view all

आईपीएल 2017, GL Gujarat Lions GL VS Kings XI Punjab KXIP, Match 26, Highlights: 26 रन से हारी गुजरात

गुजरात बनाम पंजाब मैच शाम 4 बजे

FP Staff

Gujarat Lions vs Kings XI Punjab (T20)

Kings XI Punjab 188/7 (20.0)R/R: 9.4
Gujarat Lions 162/7 (20.0)R/R: 8.1
19:30 (IST)

रात 8 बजे शुरू होने वाले आरसीबी और केकेआर के मुकाबलें को देखने के लिए यहां क्लिक करें

19:28 (IST)

पांचवीं गेंद पर एक और सिंगल...आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना...26 रन से जीता पंजाब...2 अंक मिले पंजाब को

19:27 (IST)

तीसरी गेंद पर सिंगल...चौथी गेंद पर एक और सिंगल

19:26 (IST)

संदीप की पहली गेंद..चौका....दूसरी गेंद पर 

19:25 (IST)

आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना...मोहित का अच्छा ओवर...केवल 5 रन दिए....

गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने हैं

19:24 (IST)

पहली पांच गेंद पर 4 रन बने

19:21 (IST)

मोहित शर्मा करेंगे 19वां ओवर...पहली गेंद वाइड....अगली गेंद पर कार्तिक ने डॉट गेंद खेली

19:19 (IST)

आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना...नटराजन का अच्छा ओवर

19:18 (IST)

दिनेश कार्तिक का अर्धशतक पूरा...इस सीजन का पहला अर्धशतक..पारी में लगाए 6 चौके

19:17 (IST)

अगली गेंद पर एक और सिंगल

19:16 (IST)

अगली गेंद पर सिंगल....तीसरी गेंद पर एक और सिंगल

19:14 (IST)

वाइड गेंद

19:14 (IST)

नटराजन की पहली गेंद...कोई रन नहीं

19:13 (IST)

आखिरी गेंद पर चौका...कार्तिक का अच्छा शॉट

19:12 (IST)

आउट...संदीप शर्मा की शानदार वापसी...टाइ आउट...शानदार यॉर्कर...टाइ के पास कोई जवाब नहीं था...टाइ ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए

गुजरात को जीत के लिए 20 गेंद पर 52 रन चाहिए

19:10 (IST)

दूसरी गेंद पर सिंगल...तीसरी गेंद पर एक और सिंगल...टाइ के बल्ले से...कीपर के ऊपर से ऐज का चौका

19:09 (IST)

17वां ओवर...संदीप की पहली गेंद पर चौका...लेग साइड में गेंद थी..खराब गेंद

19:09 (IST)

17वां ओवर...संदीप की पहली गेंद पर चौका...लेग साइड में गेंद थी..खराब गेंद

19:05 (IST)

पांचवीं गेंद पर एक और सिंगल...आखिरी गेंद पर एक और सिंगल.

गुजरात को 24 गेंद पर 61 रन चाहिए...बहुत मुश्किल

19:03 (IST)

चौथी गेंद पर टाइ ने दो रन लिए

19:03 (IST)

तीसरी गेंद पर एक और सिंगल

19:02 (IST)

मोहित शर्मा का तीसरा ओवर...पहली गेंद पर सिंगलल... दूसरी गेंद पर लेग बाई का रन

19:00 (IST)

पांचवीं गेंद पर एक और सिंगल....आखिरी गेंद पर चौका,,,लेग साइड में एक और चौका,,,अक्षर का महंगा ओवर 15 रन बने

18:59 (IST)

छक्का...अक्षर की गेंद पर टाइ का लंबा छक्का...अगली गेंद पर सिंगल

18:58 (IST)

दूसरी गेंद पर दो रन बने

18:58 (IST)

अक्षर का आखिरी ओवर...पहली गेंद पर सिंगल

18:57 (IST)

अगली गेंद पर सिंगल...आखिरी गेंद पर एक और सिंगल

18:57 (IST)

अगली गेंद पर सिंगल...आखिरी गेंद पर एक और सिंगल

18:55 (IST)

अगली गेंद पर कोई रन नहीं...तीसरी गेंद पर सिंगल...चौथी गेंद पर सिंगल

18:54 (IST)

आउट...करिअप्पा का एक और विकेट...अक्षदीप बिना खाता खोले आउट...एलबीडब्लयू आउट हुए..तेज गेंद थी....दो गेंद पर गुजरात को 2 झटके

पिछले कुछ मैचों की निराशा को दूर करने का काम गुजरात लायंस के पिछले मैच ने किया होगा. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार जीत ने उसके भरोसे को दोगुना-चौगुना कर दिया होगा. अब विश्वास से ओतप्रोत गुजरात लायंस को आईपीएल के मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब से राजकोट में खेलना है. यह मुकाबला दोनों टीमों के टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाजों का होगा.

सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्कलम और एरॉन फिंच के सामने ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला और मार्कस स्ट्राइनिस जैसे बल्लेबाज होंगे. कागजों पर दोनों टीमों के बीच चुनने के लिए कुछ नहीं है. लगातार हार के बावजूद पंजाब के चार अंक हैं. गुजरात के भी इतने ही अंक हैं.


गुजरात ने पिछले मैच में ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया जिससे उसके हौसले बुलंद हैं. कप्तान रैना ने दिखा दिया कि उन्हें टी20 का धुरंधर क्यों माना जाता है.

केकेआर के खिलाफ 46 गेंद में 84 रन बनाकर उसने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की. दूसरी ओर पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 198 रन बनाए, जिसमें अमला का शतक और कप्तान मैक्सवेल की आक्रामक पारी शामिल थी. गुजरात के लिए मैक्कलम ने 258 और रैना ने 243 रन बनाए हैं.

दोनों टीमों के लिए चिंता का सबब गेंदबाजी आक्रमण है जिसने निराश किया. दोनों टीमों में शामिल भारतीय गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर सके. मोहित शर्मा और संदीप शर्मा ने पंजाब के लिए 9.39 और 9.18 की औसत से रन लुटाए.

वरुण एरॉन ने भी तीन मैचों में 8.90 की औसत से रन दिए. सिर्फ अक्षर पटेल कुछ हद तक किफायती गेंदबाजी कर सके हैं. गुजरात लायंस किसी तरह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ को टीम में शामिल करना चाहेगा. उन्होंने तीन मैचों में एक हैट्रिक समेत सात विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा अभी तक चल नहीं सके हैं और चार मैचों में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला.

प्रवीण कुमार का इकॉनमी रेट 10.32 रहा. बासिल थम्पी ने हालांकि 8.88 की औसत से रन दिए. लेकिन अच्छे यॉर्कर डालने की उनकी क्षमता को सराहा गया.