view all

आईपीएल 2017, Mumbai Indians MI Vs Rising Pune Supergiant RPS, Match 28, Highlights: तीन रन से जीते राइजिंग पुणे सुपरजायंट

मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला

FP Staff

Mumbai Indians vs Rising Pune Supergiant (T20)

Rising Pune Supergiant 160/6 (20.0)R/R: 8
Mumbai Indians 157/8 (20.0)R/R: 7.85
23:39 (IST)

इसी के साथ आज हम विदा लेते हैं. कल फिर मिलेंगे.. नमस्कार

23:36 (IST)

राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने तीन रन से मैच जीता.. पुणे ने मुंबई को इस सीजन आईपीएल के दोनों मैचों में हराया.. पहले पुणे में जीते थे.. अब मुंबई में जीते

23:35 (IST)

छक्का.. हरभजन ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया... लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मैच जीत लिया है.. 

23:34 (IST)

रन आउट का चांस.. दो रन के लिए दौड़े थे.. यहां और कोई विकल्प भी नहीं था.. लॉन्ग ऑफ से थ्रो आया.. और ये आउट.... उनाद्कट ने बहुत वक्त लिया.. फिर भी आउट.. ओवर में तीसरा विकेट गिरा

23:33 (IST)

हरभजन सिंह खेलने आए हैं..

23:32 (IST)

दो गेंद में 11 रन बनाने हैं मुंबई को

23:31 (IST)

39 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए हैं रोहित शर्मा

23:31 (IST)

हवा में गेंद..आउट.. उनाद्कट ने केच लिया... उनके सिर में चोट लगी है.. लेकिन बढ़िया कैच किया.. रोहित शर्मा आउट

23:30 (IST)

रन नहीं.. रोहित को वाइड की उम्मीद थी कि वाइड दी जाएगी.. रोहित अंपायर से बात करने गए हैं.. ये ठीक नहीं.. अंपायर रवि उनसे बात कर रहे हैं.. इतना अनुशासन बल्लेबाजों को रखना चाहिए

23:29 (IST)

छक्का... विकेट के बाद अगली गेंद रोहित शर्मा ने खेली.. मिड विकेट के ऊपर से छक्का.. चार गेंद में 11 रन की जरूरत

23:27 (IST)

आउट.. बेहतरीन कैच.. बेन स्टोक्स ने कैच किया.. स्टोक्स ने पहले कमाल का ओवर किया.. और अब हार्दिक पांड्या का शानदार कैच किया.. आगे डाइव लगाते हुए उन्होंने कैच किया है.. छठा विकेट गिरा.. उनाद्कट को विकेट मिला है

23:25 (IST)

आखिरी गेंद पर भी सिर्फ एक रन.. कमाल का ओवर किया है बेन स्टोक्स ने.. सिर्फ सात रन इस  ओवर में.

23:24 (IST)

यॉर्कर.. कमाल की गेंद.. अपने क्रीज में ही खेल पाए रोहित.. एक रन जरूर लिया.. लेकिन ऐसी गेंदबाजी हुई, तो मुंबई के लिए  आसान नहीं होगा मामला

23:23 (IST)

स्लो बॉल.. बीट हुए हार्दिक पांड्या.. बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगी.. फिर पैड पर लगी.. एक रन लिया.. 

23:23 (IST)

अच्छी गेंद.. एक ही रन मिलेगा रोहित शर्मा को.. नौ गेंद में 20 रन की जरूरत

23:22 (IST)

डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया.. अब दस गेंद में 21 रन की जरूरत

23:22 (IST)

वाइड... पिछले ओवर में भी एक वाइड थी.. इस ओवर में भी वाइड.. इस समय आप वाइड बॉल नहीं कर सकते.. लेगस्टंप के बाहर थी गेंद

23:21 (IST)

बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे हैं... पहली गेंद पैड पर लगी रोहित के.. एक रन लेग बाई का

23:20 (IST)

आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं... अब दो  ओवर में 24 रन बनाने हैं.

23:19 (IST)

लगातार दो चौके... 

23:19 (IST)

इस बार उसी तरह का शॉट ऑन साइ़ड में.. लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच से... 

23:18 (IST)

चौका.. हथौड़ा शॉट जिसको गली की  भाषा में कहा जाता है.. थोड़ी शॉर्ट बॉल थी.. स्लो बॉल थी.. हार्दिक पांड्या ने जोरदार शॉट लगाया.. लॉन्ग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच

23:18 (IST)

23:17 (IST)

रोहित शर्मा ने एक रन लिया.. इसके साथ उनका अर्ध शतक पूरा.. इस सीजन का पहला अर्ध शतक..33 गेंद में पचास रन पूरे किए.. 

