view all

भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे highlights : भारत ने 141 रन से जीत दर्ज की, सीरीज 1-1 से बराबर

श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट पर 251 रन, रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक

FP Staff

India vs Sri Lanka (ODI)

India 392/4 (50.0)R/R: 7.84
Sri Lanka 251/8 (50.0)R/R: 5.02
19:38 (IST)

19:37 (IST)

रोहित शर्मा को उनकी तीसरे दोहरे शतक वाली पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया

19:31 (IST)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे 17 दिसंबर (रविवार) को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यहीं पर सीरीज का फैसला होगा

19:26 (IST)

 श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन बनाए. भारत ने दूसरा वनडे 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. एंजेलो मैथ्यूज 111 और सुरंगा लकमल 11 रन पर नाबाद रहे

19:21 (IST)

भारत ने मोहाली वनडे 141 रन से जीता

19:19 (IST)

श्रेयस अय्यर अंतिम ओवर करने आए हैं

19:18 (IST)

अंतिम ओवर बाकी. 49 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर : 249/8 (एंजेलो मैथ्यूज 110, सुरंगा लकमल 10). श्रीलंका को 6 बॉल पर 144 रन चाहिए

19:16 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज ने अपने दोनों शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं

19:13 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज ने वनडे का दूसरा शतक लगाया. भुवनेश्वर कुमार (46.4 ओवर) पर दो रन लेकर यह मुकाम हासिल किया. अकेले दम श्रीलंका का संघर्ष जारी रखे हुए हैं 

19:06 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज का शतक पूरा

19:04 (IST)

46 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर : 230/8 (एंजेलो मैथ्यूज 97, सुरंगा लकमल 04). श्रीलंका को 24 बॉल पर 163 रन चाहिए

19:00 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज ने चहल पर छक्का जड़कर माहौल में गर्मी पैदा करने की कोशिश की

18:59 (IST)

45 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर : 222/8 (एंजेलो मैथ्यूज 91, सुरंगा लकमल 04). 
श्रीलंका को 30 बॉल पर 171 रन चाहिए

18:57 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज (90) शतक के करीब हैं, लेकिन श्रीलंका के खेमे में कोई जोश नहीं. दरअसल सबका ध्यान इस पर है कि उनका संघर्ष कितनी देर चलेगा

18:47 (IST)

हार्दिक पांड्या का कोटा खत्म हो गया है. उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया

18:44 (IST)

जसप्रीत बुमराह (40.5 ओवर) को अकिला धनंजय ने चेस्ट के पास से खेलने की कोशिश में रोहित को कैच थमा दिया. धनंजय ने 17 गेंद पर 11 रन बनाए. उन्होंने दो चौके लगाए. सुरंगा लकमल नए बल्लेबाज हैं

18:40 (IST)

श्रीलंका ने आठवां विकेट खोया

18:37 (IST)

40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर : 203/7 (एंजेलो मैथ्यूज 81, अकिला धनंजय 07). 
श्रीलंका को 60 बॉल पर 190 रन चाहिए

18:32 (IST)

श्रीलंका के 200 रन पूरे

18:18 (IST)

सचित पथिराना के स्थान पर अकिला धनंजय ढहती पारी को संभालने आए हैं

18:14 (IST)

भुवनेश्वर कुमार (33.5 ओवर) ने सचित पथिराना को धवन के हाथों कैच कराया. भुवनेश्वर कुमार का यह आज पहला विकेट है. भारत जीत से केवल तीन विकेट दूर. पथिराना ने 8 बॉल खेलीं और दो रन बनाए. 

18:08 (IST)

श्रीलंका ने सातवां विकेट गंवाया, सचित पथिराना आए और गए

18:06 (IST)

समझना मुश्किल है कि श्रीलंका के बल्लेबाज साबित क्या करना चाहते हैं. एंजेलो मैथ्यूज डिफेंसिव खेल रहे हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज अजीबोगरीब शॉट खेलने के चक्कर में आअट हुए. बड़े लक्ष्य को देखते हुए  एंजेलो मैथ्यूज का अर्धशतक धीमा है, लेकिन वह भारतीय गेंदबाजों को मेहनत करने पर मजबूर कर रहे हैं

18:01 (IST)

तिसारा परेरा के जाने के बाद सचित पथिराना आए हैं एंजेलो मैथ्यूज का साथ देने

17:59 (IST)

असेला गुणरत्ने की जगह आए तिसारा परेरा भी जल्द चलते बने. वह पांच रन बनाकर चहल का शिकार बने. चहल ने तीन विकेट चटकाए

17:55 (IST)

चहल ने रिवर्स स्वीप की कोशिश कर रहे गुणरत्ने को धोनी के हाथों लपकवा दिया. असेला गुणरत्ने  ने 34 रन बनाए. उन्होंने 30 गेंदों पर पांच चौके लगाए. 

17:51 (IST)

श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी

17:48 (IST)

30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर : 155/4 (एंजेलो मैथ्यूज 54, असेला गुणरत्ने 30)

17:46 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाया. यह उनका वनडे क्रिकेट में 36वां पचासा है. इसके लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 60 गेंदें खेलीं और चार चौके व एक छक्का लगाया

17:34 (IST)

25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर : 124/4 (एंजेलो मैथ्यूज 46, असेला गुणरत्ने 7)

पूरे सत्र में अपनी सरजमीं पर मेजबान टीम इंडिया का दबदबा रहा है. लेकिन धर्मशाला में पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार ने भारत के वर्चस्व में सेंध लगा दी. भारतीय टीम जब बुधवार को मोहाली में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा बदला चुकता करने के अलावा अपनी श्रेष्ठता साबित करने का भी होगा.

मोहाली (चंडीगढ़) में धर्मशाला की तरह ठंड नहीं होगी, लेकिन तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. क्योंकि मैच सुबह 11.30 पर शुरू होगा. मेजबान टीम अगर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी जाती है तो उसके लिए यह और बड़ी चुनौती होगी. ईडन गार्डन पर टेस्ट में पहले दिन श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर धर्मशाला में उछाल लेती गेंदों के सामने अपनी कमजोरी जाहिर कर दी थी. मोहाली को भी देश की तेज पिचों में शुमार किया जाता है. लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाजों को अपना दम-खम दिखाना होगा.