view all

आईपीएल 2017, kings eleven punjab KXIP Vs Sunrise Hyderabad SRH, match 19, Highlights : पांच रन से जीते सनराइजर्स

हैदराबाद बनाम पंजाब रात 8 बजे शुरू होगा मुकाबला

FP Staff

Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab (T20)

Sunrisers Hyderabad 159/6 (20.0)R/R: 7.95
Kings XI Punjab 154/10 (19.4)R/R: 7.83
23:39 (IST)

नमस्कार, गुड नाइट.. अब हम कल फिर उपस्थित होंगे

23:35 (IST)

23:34 (IST)

23:34 (IST)

23:34 (IST)

शायद आईपीएल का बेस्ट मैच... लेकिन मनन वोहरा के लिए जरूर सोचना चाहिए, जो अकेले दम पर मैच को यहां तक लेकर आए

23:33 (IST)

यॉर्कर बिल्कुल सटीक जगह पड़ी.. युवा सिद्धार्थ कौल के भरोसे के लिए ये विकेट जादू जैसा काम करेगा.. बेहतरीन मुकाबला.. कौन कहता है कि लो स्कोरिंग मैच रोमांचक नहीं होता.. 

23:33 (IST)

बोल्ड... सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड कर दिया.. सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच रन से मैच जीत लिया

23:32 (IST)

डॉट बॉल.. यॉर्कर की कोशिश..  फुलटॉस बनी.. इशांत ने बॉलर की तरफ वापस खेला.. अब तीन गेंद में छह रन

23:31 (IST)

एक और वाइड.. सिद्धार्थ कौल से आखिरी ओवर कराने का फैसला भारी पड़ सकता है सनराइजर्स को.. अनुभव की कमी नजर आ रही है.. दो वाइड कर चुके हैं

23:31 (IST)

एक रन और.. अब सात रन की जरूरत.. चार गेंद बाकी

23:30 (IST)

एक रन और.. अब सात रन की जरूरत.. चार गेंद बाकी

23:30 (IST)

वाइड.. आठ रन की जरूरत.. सिद्धार्थ कौल क्या प्रेशर सिचुएशन में मैच निकाल पाएंगे?

23:29 (IST)

पांच गेंद.. नौ रन... एक विकेट

23:29 (IST)

सिद्धार्थ कौल की पहली गेंद... दो रन

23:28 (IST)

23:27 (IST)

एक और रन.. अब 11 रन की जरूरत.. आखिरी ओवर.. भुवनेश्वर ने चार ओवर पूरे कर लिए हैं.. 19 रन देकर पांच विकेट लिए

23:27 (IST)

एक और स्लो बॉल.. एक रन इशांत को.. 12 रन चाहिए.. सात गेंद बाकी.. क्या इस गेंद पर मैच खत्म कर पाएंगे भुवनेश्वर?

23:26 (IST)

स्लो बॉल.. इशांत बड़ा शॉट खेलने गए थे.. बीट हो गए.. कोई रन नहीं.. आठ गेंद में 13 रन की जरूरत

23:25 (IST)

नो बॉल.. ओहहहहहहह... इसकी उम्मीद नहीं होगी.. फ्री हिट मिलेगा

23:25 (IST)

95 रन बनाकर आउट हुए मनन वोहरा.. 50 गेंद की पारी 

23:24 (IST)

आउट... मनन वोहरा एलबीडबल्यू हो गए.. नौवां विकेट गिरा.. भुवनेश्वर कुमार ने विकेट लिया.. पांचवां विकेट 

23:23 (IST)

एक रन.. इशांत शर्मा ने लिया.. अब 15 रन की जरूरत.. दस गेंद बाकी

23:23 (IST)

भुवनेश्वर को चौथा विकेट मिला... करियप्पा बोल्ड होकर लौट रहे हैं पवेलियन

23:22 (IST)

बोल्ड..करियप्पा बोल्ड हो गए.. आठवां विकेट गिरा

23:21 (IST)

अच्छा शॉट.. लेकिन अच्छी फील्डिंग.. उसके बावजूद एक रन.. मोइजेज हेनरिकेस का हाथ नहीं लगा होता तो चौका हो सकता था

23:20 (IST)

कौल की गेंद ने छकाया करियप्पा को.. लेकिन कोई नुकसान नहीं किंग्स इलेवन को

23:19 (IST)

अब क्रीज पर करियप्पा.. सनराइजर्स के पास यहीं पर मौका है

23:19 (IST)

अब क्रीज पर करियप्पा.. सनराइजर्स के पास यहीं पर मौका है

23:19 (IST)

एक और रन.. इस बार भी दो रन लेना चाहते थे.. लेकिन सही किया कि दूसरे रन के लिए नहीं दौड़े

23:18 (IST)

दो रन और.. मिड ऑन पर खेलकर दो रन लिए.. 94 पर पहुंच गए हैं वोहरा

आईपीएल-10 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं और फिलहाल दोनों टीमों की हालत भी लगभग एक जैसी ही नजर आ रही है.

दोनों ने शुरुआत तो बेहद शानदार की थी, लेकिन इसके बाद दोनों ही टीमों को आखिरी दो मुकाबले गंवाने पड़े. लेकिन हैदराबाद में जब दोनों टीमों का आमना-सामना होगा, तो दोनों की ही इरादा जीत की पटरी पर वापस लौटने का होगा. हैदराबाद और पंजाब के बीच ये मुकाबला हैदराबाद में 8 बजे से खेला जाएगा.


जीत की राह पर लौटना चाहेगी हैदराबाद:

हैदराबाद ने आईपीएल-10 की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की थी. टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले बड़े अंतर से जीते थे. लेकिन इसके बाद टीम को पहले मुंबई इंडियंस और फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. लेकिन पंजाब के खिलाफ हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है और टीम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

हैदराबाद के तरकश में बहुत सारे तीर हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, युवराज सिंह, भवनेश्वर कुमार, राशिद खान जैसे खिलाड़ी हैदराबाद को किन्हीं भी हालातों में मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. पंजाब के खिलाफ भी हैदराबाद को इन खिलाड़ियों से ढेरों उम्मीदें होंगी

हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी पंजाब

पंजाब की हालत भी बिल्कुल हैदराबाद के जैसी ही है. पंजाब ने भी आईपीएल-10 का आगाज बेहद ही बेहतरीन तरीके से किया था और टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी. लेकिन इसके बाद कोलकाता और दिल्ली ने पंजाब की लय बिगाड़ दी और टीम को अपने आखिरी दोनों मैच गंवाने पड़े. लेकिन मैक्सवेल की कप्तानी में जब पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा सिर्फ और सिर्फ जीत का ही होगा.

पंजाब की टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, ऑइन मोर्गन, हाशिम आमला, साहा जैसे धुरंधर हैं. अब देखना ये होगा कि क्या ये खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ अपना दमखम दिखाएंगे और टीम को जीत की पटरी पर लौटाने में कामयाब होंगे.

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब के खिलाफ कुछ ज्यादा ही अच्छा खेल दिखाती है. अब तक दोनों के बीच हुए कुल 8 मुकाबलों में से 6 में हैदराबाद ने बाजी मारी है, तो वहीं 2 मैच पंजाब ने जीते हैं। साथ ही अगर इस मुकाबले को हैदराबाद की टीम जीतने में कामयाब हो जाती है, तो पंजाब के खिलाफ ये उसकी लगातार पांचवीं जीत होगी