view all

आईपीएल 2017, Mumbai Indians MI Vs Gujarat Lions GL, Match 35, Highlights: सुपर ओवर में जीते मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच मैच राजकोट में

FP Staff

Gujarat Lions vs Mumbai Indians (T20)

Gujarat Lions 153/9 (20.0)R/R: 7.65
Mumbai Indians 153/10 (20.0)R/R: 7.65
00:04 (IST)

दिन के दो बेहद अलग तरह के मैचों के बाद हम आपसे विदा लेते हैं.. रविवार है कल.. दो मैच होंगे.. हम आपके साथ होंगे.. रहिएगा आप हमारे साथ.. गुड नाइट

00:04 (IST)

153 रन हमेशा कम लग रहे थे.. उसके बावजूद बेहतरीन फील्डिंग की वजह से मैच सुपर ओवर में गया.. लेकिन सुपर  ओवर में बुमराह के आगे गुजरात लायंस को हार माननी पड़ी

00:03 (IST)

उसमें भी एक बाई, एक लेग बाई, एक नो बॉल और एक वाइड का रन

00:02 (IST)

फिंच और मैक्कलम जैसे बल्लेबाज सिर्फ 6 रन बना सके

00:02 (IST)

23 साल के बुमराह ने जो किया है, वो वाकई कमाल है.. बेहतरीन गेंदबाजी.. नो बॉल और वाइड के बावजूद उन्होंने 12 रन नहीं बनाने दिए... 

00:01 (IST)

सिर्फ एक रन.. मुंबई ने मैच जीत लिया है.. .सुपर ओवर में मुकाबला जीता

00:01 (IST)

हर किसी के दिमाग में ये सवाल चल रहे होंगे

00:01 (IST)

क्या ये यॉर्कर लेंथ की बॉल होगी

00:01 (IST)

क्या ये स्लो बॉल होगी

00:00 (IST)

एक गेंद पर सात रन की जरूरत है.. अगर नो या वाइड बॉल नहीं होती, जो गुजरात 12 रन नहीं बना सकता

23:59 (IST)

फुलटॉस.. फिर बैट पर ठीक से नहीं आई... बेहतरीन गेंंदबाजी.. एक गेंद बाकी

23:59 (IST)

उसमें भी एक बाई का रन है

23:59 (IST)

फिर चूके... इस बार फिंच चूके.. नो बॉल की.. वाइड की.. फिर भी चार गेंदों में चार रन ही दिए हैं.

23:59 (IST)

फिर स्लो  बॉल.. फिर चूक गए.. लेकिन इस बार थोड़ा सा पार्थिव पटेल भी चूके.. इसलिए एक बाई का रन.. मैक्कलम को कुछ समझ नहीं आया इस गेंद पर

23:58 (IST)

नौ रन.. चार गेंद

23:58 (IST)

स्लो बॉल.. सिर्फ 106 किमी की रफ्तार.. चूक गए मैक्कलम

23:57 (IST)

तीन गेंद वो कर चुके हैं.. इनमें से सिर्फ एक लीगल बॉल

23:57 (IST)

वाइड... ओह.. बुमराह ने पहले नो बॉल की.. अब वाइड की.. नौ रन की जरूरत 

23:57 (IST)

पांच गेंद में दस रन बनाने हैं.

23:56 (IST)

एक और कमाल की गेंद.. फिंच चूक गए.. एक रन मिलेगा सिर्फ... 

23:56 (IST)

बुमराह... यॉर्कर.. लेकिन नो बॉल.. ओह.. इतनी कमाल की गेंद. लेकिन नो बॉल कर गए  बुमराह.. यानी फ्री हिट मिलेगा

23:55 (IST)

23:55 (IST)

रोहित शर्मा कोई मौका नहीं लेना चाहते.. आखिरी समय में फिर बुमराह से बात करने गए हैं. फील्ड प्लेसमेंट सही होना चाहिए

23:53 (IST)

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करेंगे मुंबई इंडियंस के लिए

23:53 (IST)

ब्रेंडन मैक्कलम और एरॉन फिंच ओपन करेंगे...

23:53 (IST)

23:52 (IST)

गुजरात लायंस को अगर दो अंक चाहिए, तो 12 रन बनाने होंगे

23:51 (IST)

मुंबई टीम मैदान पर उतर रही है

23:51 (IST)

23:49 (IST)

गुजरात लायंस को जीत के लिए 12 रन की जरूरत है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत ने गुजरात लायंस के लिए ऑक्सीजन का काम किया है. बाहर होने का खतरा उसके सामने था. वो अब भी है. लेकिन एक जीत ने उसने आत्मविश्वास भर दिया है. हालांकि अगला मुकाबला बेहद मुश्किल है. खिताब की प्रबल दावेदार मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को राजकोट में आईपीएल के मैच में उतरेगी तो उसका इरादा जीत की इस लय को कायम रखने का होगा.

लायंस खेमा उम्मीद करेगा कि उनके कप्तान सुरेश रैना पूरी तरह से फिट हो जाए. रैना ने 30 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए. लेकिन फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लगा बैठे. बल्लेबाजी के दौरान भी वह दर्द से जूझते दिखे,


रैना इस मुकाम पर मैच से बाहर नहीं रहना चाहेंगे जो टूर्नामेंट में 309 रन बना चुके हैं. मुंबई इंडियंस आठ में से छह मैच जीत चुकी है जबकि गुजरात तीन ही मैच जीत पाई है. मुंबई को दोनों मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने हराया है. टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक मुंबई दो और जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी.

दूसरी ओर लायंस को अगले छह मैचों में से पांच जीतने होंगे क्योंकि यहां चूकने से प्लेऑफ में उनके प्रवेश की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. ड्वेन ब्रावो की चोट से टीम के संतुलन पर असर पड़ा है. लेकिन आरसीबी को हराकर अब उन्होंने सही संयोजन तलाश लिया है.

जेम्स फॉकनर और एंड्रयू टाइ ने गेंदबाजी में विविधता दिखाई है जबकि शीषर्क्रम में ब्रेंडन मैक्कलम और एरॉन फिंच प्रभावी रहे हैं. उनके पास बेसिल थम्पी जैसी नई खोज भी है जो यॉर्कर फेंकने में माहिर है. नाथू सिंह ने भी अपनी प्रतिभा के संकेत दिए हैं. मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

प्रतिभा की बात करें तो मुंबई इंडियंस काफी आगे है. जोस बटलर के साथ उनके पास कप्तान रोहित शर्मा जैसा आक्रामक बल्लेबाज है जबकि कीरोन पोलार्ड अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है जबकि मिचेल जॉनसन और मिचेल मैक्लेनेघन तेज गेंदबाजी में प्रभावी रहे हैं

हरभजन सिंह सात मैचों में 5.88 की इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्हें भले ही चार विकेट मिले. लेकिन वह काफी किफायती साबित हुए.