view all

आईपीएल 2017, Royal Challengers Bangalore RCB vs Gujarat Lions GL, match 20, Highlights: 21 रन से जीते आरसीबी

गुजरात और बैंगलोर के बीच मैच रात 8 बजे से राजकोट में

FP Staff

Gujarat Lions vs Royal Challengers Bangalore (T20)

Royal Challengers Bangalore 213/2 (20.0)R/R: 10.65
Gujarat Lions 192/7 (20.0)R/R: 9.6
23:39 (IST)

नमस्कार, गुड नाइट

23:39 (IST)

हम कल शाम फिर आपके साथ होंगे.. दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. 

23:38 (IST)

ब्रेंडन मैक्कलम 72 रन बनाकर आउट हुए थे. इशान किशन ने 39 रन बनाए. चहल तीन विकेट लेने में कामयाब हुए

23:36 (IST)

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे

23:35 (IST)

गुजरात लायंस ने सात विकेट पर 192 रन बनाए... 

23:35 (IST)

इसी के साथ मैच खत्म.. आरसीबी ने 21 रन से मुकाबला जीत लिया है.

23:34 (IST)

टाइ ने एक रन और लिया.. अब आखिरी गेंद थम्पी खेलेंगे

23:33 (IST)

आउट.. इशान किशन आउट हुए हैं.. 39 रन बनाकर.. सातवां विकेट गिरा गुजरात लायंस का... 

23:32 (IST)

डीप स्क्वायर लेग पर एक रन और.. 23 की जरूरत अब तीन गेंदोंं में

23:32 (IST)

एक रन और...दूसरे के लिए दौड़ गए हैं.. दो रन पूरे हो गए.. चार गेंद में अब 24 रन बनाने हैं

23:31 (IST)

पहली गेंद पर कोई रन नहीं.. मिल्न गेंदबाजी कर रहे हैं.. 

23:31 (IST)

आखिरी ओवर में 26 रन बनाने हैं जीत के लिए

23:30 (IST)

छक्का... एक और छक्का इशान किशन के बल्ले से 

23:30 (IST)

छक्का... एक और छक्का इशान किशन के बल्ले से 

23:30 (IST)

छक्का... एक और छक्का इशान किशन के बल्ले से 

23:29 (IST)

टेनिस बॉल जैसा  बाउंसर.. इशान किशन ने उम्मीद की थी कि गेंद ज्यादा उठेगी.. लेकिन इनती ज्यादा नहीं उठी.. खुद से कुछ नाराज कि शॉट क्यों नहीं खेला

23:28 (IST)

छक्का.. मिड विकेट के  ऊपर से.. इशान किशन ने अब भी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं.

23:28 (IST)

बीट हुए इशान.. अब नौ गेंद में 38 रन की जरूरत

23:27 (IST)

चौका.. इशान किशन ने चौका लगाया है.. इशान ने कई शानदार शॉट खेले.. लेकिन अब हारे हुए मुकाबले में हैं वो

23:26 (IST)

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद.. वाइड... 

23:26 (IST)

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद.. वाइड... 

23:25 (IST)

एक और  कैच ड्रॉप.. इस बार  भी विराट कोहली.. इशान किशन का कैच छूटा है.. विराट ने उछलते हुए कैच किया. लेकिन गेंद हाथ में नहीं रख पाए... यहां तक कि बाउंड्री के  अंदर भी नहीं रख पाए.. चार रन

23:24 (IST)

दो ओवर में जीत के लिए 47 रन की जरूरत है

23:23 (IST)

फिर छक्का लगाने गए.. कैच ड्रॉप.. मुश्किल चांस था.. विराट कोहली ने कोशिश की.. लेकिन गेंद को हाथ में बनाए नहीं रख सके

23:23 (IST)

छक्का लगाने गए थे टाइ.. बीट हुए

23:22 (IST)

एंड्रयू टाइ आए हैं.. वही स्ट्राइक ले रहे हैं

23:22 (IST)

जडेजा रन आउट हुए हैं.. छठा विकेट गिरा.. 

23:21 (IST)

रन आउट.. दोनों एक ही छोर पर पहुंच गए.. देखना होगा कि रन आउट कौन हुआ है

23:20 (IST)

छक्का.. इशान किशन ने एक और छक्का लगाया है.. मिड विकेट बाउंड्री से बाहर गेंद.. 

23:20 (IST)

ट्रेविस हेड दूसरा ओवर करने आए हैं.. पहली गेंद पर एक रन जडेजा को

सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कड़ी चुनौती का सामना करना है. गुजरात का पिछला संस्करण अच्छा रहा था. इस संस्करण में उसकी गेंदबाजी खासी प्रभावी नहीं है, और उसके सामने चैलेंजर्स की टीम है जिसमें कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं.

गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक सिर्फ राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ ही अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वह अभी तक असरदार साबित होने में असफल रहे हैं.


हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद गुजरात की गेंदबाजी पर और सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि गुजरात का बल्लेबाजी आक्रमण काफी अच्छा है. उसके पास रैना, ब्रैंडन मैक्कल, एरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं. गुजरात बावजूद इसके सही संयोजन अभी तक तलाश नहीं कर पाई है.

वहीं दूसरी तरफ चैलेंजर्स की टीम स्टार खिलाड़ियों के रहते बुरे दौर से गुजर रही है. चैलेंजर्स की टीम मुख्यत: कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर करती है. लेकिन उसकी भी अभी तक सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

गेंदबाजी आक्रमण में टाइमल मिल्स और सैमुएल बद्री हैं जिन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि पिछले मैच में मिल्स को बाहर बैठाकर न्यूजीलैंड के एडम मिल्न को टीम में शामिल किया गया था.