view all

भारत श्रीलंका तीसरा टेस्ट, पांचवां दिन Highlights : श्रीलंका ने दिखाया जुझारू खेल, मैच ड्रॉ

भारत ने श्रीलंका को दिया है जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

India 536/7 (127.5)R/R: 4.19
Sri Lanka 373/10 (135.3)R/R: 2.75
India 246/5 (52.2)R/R: 4.70
Sri Lanka 299/5 (103.0)R/R: 2.90
16:14 (IST)

16:12 (IST)

तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा, भारत ने 1-0 से जीती सीरीज. ​भारत ने श्रीलंका को 410 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन जब श्रीलंका ने 103 ओवर में पांच विकेट पर 299 रन बनाए थे मैच ड्रॉ करने का फैसला लिया गया.  श्रीलंका को उस समय 111 रन चाहिए थे
श्रीलंका (दूसरी पारी) : 299/5, 103 ओवर (रोशन सिल्वा नाबाद 74, निरोशन डिकवेला नाबाद 44)
भारत (दूसरी पारी) :  246 रन, 52.2 ओवर, पांच विकेट पर घोषित 
भारत (पहली पारी) : 536 रन, सात विकेट पर घोषित 
श्रीलंका (पहली पारी) : 373 रन, ऑलआउट

16:06 (IST)

16:02 (IST)

पांचवें दिन का खेल खत्म, तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा. भारत ने 1-0 से जीती सीरीज

15:52 (IST)

भले ही मैच का परिणाम कुछ भी हो, लेकिन श्रीलंका के खेल ने टीम इंडिया को नाकों चने तो चबवा दिए. खेल अब अंतिम दौर में है. पूरे दिन केवल दो विकेट गिरे. सब कुछ आजमाने के बाद भी भारत की झोली खाली है. सोचिए अगर कुछ ओवर का खेल और होता तो बाजी पलट भी सकती थी

15:37 (IST)

विकेटकीपर साहा ने जब डिकवेला पर आसान स्टंप चूके तो मानों टीम इंडिया ने वापसी का आखिरी मौका भी गंवा दिया. वह जडेजा (91.6 ओवर) की गेंद पर कलेक्ट करने से चूक गए. डिकवेला तब 36 रन पर खेल रहे थे

15:21 (IST)

श्रीलंका ने अभी तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. अंतिम दिन पांच विकेट के नुकसान पर 250 से अधिक रन बनाना किसी भी नजरिए से अच्छा खेल कहा जाएगा. खेल अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. भारत को जीत दर्ज करने के लिए अपना सब कुछ झोंकना होगा

15:15 (IST)

89वें ओवर के बीच में मैदान पर एक अनचाहे मेहमान का आगमन हुआ है, जी हां कहीं से एक पतंग मैदान पर आ गई. कप्तान विराट कोहली ने पतंग को पकड़कर तोड़कर अंपायर को दे दी.

15:07 (IST)

रवींद्र जडेजा के ओवर की चौथी गेंद पर रोशन सिल्वा ने डीप कवर पर शॉट लगाया और इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. यह उनका डेब्यू मैच है और मैच की पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

15:02 (IST)

इशांत 86वें ओवर करने आए, उनकी चौथी गेंद सिल्वा ने शॉट केलने की कोशिश की लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर अश्विन ने फुल डाइव मारकर गेंद रोकी औक कम से कम एक रन बचाया. भारत को यहां एक विकेट की खोज  है

14:55 (IST)

मेडन ओवर, इशांत 85वें ओवर करने आए,भारतीय खिलाड़ी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं जिसकी वजह से दोनों बल्लेबाजों के उपर से दबाव खत्म होता नजर आ रहा है. दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है 

14:47 (IST)

83वें ओवर करने आए शमी की चौथी गेंद पर  डिकवेला ने चौका लगाया. गेंद अच्छी लेंथ की थी और डिकवेला ने गली और स्लिप के बीच के गैप में शॉट खेला. विराट काफी निराश दिख रहे थे 

14:41 (IST)

श्रीलंका की कोशिश होगी कि वह किसी तरह इस सत्र में अपने पांच विकेट बचाकर कर रखे. श्रीलंका की टीम के लिए मैथ्यूज और चांडीमल के विकेट का जाना झटका था लेकिन टीम ने खुद को किसी तरह संभाल रखा है.  

14:35 (IST)

टी के बाद खेल शुरू

14:19 (IST)

14:13 (IST)

टी ब्रेक- श्रीलंका (दूसरी पारी) : 226/5, 81 ओवर (रोशन सिल्वा 38, निरोशन डिकवेला 11). श्रीलंका अब भी 184 रन पीछे है और उसके पांच विकेट शेष हैं. तीसरे सेशन में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. श्रीलंका ने दोनों सेशन में एक-एक विकेट खोया है

14:00 (IST)

श्रीलंका को जल्दी समेटने के लिए विराट कोहली का अनियमित गेंदबाजों को लगाना एक अच्छा मूव साबित हो सकता है. नियमित गेंदबाजों के बजाय बल्लेबाजों के लिए कोहली और मुरली विजय को खेलना दिक्कत भरा हो सकता है 

