view all

आईपीएल 2017, Royal Challangers Bangalore Vs Rising Pune Supergiant, MATCH 34, Highlights: विराट की टीम आईपीएल से बाहर

आरसीबी बनाम पुणे मैच शाम 4 बजे

FP Staff

Rising Pune Supergiant vs Royal Challengers Bangalore (T20)

Rising Pune Supergiant 157/3 (20.0)R/R: 7.85
Royal Challengers Bangalore 96/9 (20.0)R/R: 4.8
19:25 (IST)

96 में से 55 रन तो केवल विराट ने बनाए...बाकी खिलाड़ियों ने क्या किया आप अंदाजा लगा  लीजिए

19:23 (IST)

क्रिस्टियन करेंगे आखिरी ओवर...5 गेंद पर केवल 3 रन बने...आखिरी गेंद पर चौका लगा....आरसीबी 20 ओवर में केवल 96 रन बनाए....61 रन से हारा आरसीबी...टूर्नामेंट से बाहर हुई आरसीबी

19:18 (IST)

पांचवीं पर सिंगल आया....आखिरी गेंद पर भी सिंगल

19:17 (IST)

फगूर्सन का तीसरा ओवर...पहली 4 गेंदों पर कोई रन नहीं बने...चहल है सामने

19:13 (IST)

आउट....विराट कोहली आउट...विराट ने अच्छी पारी खेली..बड़े शॉट खेलने के अलावा उनके पास कोई चारा भी नहीं था...विराट ने 55 रन बनाए

19:12 (IST)

चौथी गेंद पर दो रन बने...मनोज तिवारी ने विराट का कैच  छोड़ा

19:11 (IST)

दूसरी और तीसरी गेंद डॉट...विराट ने रन नहीं लिए

19:10 (IST)

क्रिस्टियन का तीसरा ओवर...पहली गेंद पर सिंगल

19:09 (IST)

आउट...आरसीबी का 8वां विकेट गिरा..ताहिर ने बद्री को क्लीन बोल्ड किया....गुगली थी जिसे बद्री पढ़ नहीं पाए...

19:07 (IST)

दूसरी गेंद डॉट....तीसरी गेंद पर छक्का...विराट अकेले रन बना रहे हैं. इसी के साथ उनका अर्धशतक पूरा

19:05 (IST)

ताहिर का चौथा ओवर...पहली गेंद पर सिंगल

19:04 (IST)

उनदकट का शानदार ओवर...बद्री ने लगातार 4 गेंद डॉट खेली...आखिरी पर सिंगल लिया

19:01 (IST)

दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना....तीसरी गेंद भी डॉट

19:01 (IST)

उनदकट का चौथा ओवर...पहली गेंद पर विराट ने सिंगल लिया

19:00 (IST)

आउट....आरसीबी का 7वां विकेट गिरा...मिल्न 5 रन बनाकर ताहिर का शिकार बने...आरसीबी का स्कोर 71/7

18:58 (IST)

चौथी गेंद पर सिंगल...पांचवीं गेंद पर विराट ने सिंगल लिया

18:58 (IST)

ताहिर का तीसरा ओवर...पहली 3 गेंद पर 3 रन

18:57 (IST)

उदककट का 14वां ओवर शानदार रहा....5 सिंगल आए

18:49 (IST)

पांचवीं और छठी गेंद डॉट

18:48 (IST)

आउट...आरसीबी का छठा विकेट गिरा...पवन नेगी आउट...बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हुए

18:47 (IST)

ताहिर का दूसरा ओवर...पहली गेंद डॉट...दूसरी गेंद भी डॉट....तीसरी पर सिंगल

18:45 (IST)

पांचवीं गेंद पर विराट ने लेग साइड में दो रन लिए....आखिरी गेंद पर सिंगल

18:44 (IST)

तीसरी पर  डॉट...चौथी पर सिंगल

18:42 (IST)

क्रिस्टियन का दूसरा ओवर...पहली गेंद पर विराट ने दो रन लिए...दूसरी पर सिंगल लिया

18:41 (IST)

आखिरी गेंद पर सिंगल...

आरसीबी 11 ओवर बाद...53/5

18:40 (IST)

चौथी गेंद डॉट...पांचवीं पर सिंगल

18:40 (IST)

सुंदर का दूसरा ओवर....पहली गेंद पर सिंगल...दूसरी डॉट...तीसरी पर सिंगल

18:39 (IST)

फागुर्सन का शानदार ओवर....आउट...बिन्नी भी आउट हुए...छोटी गेंद थी..बिन्नी का खराब शॉट 

18:31 (IST)

आउट...आरसीबी को चौथाा झटका...बेबी भी आउट हुए...सुंदर की गेंद पर स्मिथ ने अच्छा कैच लिया

​आरसीबी 47/4

18:26 (IST)

सुंदर का पहला ओवर...पहली गेंद सिंगल...दूसरी गेंद डॉट

ये मैच है, जो तय करेगा कि विराट एंड कंपनी का क्या होगा. क्या वे आईपीएल की खिताबी दौड़ में बने रहेंगे या बाहर हो जाएंगे. खराब फॉर्म से बेजार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निराशा के भंवर से निकलने के लिए एक अदद जीत की जरूरत है, जो उसे नहीं मिल रही. अब वो शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट से खेलेगी. टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाए रखने के मकसद से उसके लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा.

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने नौ में से छह मैच गंवाए और सिर्फ पांच अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है.


आरसीबी अगर हारती है तो टूर्नामेंट में उसके दरवाजे बंद हो जाएंगे. उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी सारे मैच जीतने के अलावा दूसरे मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी.

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की स्थिति आरसीबी से बेहतर है जिसने आठ मैचों में चार जीत से आठ अंक हासिल किए हैं. एक समय पर हालांकि आरसीबी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी. कप्तान स्टीव स्मिथ को शनिवार के मैच से पहले खिलाड़ियों को गलतियों से सबक लेकर उतरने की ताकीद करनी होगी.

टी20 क्रिकेट में हालांकि हालात तेजी से बदलते हैं और आरसीबी को कमतर नहीं आंका जा सकता. उसके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज हैं. दूसरी ओर पुणे के गेंदबाज बेन स्टोक्स (छह विकेट) और इमरान ताहिर (10 विकेट) लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

पुणे का सामना आरसीबी से ऐसे समय पर है जब उसका मनोबल पूरी तरह से टूटा हुआ है. ऐसे में पुणे के गेंदबाज आरसीबी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. बल्लेबाजी में पुणे के ट्रंपकार्ड स्थानीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी रहे हैं जिन्होंने छह मैचों में 216 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 154.28 रहा. इसमें 24 चौके और आठ छक्के शामिल हैं.

सिर्फ स्मिथ (275 रन) ही उनसे ज्यादा रन बना सके हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 52 रन बनाए हैं. त्रिपाठी से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. दूसरी ओर स्टोक्स पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा जिन्हें 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया.