view all

भारत श्रीलंका, तीसरा टेस्ट चौथा दिन Highlights : श्रीलंका ने 31 रन पर गंवाए तीन विकेट

भारत ने 246 रनों पर पारी घोषित की , रोहित (50) और जडेजा (4) नाबाद रहे

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

India 536/7 (127.5)R/R: 4.19
Sri Lanka 373/10 (135.3)R/R: 2.75
India 246/5 (52.2)R/R: 4.70
Sri Lanka 299/5 (103.0)R/R: 2.90
16:55 (IST)

चौथे दिन के खेल के बाद श्रीलंका की पराजय साफ नजर आ रही है. अगर श्रीलंका को हार टालनी है तो उसे पहली पारी की तरह एंजेलो मैथ्यूज- दिनेश चंडीमल जैसी बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए ये काम उनके लिए एवरेस्ट पर चढ़ने से कम नहीं होगा 

16:44 (IST)

चौथे दिन का खेल खत्म

श्रीलंका (दूसरी पारी) : 31/3, 16 ओवर में (धनंजय डिसिल्वा 13, एंजेलो मैथ्यूज 00)

भारत (दूसरी पारी) :  246 रन, पांच विकेट (52.2 ओवर) पर घोषित 
भारत (पहली पारी) : 536 रन, सात विकेट पर घोषित 
श्रीलंका (पहली पारी) : 373 रन

भारत ने श्रीलंका को 410 रन का लक्ष्य दिया. वह अब भी भारत से 379 रन पीछे है, जबकि उसके पास सात विकेट शेष है

16:35 (IST)

श्रीलंका को लगा तीसरा झटका : दिमुथ करुणारत्ने को आउट करने के बाद उसी ओवर में रवींद्र जडेजा ने सुरंगा लकमल (00 रन, 3 बॉल) को बोल्ड कर दिया. उनकी जगह एंजेलो मैथ्यूज आए हैं. श्रीलंका : 31/3, 15.4 ओवर

16:32 (IST)

श्रीलंका को लगा दूसरा झटका : रवींद्र जडेजा ने ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (13 रन, 46 बॉल, 1 चौका) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच करवा दिया. लकमल उनकी जगह आए हैं. श्रीलंका : 31/2, 15.1 ओवर

16:15 (IST)

धनंजय डिसिल्वा भाग्यशाली रहे कि रवींद्र जडेजा (9.3 ओवर) की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने के बाद रेफरल में साफ बच गए. 

16:02 (IST)

श्रीलंका को लगा पहला झटका : सदीरा समरविक्रमा (5 रन, 15 बॉल) को शमी ने रहाणे के हाथों कैच करवा दिया. धनंजय डिसिल्वा उनकी जगह आए हैं. श्रीलंका : 14/1, 5.5 ओवर

15:52 (IST)

चार ओवर के बाद श्रीलंका के 12 रन, और अब तक कोई विकेट नहीं खोया है

15:45 (IST)

भारत की कोशिश होगी कि वह इस समय विकेट  निकाल लें ताकि मेहमानों पर दबाव बनाया जा सके

15:32 (IST)

पहला ओवर खत्म हुआ और मेडन जाते हुए ओवर की ओखिरी गेंद पर एक रन लिया करुणारत्ने ने 

15:29 (IST)

इशांत शर्मा के लिए तीन स्लिप और गली की फील्डिंग सेट की गई है, करुणारत्ने स्ट्राइक पर हैं

15:27 (IST)

श्रीलंका की दूसरी पारी शुरू हो गई है, भारत की और से इशांत शर्मा शुरुआत कर रहे हैं

15:22 (IST)

पारी घोषित होने से पहले रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर अफना अर्धशतक पूरा किया

15:18 (IST)

भारत ने पारी घोषित कर दी है, और श्रीलंका को 410 रनों का लक्ष्य दिया है

15:09 (IST)

रवींद्र जडेजा आए हैं क्रीज पर

15:09 (IST)

कोहली कैच आउट, 50वें ओवर की चौथी गेंद पर लकमल के हाथों कैच आउट हुए कोहली, 58 गेंदों पर बनाए 50 रन

15:05 (IST)

कोहली का अर्धशतक पूरा, टेस्ट में यह कोहली का 15वां अर्धशतक है

15:00 (IST)

भारत के लिए अच्छा ओवर 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने भी डीप सक्वायर पर बाउंड्री जड़ी, ओवर में आए 12 रन

