view all

आईपीएल 2017, Mumbai Indians MI vs Sunrisers Hyderabad SRH, Match 10 Result, Highlights: चार विकेट से जीते मुंबई इंडियंस

हैदराबाद-मुंबई के बीच मुकाबला मुंबई में रात 8 बजे से

FP Staff

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad (T20)

Sunrisers Hyderabad 158/8 (20.0)R/R: 7.9
Mumbai Indians 159/6 (18.4)R/R: 8.51
23:44 (IST)

जी हां, अब किंग्स इलेवन अकेली टीम है, जिसने मुकाबला नहीं हारा है.. 

23:44 (IST)

23:44 (IST)

मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया है

23:43 (IST)

मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया है

23:43 (IST)

मुस्तफिजुर रहमान की गेंद... और इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने मुकाबला जीत लिया है

23:43 (IST)

डिफेंड किया हरभजन ने... अब भी एक रन दूर.. 

23:42 (IST)

दो रन लिए हरभजन सिंह ने... बस, एक रन दूर जीत से

23:41 (IST)

हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया.. अब तीन रन दूर मुंबई टीम 

23:40 (IST)

हरभजन सिंह आए हैं बैटिंग के लिए

23:39 (IST)

बोल्ड... भुवनेश्वर कुमार शॉट के लिए जगह बनाने गए थे.. पूरी तरह बीट हुए.. बोल्ड हो गए

23:38 (IST)

एक और चौका.. नितीश राणा इस चौके के साथ 45 पर पहुंच गए.. अब जीत से चार रन दूर मुंबई इंडियंस

23:36 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर राणा ने एक और रन लिया.. अब नौ रन बनाने हैं जीतने के लिए

23:36 (IST)

हार्दिक पांड्या आए हैं बैटिंग करने.. पांड्या भाइयों ने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है

23:34 (IST)

आउट... क्रुणाल पांड्या आउट हुए हैं.. 37 रन बनाकर आउट हुए पांड्या

23:33 (IST)

क्रुणाल पांड्या 19 गेंद में 37 रन पर पहुंच गए हैं.. तीन चौके और तीन छक्के लगाए हैं उन्होंने 

23:33 (IST)

23:32 (IST)

एक और चौका.. शॉर्ट बॉल थी.. हुक की कोशिश की.. गेंद शायद बल्ले के ऊपरी हिस्से या ग्लव्स से लगकर गई है

23:31 (IST)

इस बार चौका.. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी... खदेड़ कर मारा है.. कवर बाउंड्री से बाहर गेंद

23:30 (IST)

छक्का... क्रुणाल पांड्या ने एक और छक्का लगाया है

23:30 (IST)

कटिंग दूसरा ओवर करने आए हैं.. पहले  ओवर में सिर्फ तीन रन दिए थे उन्होंने.. लेकिन तब ओस इतनी ज्यादा नहीं थी.. ओस के बीच गेंदबाजी बड़ी चुनौती है

23:30 (IST)

कटिंग दूसरा ओवर करने आए हैं.. पहले  ओवर में सिर्फ तीन रन दिए थे उन्होंने.. लेकिन तब ओस इतनी ज्यादा नहीं थी.. ओस के बीच गेंदबाजी बड़ी चुनौती है

23:28 (IST)

एक और रन.. थर्ड मैन पर.. .

23:27 (IST)

चौका... छक्के के बाद पांड्या ने चौका लगाया है... आशीष नेहरा को समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ ऐसा क्यो हो रहा है.. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया पांड्या ने

23:26 (IST)

छक्का.. क्रुणाल पांड्या ने एक कदम आगे निकाला... लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला छक्के के लिए

23:26 (IST)

नेहरा अपना चौथा ओवर कर रहे हैं.. तीन ओवर में 33 रन दिए उन्होंने.. पहली गेंद पर एक रन बना...

23:24 (IST)

नेहरा अपना चौथा ओवर कर रहे हैं.. तीन ओवर में 33 रन दिए उन्होंने.. पहली गेंद पर एक रन बना...

23:23 (IST)

23:21 (IST)

स्ट्रेटीजिक टाइम आउट हुआ है.. यानी ढाई मिनट का ब्रेक

23:21 (IST)

राशिद के चार ओवर खत्म... सिर्फ 19 रन दिए उन्होंने.. एक विकेट लिया.. 

23:20 (IST)

और आखिर ओस का असर दिखा.. हाथ से गेंद छूटी... फुलटॉस.. मिड विकेट के ऊपर से छक्का.. क्रुणाल पांड्या ने शॉट खेला

कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के करने के बाद भले ही मुंबई इंडियंस के हौंसले बुलंद हो चले हों लेकिन आईपीएल में उनकी असली अग्निपरीक्षा होनी बाकी है. ये अग्निपरीक्षा तब और विकराल रूप लेगी जब वे 12 अप्रैल को 2016 आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से दो- दो हाथ करने के लिए उतरेंगे.

मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस लिहाज से मुंबई इंडियंस घरेलू पिच का फायदा उठाना चाहेगी और अभी तक के हैदराबाद के बेहतरीन प्रदर्शन को नकारा साबित करना चाहेगी. वैसे ये इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद टीम में उनके बेहतरीन गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की वापसी हो गई है जिससे उनकी टीम और भी मजबूत हो गई है.


मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक बैट से हार्दिक पांड्या और नितीश राणा वरदान साबित हुए हैं और दोनों ने ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सहारे मुंबई को जीत दिलवाई है. वैसे बटलर को लेकर चिंता बरकरार है क्योंकि वह अपनी काबिलियत के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

वहीं, रोहित शर्मा भी लगातार फेल हो रहे हैं. पिछले मैच में वह खराब अंपायरिंग का शिकार हुए थे जाहिर है कि इस मैच में वह पूरे तरो- ताजा होकर शुरुआत करना चाहेंगे. पार्थिव पटेल, कुणाल पांड्या और पोलार्ड ने अब तक ठीक- ठाक प्रदर्शन किया. जाहिर है कि कुछ अलग करते हुए वे सनराइजर्स के खिलाफ कमाल करने को तैयार होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद की फॉर्म को देखें तो किसी भी टीम को हराना उनके लिए मुश्किल होगा जाहिर है कि वे इस बार भी टाइटल जीतने को लेकर बेकरार हैं और ऐसे में वे हर संभव चीज को भुनाने की कोशिश करेंगे. उनकी टीम में हर कोई फॉर्म में है. शीर्ष क्रम पर जहां वॉर्नर और धवन धमाल मचा रहे हों तो मध्यक्रम में युवराज और हेनरिक्स उनकी बल्लेबाजी को अतिरिक्त मजबूती दे रहे हैं.

गेंदबाजों में अफगानिस्तान के 18 साल के राशिद खान अपने अच्छे प्रदर्शन के दमपर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले दिनों से बेन कटिंग कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया जा सकता है.