग्स ने अपनी पारी में जितने चौके मार लिए हैं, उतने दिल्ली की पूरी टीम नहीं लगा पाई थी.

17:57 (IST)

बेहतरीन शॉट... मिड ऑफ के ऊपर से खेला... गप्टिल के बल्ले से एक और चौका

17:56 (IST)

चौका... थर्ड मैन बाउंड्री से बाहर गेंद... रबाडा  की गेंद को दिशा दी सिर्फ गप्टिल ने

17:56 (IST)

इस मैच से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स का नेट रन रेट बहुत अच्छा था.. लेकिन अब नहीं रहेगा..

17:55 (IST)

पहली तीन गेंदों में तीन रन बने हैं.. कोई जल्दी नहीं है.. किंग्स को जीतने के लिए 100 गेंद में 48 रन बनाने हैं

17:54 (IST)

रबाडा गेंदबाजी कर रहे हैं... 

17:45 (IST)

एक और चौका.. ओवर की आखिरी गेंद पर पॉइंट बाउंड्री के बाहर गेंद... गप्टिल और किंग्स इलेवन आठ पर.. .

17:43 (IST)

चौका... गप्टिल ने चौके से पारी में रनों की शुरुआत की.. कवर के ऊपर से खेला

17:40 (IST)

मार्टिन गप्टिल और हाशिम अमला खेलने आए हैं.. इस सीजन में वो शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं.. मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं.

खराब फॉर्म से जूझ रहीं दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब कल आईपीएल के मैच में एक-दूसरे से खेलेंगी तो दोनों की नजरें टूर्नामेंट में बने रहने पर होंगी. बने रहने के लिए जीत दर्ज करना जरूरी है.

पंजाब के आठ मैचों में महज तीन जीत हैं. दूसरी तरफ दिल्ली सात मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ सबसे नीचे है. दोनों ही टीमें बाहर होने के कगार पर हैं. खासतौर पर दिल्ली क लिए, जिनके लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. रविवार को हारने पर प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी. पंजाब की स्थिति थोड़ी बेहतर है लेकिन ये मैच हारने पर उसके लिए भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करना मुश्किल होगा.


पंजाब और दिल्ली दोनों को पिछले मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली को केकेआर ने हराया. ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली पंजाब टीम को फॉर्म में चल रहे हाशिम अमला की कमी खली जो हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हैं.

शॉन मार्श ने हालांकि शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन करके 84 रन बनाए. पंजाब को टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए हरफनमौला प्रदर्शन करना होगा. मेजबान प्रशंसकों को ग्लेन मैक्सवेल से उम्दा पारी की उम्मीद होगी जो पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सके.

पंजाब के बल्लेबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा इशांत शर्मा को भी दिल्ली के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करनी होगी जो शुक्रवार को काफी महंगे साबित हुए थे.