23:17 (IST)

वाइड... ऑफ स्टंप से बहुत ज्यादा बाहर.. गेंदबाजी में अनुशासन रखना पड़ेगा.. अतिरिक्त रन देना भारी पड़ सकता है

23:16 (IST)

कोई रन नहीं.. रोहित ने स्क्वायर कट की कोशिश की थी.. लेकिन सीधा पॉइंट पर खेल गए.. 16 गेंद में 34 रन की जरूरत है मुंबई इंडियंस को

23:15 (IST)

हार्दिक पांड्या के पैड पर लगी उनाद्कट की गेंग.. लेग बाई के लिए दौड़ पड़े

23:15 (IST)

जीत के लिए तीन ओवर में 35 रन की जरूरत है.. रोहित शर्मा का क्रीज में होना मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अहम हो सकता है

23:14 (IST)

एक रन और.. .सिर्फ चार रन दिए ताहिर ने अपने ओवर में. स्पैल खत्म हुआ उनका... चार ओवर में 32 रन दिए, एक विकेट मिला

23:14 (IST)

बढ़िया टर्न.. पूरी तरह छकाया हार्दिक पांड्या को.. धोनी ने बेल्स उड़ा दीं.. तीसरे अंपायर से पूछा गया है.. नहीं आउट नहीं हैं.. 

एक के बाद एक छह जीत. किसी टीम के भरोसे को आसमान तक पहुंचाने के लिए भला और क्या चाहिए. लगातार छह मैच जीत चुकी है मुंबई इंडियंस टीम.  आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल दस में सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट से भिड़ेगा जिसकी टीम का पिछले मैच में जीत से मनोबल बढ़ा हुआ है.

मुकाबला 24 अप्रैल को है. हम सब जानते हैं कि इसी दिन सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था. सचिन इस वक्त मुंबई इंडियंस के मेंटॉर हैं. ऐसे में मुंबई टीम जरूर जीत के साथ देश के इस महान बल्लेबाज को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेगी. वो भी अपने ही घर यानी मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में.


पुणे ने शनिवार को मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी गेंद पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी. उससे केवल 100 किमी दूर वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उछाल वाली पिच पर अपने कम स्कोर का अच्छी तरह से बचाव किया.

अंकतालिका में शीर्ष पर चले रहे मुंबई अब पुणे से अपने शुरुआती मैच में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए आदर्श स्थिति में है. मुंबई की यह इस सत्र में अभी तक एकमात्र हार है. पुणे की हैदराबाद के खिलाफ जीत में दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई.

मुंबई थिंक टैंक निश्चित तौर पर धोनी को लेकर सतर्क होगा. पूर्व भारतीय कप्तान की सही समय पर फॉर्म में वापसी तथा पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ की अब तक टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी से वह मुंबई के गेंदबाजों के लिए मजबूत प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं. मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली के अच्छा प्रदर्शन करके उसे अपने 142 रन के योग का अच्छी तरह से बचाव किया था.

मुंबई के बल्लेबाजों के लिए हालांकि वह मैच अच्छा नहीं रहा. उन्हें पुणे के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन से बचना होगा जिसका गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. पुणे के दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बीच मुकाबला वास्तव में देखने लायक होगा क्योंकि उन्हें कलाई के स्पिनरों को खेलने में लगातार दिक्कत आ रही है.

ताहिर ने पुणे में पहले चरण के मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. वह मुंबई के कप्तान के खिलाफ फिर से हावी होने के लिए आश्वस्त होंगे. पिच से कल अच्छी उछाल और टर्न मिल रही थी. दिल्ली के खिलाफ मुंबई की बल्लेबाजी नहीं चल पाई थी. हालांकि कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे.

मुंबई के पास हालांकि अंबाती रायुडु को फिर से अंतिम एकादश में शामिल करने का विकल्प है. उन्होंने सत्र के शुरू में चोटिल होने के बावजूद अभ्यास शुरू कर दिया है. गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा ने अपने पिछले दो मैचों में 50 से अधिक रन दिए. इसलिए दिल्ली के खिलाफ उनकी जगह मिचेल जॉनसन को टीम में लिया गया. इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने दमदार प्रदर्शन किया और पुणे के खिलाफ भी उनके टीम में बने रहने की संभावना है.

मुंबई की तरफ से हालांकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनघन ने अच्छा प्रदर्शन करके दिल्ली के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया था. इसके अलावा टीम के पास जसप्रीत बुमरा के रूप में डेथ ओवरों का विशेषज्ञ भी है. जहां तक पुणे का सवाल है तो अजिंक्य रहाणे को जल्द से बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. वह अपने पारंपरिक घरेलू मैदान पर इसे अंजाम देने की कोशिश करेंगे.

पुणे की गेंदबाजी काफी संतुलित है. टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मैच में बाद में ओस का भी असर पड़ रहा है. हालांकि पूर्व के मैचों की तुलना में शनिवार के मैच के दौरान ओस ज्यादा नहीं पड़ी थी. मुंबई यदि सोमवार के मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच जाएगा. जबकि पुणे अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए बेताब है. पुणे के छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हैं.