13:54 (IST)

धनंजय डिसिल्वा को परेशानी महसूस होने पर श्रीलंकाई टीम के सपोर्ट स्टाफ को मैदान पर आना पड़ा. कुछ देर खेल रुका रहा. डिसिल्वा रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनकी जगह निरोशन डिकवेला मैदान पर

13:45 (IST)

श्रीलंका के दूसरी पारी में 100 रन पूरे. धनंजय डिसिल्वा ने जडेजा (73.2 ओवर) पर चौका लगाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका अब भी लक्ष्य से 209 रन पीछे

13:37 (IST)

धनंजय डिसिल्वा ने जिस तरह दबाव के बीच शतकीय पारी खेली है उससे उनकी परिपक्वता का पता चलता है. 26 साल के धनंजय डिसिल्वा भविष्य में श्रीलंकाई टीम के लिए धरोहर साबित हो सकते हैं

13:26 (IST)

धनंजय डिसिल्वा किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाने वाले नौवें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. डिसिल्वा कोलकाता और नागपुर टेस्ट में नहीं खेले थे. उनकी दिनेश चंडीमल के बीच पांचवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी श्रीलंकाई टीम के लिए अहम रही

13:17 (IST)

धनंजय डिसिल्वा का शतक पूरा. यह उनका तीसरा टेस्ट शतक है. उन्होंने मोहम्मद शमी (65.2 ओवर) पर तीन रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की. डिसिल्वा ने 188 गेंदें खेलीं और इस दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया. उनका शतक श्रीलंका के लिए राहत भरा. 

13:01 (IST)

शतक के करीब धनंजय डिसिल्वा

12:52 (IST)

दिनेश चंडीमल की जगह नए बल्लेबाज रोशन सिल्वा आए हैं

12:41 (IST)

श्रीलंका को बड़ा झटका, दिनेश चंडीमल पवेलियन लौटे. भारत को पांचवें दिन दूसरी सफलता मिली. अश्विन (54.6 ओवर) ने चंडीमल को बोल्ड कर दिया. चंडीमल ने 90 गेंद खेलकर 36 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए. श्रीलंका (दूसरी पारी) : 147-5

12:34 (IST)

धनंजय डिसिल्वा और दिनेश चंडीमल के बीच पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी है. डिसिल्वा ने अश्विन (50.2) पर दो रन लेकर यह साझेदारी पूरी की

12:22 (IST)

50 ओवर का खेल : श्रीलंका (दूसरी पारी) : 133-4 (धनंजय डिसिल्वा 80, दिनेश चंडीमल 33). श्रीलंका अब भी 277 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष हैं

12:11 (IST)

लंच के बाद खेल शुरू

12:00 (IST)

11:43 (IST)

धनंजय डिसिल्वा और दिनेश चंडीमल के बीच लंच तक पांचवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस साझेदारी ने पहले सत्र को श्रीलंका के पक्ष में बनाए रखा. भारत को एक और ब्रेकथ्रू का इंतजार है. यह साझेदारी टूटते ही श्रीलंका का हाल पहली पारी जैसा हो सकता है

तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेहरे पर पराजय की छाया साफ देखी जा सकती थी. मंगलवार को भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मेहमान टीम स्टंप तक 31 रन पर तीन विकेट पर गंवाकर संघर्ष कर रही थी. श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए अब भी 379 रन, जबकि भारत को सात विकेट की दरकार है. पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज- दिनेश चंडीमल जैसी बड़ी साझेदारी ही श्रीलंका को इस संभावित हार से बचा सकती है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के अंतिम सत्र के प्रदर्शन को देखते हुए ये काम उनके लिए एवरेस्ट पर चढ़ने से कम नहीं होगा.

श्रीलंका ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों सदीरा समरविक्रम (05) और दिमुथ करूणारत्ने (13) के अलावा नाइटवॉचमैन सुरंगा लकमल (00) के विकेट गंवाए. समरविक्रम का मोहम्मद शमी (1/8) की गेंद पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने आसान कैच लपका, जबकि करूणारत्ने ने रवींद्र जडेजा (2/5) की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमाया. जडेजा ने इसके बाद लकमल को भी बोल्ड किया. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल 13 ओवर पहले खत्म किए जाने पर धनंजय डिसिल्वा 13 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि एंजेलो मैथ्यूज उनका साथ निभा रहे हैं, जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.


पहले दिन की हाइलाइट्स पढ़े- भारत-श्रीलंका, तीसरा टेस्ट, पहला दिन Highlights: पहले दिन ही भारत ने मैच पर बनाई पकड़

दूसरे दिन की हाइलाइट्स पढ़े- भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टेस्ट दूसरा दिन Highlights : श्रीलंका ने बनाए तीन विकेट पर 131 रन

तीसरे दिन की हाइलाइटास पढ़े-भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टेस्ट तीसरा दिन highlights : श्रीलंका ने बनाए नौ विकेट पर 356 रन

भारत श्रीलंका, तीसरा टेस्ट चौथा दिन Highlights : श्रीलंका ने 31 रन पर गंवाए तीन विकेट