view all

आईपीएल 2017, Kolkata Knight Riders kkr vs kings xi punjab KXIP, match 11, Highlights : आठ विकेट से जीता केकेआर

रात 8 बजे ईडन गार्डन में भिड़ेंगे कोलकाता और पंजाब

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Kings XI Punjab (T20)

Kings XI Punjab 170/9 (20.0)R/R: 8.5
Kolkata Knight Riders 171/2 (16.3)R/R: 10.36
23:20 (IST)

हमारे साथ रहिएगा.. आज के लिए विदा दीजिए.. नमस्कार, गुडनाइट, शब्बा खैर

23:19 (IST)

कल का इस वजह से भी इंतजार रहेगा क्योंकि विराट कोहली खेलने वाले हैं

23:19 (IST)

कल दो मैच खेले जाएंगे... हम दोनों मैच में आपको हर पल की खबर देंगे.. आप हमारे साथ जुड़िएगा.. पहला मैच शाम चार बजे से और दूसरा रात आठ बजे से होगा

23:18 (IST)

23:17 (IST) Most wins at a venue in IPL: 34 by KKR at Eden Gardens* 33 by CSK at Chepauk 31 by MI at Wankhede

23:16 (IST)

ईडन गार्डन्स पर बाद में बैटिंग करते हुए लगातार 11वां मैच जीता केकेआर ने

23:16 (IST)

केकेआर ने आठ विकेट से मैच जीत लिया है

23:16 (IST)

छक्का... मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर मैच खत्म किया..

23:15 (IST)

स्टोइनिस गेंदबाजी करने आए हैं.. हालांकि अब ज्यादा कुछ बचा नहीं है.. 

23:14 (IST)

एक रन और.. लॉन्ग ऑन पर.. सात रन की जरूरत

23:13 (IST)

अब आठ रन की जरूरत

23:13 (IST)

चौका... टिपिकल गंभीर शॉट.. संदीप शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर जगह दी.. गंभीर ने बैक फुट पर जाकर स्क्वायर कट किया..

23:12 (IST)

बंप बॉल है.. रीप्ले से बिल्कुल साफ... नॉट आउट दिया जाएगा

23:12 (IST)

डेविड मिलर कैच की अपील कर रहे हैं.. ऐसा लग रहा है कि कैच है.. अंपायर आपस में बात कर रहे हैं.. गंभीर का कैच किया गया है.. अंपायर ने टीवी अंपायर से मदद ली है

23:06 (IST)

एक रन... डीप मिड विकेट पर खेलकर लिया गंभीर ने.. 14 रन चाहिए पांच ओवर का खेल बाकी

23:06 (IST)

मनीष पांडे ने एक और रन लिया.. अब 15 रन की जरूरत

23:05 (IST)

चार रन.. मनीष पांडे ने शॉर्ट बॉल का पूरा फायदा उठाया.. स्क्वायर लेग बाउंड्री से बाहर गेंद

23:05 (IST)

एक और रन गंभीर को.. थर्ड मैन पर खेला.. रन रेट गिरा है.. लेकिन सब कुछ नियंत्रण में देखने के बाद गंभीर ने तय किया है कि जोखिम भरे शॉट खेलने की जरूरत नहीं है

23:03 (IST)

मोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे हैं... 

23:01 (IST)

चौका.. गेंद में उछाल था.. गंभीर ने गैप का इस्तेमाल किया.. थर्ड मैन पर चौका

23:00 (IST)

पहली गेंद पर गंभीर ने मिड विकेट पर खेलकर एक रन लिया

23:00 (IST)

34 रन बनाने हैं.. 41 गेंद बाकी हैं... अक्षर पटेल अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं...

22:59 (IST)

22:58 (IST)

22:57 (IST)

एक और चौका गंभीर के बल्ले से.. मोहित शर्मा की गेंद को बैकफुट पर जाकर कवर ड्राइव किया

22:54 (IST)

गंभीर के पचास रन पूरे... 34 गेंद में अर्ध शतक जमाया.

22:51 (IST)

22:51 (IST)

वाइड... केकेआर दो विकेट पर 122

22:48 (IST) Least balls to score 100 runs by KKR in IPL: 46 v GL at Rajkot in 2017 49 v KXIP at Kolkata, Today* 54 v RCB at Bengaluru, 2015   22:47 (IST)

मनीष पांडे नए बल्लेबाज हैं.. इस समय वही एरॉन के सामने हैं

आईपीएल 2017 आखिरकार कोलकाता पहुंच चुका है. इस सीजन के अपने पहले मैच की मेजबानी करने के लिए कोलकाता बेताब है. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने घरेलू मैदान पर जीत की आस होगी. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. जिसने अब तक अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सबको चौंकाया है. इन दोनों मैचों में किंग्स इलेवन ने बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी विपक्षी टीम को हर विभाग में मात दी.

कोलकाता नाइटराइडर्स:


कोलकाता की बात करें तो उनके लिए आईपीएल का सफर अब तक मिलाजुला रहा है. पहले मैच में उन्होंने गुजरात लायंस को बड़ी आसानी से हरा दिया लेकिन दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खराब गेंदबाजी और कैच टपकाना उन्हें महंगा पड़ गया. अब जब कोलकाता टीम इस सीजन में पहली बार अपने घर पर मैच खेल रही है तो चोटों के सिलसिले ने उसे परेशान करके रख दिया है जिसने पहले से ही आईपीएल 10 में कई टीमों को परेशान किया हुआ है.

क्रिस लिन जिन्होंने पहले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की थी वह अब कंधे में चोट के कारण कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए हैं. लेकिन केकआर के लिए राहत की बात ये है कि उनकी टीम में शाकिब अल हसन और उमेश यादव वापस लौट आए हैं. ये दोनों पंजाब के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे.

केकेआर एक ऐसी टीम है जो टी20 मैच में एक सोची- समझी रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है. उनके पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम है और उसके बाद बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों की फौज है जिसकी अगुआई सुनील नारायन करते हैं. केकेआर के लिए यह फॉर्मूला हमेशा से खरा साबित हुआ है और इस मैच में वे इस सूत्र के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. चोटिल क्रिस लिन की जगह शाकिब अल हसन और अंकित राजपूत की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.

किंग्स इलेवन पंजाब

इस सीजन में खेले गए शुरुआती दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब भी एक सोचे समझे प्लान के साथ मैदान पर उतरी है. शीर्ष क्रम पहले अच्छी साझेदारी निभाता है और बाद में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर छक्के- चौके मारकर सबकुछ अपने पक्ष में कर लेते हैं. इसके अलावा उनके गेंदबाज अक्षर पटेल, वरुण एरोन अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं जिससे वे अजेय नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से किंग्स इलेवन उसी प्लान के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे और विपक्षी टीम की बखिया उधेड़ना चाहेंगे. लगातार दो जीत हासिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब बिना किसी परिवर्तन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.