view all

आईपीएल 2017, royal challengers bangalore RCB vs pune supergiant RPS, Match 17, HIghlights: 27 रन से जीते पुणे सुपरजायंट

बैंगलोर बनाम पुणे मैच रात 8 बजे चिन्नास्वामी स्टेडियम में

FP Staff

Royal Challengers Bangalore vs Rising Pune Supergiant (T20)

Rising Pune Supergiant 161/8 (20.0)R/R: 8.05
Royal Challengers Bangalore 134/9 (20.0)R/R: 6.7
23:41 (IST)

हम सोमवार को फिर आपके साथ होंगे.. दो मैच खेले जाने हैं.. हमारे साथ रहिएगा दोपहर तीन बजे से.. नमस्कार, गुड नाइट

23:39 (IST)

जयदेव उनाद्कट को दो और इमरान ताहिर को एक विकेट मिला

23:39 (IST)

शर्दुल ठाकुर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट लिए

23:38 (IST)

आरसीबी ने अपने 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 134 रन बनाए.

23:38 (IST)

इसी के साथ मैच खत्म.. राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 27 रन से मैच जीत लिया है.. 

23:37 (IST)

आखिरी गेंद पर 28 रन की जरूरत

23:37 (IST)

दो गेंद बाकी हैं इस मैच की

23:37 (IST)

चहल आए हैं.. आखिरी बल्लेबाज

23:36 (IST)

23:35 (IST)

बोल्ड... मिल्न बोल्ड हो गए.. नौवां विकेट गिरा

23:35 (IST)

चार गेंद में 30 रन

23:35 (IST)

फिर चूके अरविंद.. लेकिन इस बार धोनी भी चूके.. बाई का एक रन

23:34 (IST)

बेन स्टोक्स की पहली गेंद पर चूके  अरविंद.. फिर कोई रन नहीं... 

23:33 (IST)

19वां ओवर खत्म हुआ.. अब एक ओवर बाकी.. 31 रन की जरूरत

23:32 (IST)

अब नौ गेंद में 34 रन की जरूरत है

23:31 (IST)

एक और स्लो बॉल.. बीट हुए अरविंद.. कोई रन नहीं

23:30 (IST)

बोल्ड.. बद्री बोल्ड हुए इस बार.. आरसीबी का आठवां विकेट गिरा.. 

23:30 (IST)

उनाद्कट गेंदबाजी कर रहे हैं

23:29 (IST)

एक रन... ओवर खत्म हुआ.. ठाकुर के चार ओवर पूरे हुए.. 35 रन देकर तीन विकेट लिए

23:28 (IST)

बोल्ड... बिन्नी ने फाइन लेग पर खेलने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर जाकर शॉट खेलने का फैसला किया.. चूके और मिडिल स्टंप उखड़ गया.. 

23:27 (IST)

अंदरूनी किनारा लेकर गई गेंद.. धोनी ने गैदर किया.. एक रन  लिए मिल्न ने

23:27 (IST)

कमाल की फील्डिंग.. बेन स्टोक्स ने ठीक बाउंड्री पर कैच किया.. लेकिन खुद को संभाल नहीं पाए. बाहर निकले.. लेकिन गेंद को अंदर फेंक दिया

23:26 (IST)

एडम मिल्न आए हैं.. स्ट्राइक पर बिन्नी

23:25 (IST)

धीमी गेंद की... आउट.. छक्का लगाने गए थे.. लेकिन बल्ले पर ठीक से गेंद नहीं आई.. हवा में ऊंची जाती रही.. राहुल त्रिपाठी ने अच्छा कैच किया है

23:24 (IST)

क्या मैच का रुख बदलेगा?

23:24 (IST)

छक्का... पवन नेगी पतले-दुबले हैं.. लेकिन उनके शॉट्स में बड़ी ताकत होती है.. एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला छह रन के लिए

23:23 (IST)

शर्दुल ठाकुर गेंद करने आए हैं.. नेगी ने फाइन लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश की.. पूरी तरह कामयाब नहीं हुए..लेकिन इसमें कामयाब हो गए कि कैच किसी फील्डर के हाथ में न जाए.. दो रन

23:22 (IST)

पुल करने गए थे.. बल्ले का ऊपरी किनारा लगा... धोनी के सिर के ऊपर से गेंद चार रन के लिए बाउंड्री से बाहर.. बिन्नी का एक और चौका

23:20 (IST)

धीमी बॉल थी.. लेकिन बिन्नी ने इसे सही तरीके से पढ़ा

23:20 (IST)

छक्का.. स्टुअर्ट बिन्नी के बल्ले से.. स्क्वायर लेग बाउंड्री से बाहर गेंद

भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में हर बार विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का आमना-सामना कोई न कोई विवाद लेकर आता था. अब फिर ये दोनों आमने-सामने होंगे. बस, टीमें अलग होंगी. ये दोनों रविवार को आईपीएल 10 के मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे.

भारतीय कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगी. दूसरी तरफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं. इन दोनों टीमों को अब तक के अपने चार मैचों में तीन में हार का सामना करना पड़ा है और वे अब जीत की लय हासिल करने के लिए बेताब हैं. कोहली ने चोट से उबरने के बाद अर्धशतक जड़ा जो आरसीबी के लिए अच्छे संकेत हैं. लेकिन बाकी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण इस कम स्कोर वाले मैच में उसे मुंबई इंडियंस से हार झेलनी पड़ी थी.


दूसरी तरफ से पुणे को गुजरात लायंस के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. विश्व क्रिकेट के दो प्रमुख बल्लेबाज और हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में अपने देशों की कमान संभालने वाले कोहली और स्मिथ यहां अलग तरह के मुकाबले में एक-दूसरे पर भारी पड़कर अपनी टीमों का भाग्य बदलने की कोशिश करेंगे.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल दस में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन पर रन बनाने का दबाव है. आरसीबी को अपने दोनों मैच पुणे और गुजरात के खिलाफ खेलने हैं जो अब भी अपनी अंतिम एकादश को ठोस रूप देने के लिये जूझ रही हैं. इन दो मैचों में जीत से वह अंकतालिका में अपनी स्थिति में काफी सुधार कर सकता है. पुणे भी अपने मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और फिर मुंबई में मुंबई इंडियंस का सामना करने से पहले आरसीबी के खिलाफ दो अंक हासिल करना चाहेगा.

क्रिस गेल की फॉर्म आरसीबी के लिए चिंता का विषय है. गेल ने जो पिछली 11 पारियां खेली हैं, उनमें वह अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं. चिन्नास्वामी का विकेट धीमा है और गेल को यह रास नहीं आ रहा है. गेल को दूसरी बार बाहर बिठाया जा सकता है क्योंकि टीम प्रबंधन शेन वॉटसन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है.

एबी डिविलियर्स ने भी चोट से उबरने के बाद 89 रन की पारी खेली थी और आरसीबी फिर से उनसे ऐसी बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहा होगा. इनके अलावा केदार जाधव पर भी काफी जिम्मेदारी है जो अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. गेंदबाजी विभाग में सैमुअल बद्री के शानदार प्रदर्शन से उसे मजबूती मिली है. उनके अलावा युजवेंद्र चहल और पवन नेगी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पुणे भी बल्लेबाजी में स्मिथ पर निर्भर है. जबकि बेन स्टोक्स और धोनी अब तक कमाल नहीं दिखा पाये हैं. गेंदबाजी में पिछले मैच में इमरान ताहिर के नहीं चल पाने के कारण टीम के समीकरण गड़बड़ा गये थे. ताहिर को यहां की धीमी पिच रास आ सकती है.