view all

आईपीएल 2017, kings eleven punjab KXIP Vs Mumbai Indians MI, match 22, Cricket Score and Updates: आठ विकेट से जीते मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला रात आठ बजे से इंदौर में

FP Staff

Kings XI Punjab vs Mumbai Indians (T20)

Kings XI Punjab 198/4 (20.0)R/R: 9.9
Mumbai Indians 199/2 (15.3)R/R: 12.83
23:14 (IST)

अब हम आपसे कल फिर मिलेंगे.. अगले मैच की लाइव कमेंटरी के साथ... नमस्कार.. गुड नाइट

23:14 (IST)

23:11 (IST)

23:11 (IST)

23:11 (IST)

23:10 (IST)

23:10 (IST)

पार्थिव पटेल ने 37, जोस बटलर ने 77 रन बनाए

23:09 (IST)

नितीश राणा 34 गेंद में 62 रन बनाकर नॉट आउट रहे.. दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या चार गेंद में 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे

23:08 (IST)

15.3 ओवर में ही मुंबई ने दो विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया

23:08 (IST)

छक्का.. दूसरी टियर पर जाकर गेंद लगी.. स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर.. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने मैच जीत लिया है

23:07 (IST)

छह रन की और जरूरत.. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 199 का स्कोर इतनी आसानी से बन जाएगा

23:07 (IST)

नितीश राणा सामने हैं मोहित शर्मा के... दो रन मिलेंगे..

23:05 (IST)

जीत के लिए सिर्फ आठ रन और बनाने हैं.

23:04 (IST)

इशांत के ओवर में 21 रन बने हैं

23:03 (IST)

चौका.... गेंदबाज  इशांत शर्मा के पास निराश भाव से  देखने के अलावा कोई रास्ता नहीं.

23:02 (IST)

छक्का.. लॉन्ग ऑफ के ऊपर से.. हार्दिक पांड्या के बल्ले से छक्का.. ऐसा लग रहा है कि छक्के से ही रन बनाने का फैसला  किया गया है

23:01 (IST)

23:00 (IST)22:59 (IST)

छक्का... नितीश राणा के बल्ले पर ठीक से गेंद नहीं आई.. इसके बावजूद गेंद बाउंड्री के बाहर.. थर्ड मैन के बाहर गई गेंद

22:59 (IST)

मोहित शर्मा के ओवर में चार रन बने

22:58 (IST)

एक रन और.. मिड ऑफ पर एक रन

22:58 (IST)

हार्दिक पांड्या ने थर्ड मैन पर एक रन लिया

22:57 (IST)

नितीश राणा बड़ी तेजी से अर्ध शतक की ओर बढ़ रहे हैं.. 27 गेंद में 46 रन बनाए हैं उन्होंने

22:55 (IST)

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए हैं... 

22:54 (IST)

22:53 (IST)

मोहित शर्मा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं... और ये आउट... बटलर आउट हुए हैं.. मैक्सवेल ने कैच किया.. बड़ी कामयाबी.. लेकिन काफी देर से मिली कामयाबी... 

22:51 (IST)

एक रन और लिया है.. बटलर 77 पर पहुंच गए हैं.. सिर्फ 36 गेंद खेली हैं उन्होंने इस पारी के लिए.

22:50 (IST)

एक और छक्का.. जोस बटलर ने इस बार मिड विकेट के ऊपर से स्टैंड में गेंद मारी है... मुंबई इंडियंस 165 पर पहुंच गए हैं.

22:50 (IST)

छक्का.. बटलर का फ्लैट सिक्स... .जोरदार शॉट... ऑनसाइड में खेलने गए थे.. आखिर में स्ट्रोक बदला.... मिड ऑफ के ऊपर से छक्का

22:48 (IST)

संदीप शर्मा ओवर कर रहे हैं... 

एक के बाद एक लगातार चार जीत. इसके बाद भी आत्मविश्वास नहीं बढ़ेगा, तो कब बढ़ेगा! भरोसे से ओतप्रोत दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर में खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय कायम रखने का होगा.

अब तक पांच में से चार मैच जीत चुके मुंबई इंडियंस आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. उसका पलड़ा पंजाब पर भारी रहेगा जिसने अभी तक पांच में से सिर्फ दो मैच जीते हैं.


मुंबई का शीषर्क्रम अभी चल नहीं सका है. लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम ने उम्दा प्रदर्शन करके इसकी भरपाई कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 29 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर उन्होंने वापसी की. कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंद में 39 रन बनाए.

युवा नितीश राणा का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर मुंबई की छह विकेट से जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई. मुंबई के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का शानदार फॉर्म है. दोनों ने हरफनमौला प्रदर्शन कर दिखाया है. हरभजन सिंह ने पावरप्ले में उम्दा प्रदर्शन किया जबकि लसिथ मलिंगा और मिचेल मैक्लेनेघन को भी विकेट मिले हैं. मैक्लेनेघन ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिससे गुजरात की टीम चार विकेट पर 176 रन ही बना सकी.

दूसरी ओर पंजाब की राह काफी मुश्किल लग रही है. लगातार दो जीत के साथ शुरुआत करने के बावजूद पंजाब की टीम अगले तीन मैचों में लय कायम नहीं रख सकी. पंजाब के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और ऑइन मॉर्गन के रूप में तीन खतरनाक बल्लेबाज हैं. जबकि हाशिम अमला किसी भी फॉर्मेट में उपयोगी साबित हो सकते हैं. हालांकि ये सभी एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

मनन वोहरा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 50 गेंद में 90 रन बनाए. लेकिन उनकी टीम पांच रन से हार गई. गेंदबाजी में मोहित शर्मा, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल को भी टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना