view all

आईपीएल 2017, royal challengers bangalore RCB vs Mumbai Indians MI, Match 12, Highlights पोलार्ड के तूफान में उड़ा आरसीबी

विराट कोहली के आने से जीतेगी बैंगलोर?

FP Staff

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians (T20)

Royal Challengers Bangalore 142/5 (20.0)R/R: 7.1
Mumbai Indians 145/6 (18.5)R/R: 7.69
19:37 (IST)

रात 8 बजे वाला मुकाबला आप यहां देख सकते हैं.

19:31 (IST)

छक्का...हार्दिक पांड्या ने छक्का मैर के मुंबई को एक रोमांचक जीत दिलाई...मुंबई का स्कोर एक वक्त 33 रन पर 5 था. मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया

19:28 (IST)

दूसरी गेंद धीमी बाउंसर..क्रुणाल ने सिंगल लिया

19:27 (IST)

चौका...मिल्स की पहली गेंद चौका...छोटी गेंद...और क्रुणाल ने शनादार शॉट खेला...चहल ने मिस फील्ड भी की

19:26 (IST)

आखिरी गेंद पर क्रुणाल ने सिंगल लिया...चहल का महंगा ओवर. 13 रन दिए...अब मुंबई को 12 गेंद पर केवल 10 रन चाहिए

19:25 (IST)

अगली गेंद पर हार्दिक ने 3 रन बने. फिर से लेग साइड में गेंद इस बार हार्दिक ने हल्का सा बल्ला लगा दिया

19:24 (IST)

चौथी गेंद पर मुंबई को 3 रन मिले...चहल की लेग साइड में गेंद.क्रुणाल ने  बल्ला नहीं लगाया. लेग बाई

19:22 (IST)

आउट...पोलार्ड आउट....आरसीबी को बड़ा विकेट मिला...फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी. डिविलियर्स ने बाउंड्री पर अच्छा कैच लिया. मुंबई को 15 गेंद पर 17 रन चाहिए 

19:21 (IST)

दूसरी गेंद पर छक्का...पोलार्ड का लंबा छक्का...

19:20 (IST)

चहल पारी का 18वां और अपना तीसरा ओवर...पहली गेंद डॉट

19:19 (IST)

आखिरी गेंद पर कोई रन बना...ओवर में 10 रन बने...मुंबई को 3 ओवर में केवल 23 रन चाहिए

19:18 (IST)

पांचवीं गेंद पर दो रन बने

19:17 (IST)

चौथी गेंद पर...टाइमल मिल्स की मिस फील्ड....एक रन नहीं बनना था और 4 रन बन गए

19:16 (IST)

तीसरी गेंद पर एक और सिंगल

19:15 (IST)

अगली गेंद पर पोलार्ड ने दो रन बनाए

19:15 (IST)

अरविंद का चौथा ओवर...पहली गेंद पर क्रुणाल ने सिंगल लिया

19:14 (IST)

पोलार्ड का एक और छक्का....पोलार्ड अपने दम पर मुंबई को मैच जिता रहे हैं....आखिरी गेंद पर लंबा छक्का लगाया...मैच में मुंबई पूरी तरह से आगे हो गया है. अब उसे 4 ओवर में केवल 33 रन चाहिए

19:13 (IST)

एक और वाइड गेंद....और अगली ही गेंद पर छक्का...इसी की साथ पोलार्ड का अर्धशतक...पारी में लगाए 3 चौके और 3 छक्के

19:11 (IST)

चौथी गेंद पर एक लेग बाई का रन..

19:11 (IST)

दूसरी गेंद...वाइड...अगली गेंद पोलार्ड ने बड़ा शॉट खेला...बिन्नी की अच्छी फील्डिंग...दो रन बचाए

19:09 (IST)

पवन नेगी का दूसरा ओवर...पहली गेंद पर क्रुणाल ने सिंगल लिया

19:09 (IST)

ओवर की आखिरी गेंद पर एक और चौका...लेग साइड में गेंद...पोलार्ड ने अच्छी तरह से ग्लांस किया..बिन्नी की मिस फील्ड और चौका...मैच काफी रोमांचक हो गया है. मुंबई को अब 5 ओवर में 52 रन बनाने हैं. और उसके 5 विकेट बचे हुए हैं. इन दोनों के बाद हार्दिक पांड्या को भी बल्लेबाजी के लिए आना है

15 ओवर मुंबई का स्कोर 91/5 पोलार्ड 46, क्रुणाल 23

19:05 (IST)

पांचवीं गेंद लेग साइड में...क्रुणाल ने सिंगल लिया

19:05 (IST)

चौका...चौथी गेंद पर क्रुणाल ने कवर की दिशा में शानदार चौका लगया

19:04 (IST)

अगली गेंद पर पोलार्ड ने हल्के हाथ से शॉट खेला और सिंगल लिया

19:03 (IST)

अगली गेंद तेज थी...क्रुणाल बल्ला नहीं लगा पाए और लेग बाई का एक रन लिया

19:03 (IST)

टाइमल मिल्स का तीसरा ओवर...पहली गेंद धीमी....क्रुणाल पूरी तरह बीट हुए

19:02 (IST)

छक्का...पोलार्ड ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया....गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई लेकिन पोलार्ड की ताकत की वजह से गेंद बाउंड्री के पार जाकर गिरी

19:01 (IST)

पांचवीं गेंद पर क्रुणाल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले पर सही तरीके से नहीं आई...फील्डर से ठीक पहले गिरी

18:59 (IST)

चौथी गेंद पर...पोलार्ड ने एक और सिंगल लिया

आईपीएल के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों के बीच ये जंग बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4 बजे से होगी.

इस मैच में एकतरफ जहां अपने पिछले दो मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस का मकसद लगातार तीसरी जीत हासिल करना होगा वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का लक्ष्य जीत की पटरी पर आना होगा. ये मैच इसलिए भी बेहद खास होगा क्योंकि आईपीएल 10 में पहली बार विराट मैदान पर उतरेंगे।. कंधे में चोट के चलते बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली तीन मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो अपनी टीम की कमान संभालेंगे.


 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर करेगी वापसी?

आईपीएल 10 में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर कुछ खास नहीं रहा है. बैंगलोर की टीम अपने 3 में से 2 मैच गंवा चुकी है. हालांकि ये हार इस टीम को कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के चलते मिली. लेकिन अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ये टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी और डीविलियर्स तो पिछले मैच में वापसी कर चुके हैं और अपने बल्ले से धमाल भी मचा चुके हैं.

वैसे बैंगलोर टीम की समस्या ये है कि इस टीम के दूसरे स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर रहे हैं, शेन वॉटसन और क्रिस गेल फॉर्म में नहीं हैं. हां, केदार जाधव का बल्ला चलने से थोड़ी राहत जरूर है. बैंगलोर की गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल और टायमल मिल्स के अलावा कोई गेंदबाज खास असरदार नजर नहीं आ रहा. टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा.

 मुंबई इंडियंस की टीम मजबूत:

पुणे सुपरजायंट से पहला मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस ने अच्छी वापसी की है. मुंबई ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है. मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को मात दी है. पिछली दोनों जीत में मुंबई के गेंदबाजों ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया है. हरभजन सिंह हो या फिर जसप्रीत बुमराह. हार्दिक पांड्या हों या फिर उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ये सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा जरूर रन नहीं बना रहे लेकिन पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा अच्छी फॉर्म में हैं.