14:59 (IST)

चौका, 48वें ओवर की चौथे गेंद पर कोहली ने गैप मेॆ खेला और गेंद सीधा बाउंड्री पार

14:54 (IST)

47वें ओवर के बादविजय शंकर को पानी  देकर मैदान पर भेजा जा रहा है, शायद कप्तान कोहली के लिए कोच रवि शास्त्री ने कोई मैसेज भेजा है

14:50 (IST)

लकमल के 46वें  ओवर की दूसरी गेंद पर जोरदार शॉट लगाया था पर डीप स्कवायर लेग पर खड़े सदीरा ने बहुत अच्छा बचाव किया, वह कैस लेने की कोशिश कर रहे थे पर सफल नहीं पाए. 

14:41 (IST)

चौका, 44वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने लकमल का गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शॉट जड़ा

14:36 (IST)

दोनों खिलाडियों के बीच पांचवे विकेट के लिए  50 रन की साझेदारी हो चुकी है

14:35 (IST)

श्रीलंका की तरफ से संडकन ने शुरुआत की है

14:33 (IST)

चाय के बाद एक बार फिर से खेल शुरू बो गया है

14:15 (IST)

टी के समय भारत : 192/4, 43 ओवर (विराट कोहली 25, रोहित शर्मा 28)
इससे पहले श्रीलंकाई टीम 373 रन पर सिमट गई थी. श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने 164 रन बनाए. भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की थी. भारत अभी तक 355 रन की बढ़त ले चुका है 

13:52 (IST)

13:46 (IST)

भारत का चौथा विकेट गिरा : जब लगने लगा था कि शिखर धवन शतक लगाकर अपने बर्थडे को यादगार बना लेंगे तभी लक्षण संदाकन की गेंद को आगे निकल कर उड़ाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. डिकवेला ने स्टंप बिखरने में देर नहीं लगाई. धवन ने 91 गेंदों पर 67 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. रोहित शर्मा नए बल्लेबाज हैं. भारत : 144/4

13:39 (IST)

अर्धशतक लगाने के बाद बर्थडे बॉय शिखर धवन ने लक्षण संदाकन के उसी ओवर (33.4) में लांग ऑफ पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे किए

13:35 (IST)

शिखर धवन ने अपना पांचवां टेस्ट अर्धशतक बनाया.लक्षण संदाकन (33.2 ओवर) पर एक रन लेकर धवन ने 50 रन का आंकड़ा छुआ. उन्होंने 83 गेंदें खेलीं और तीन चौके लगाए

13:31 (IST)

चेतेश्वर पुजारा दुर्भाग्यशाली रहे कि एक रन से अर्धशतक से चूक गए. पहली पारी में भी जल्दी आउट होने के बाद वह बड़ी पारी खेलना चाहते थे. पुजारा ने नागपुर में 143 रन की पारी खेली थी. वह कोलकाता टेस्ट में प्रतिकूल हालात में दूसरी पारी में 52 रन बनाने में सफल रहे थे. उनकी जगह विराट कोहली खेलने आए हैं. लोकल हीरो का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया

फिरोजशाह कोटला मैदान पर सोमवार को दो सेशन श्रीलंका के नाम रहे, तो भारत ने भी तीसरे और अंतिम सेशन में पांच विकेट झटक कर मैच में वापसी करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा.

पहले कप्तान दिनेश चंडीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने ना सिर्फ शतक लगाए बल्कि दोनों के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी भी हुई. उस समय तक ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आहिस्ता-आहिस्ता मैच से भारत की गिरफ्त कमजोर कर देगा. लेकिन फिर अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाज चमके और उन्होंने पहली पारी में श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 356 रन कर एक बार फिर मेजबान टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया. भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की थी, जिससे श्रीलंका की टीम अब भी 180 रन पीछे है जबकि उसका एक विकेट शेष है.


पहले दिन की हाइलाइट्स पढ़े- भारत-श्रीलंका, तीसरा टेस्ट, पहला दिन Highlights: पहले दिन ही भारत ने मैच पर बनाई पकड़

दूसरे दिन की हाइलाइट्स पढ़े- भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टेस्ट दूसरा दिन Highlights : श्रीलंका ने बनाए तीन विकेट पर 131 रन

तीसरे दिन की हाइलाइटास पढ़े-भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टेस्ट तीसरा दिन highlights : श्रीलंका ने बनाए नौ विकेट पर 356 रन