view all

भारत इंग्लैंड दूसरा टी20 highlights: पांच रन से जीता भारत

भारत इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 नागपुर में

FP Staff

vs (T20)

India 144/8 (20.0)R/R: 7.2
England 139/6 (20.0)R/R: 6.95
22:32 (IST)

नेहरा चार ओवर 28 रन तीन विकेट... इनमें से दो विकेट पहले ही ओवर में... उसके बाद वापसी पर एक विकेट

22:31 (IST)

बुमराम चार ओवर 20 रन दो विकेट... लेकिन खास बात कि आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन और दो विकेट

22:30 (IST)

क्या इस मैच में मैन ऑफ द मैच बुमराह हैं?

22:29 (IST)

आखिरी ओवर में बुमराह ने सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट मिले.

22:29 (IST)

आखिरी ओवर में बुमराह ने सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट मिले.

22:28 (IST)

भारत ने पांच रन से मैच जीत लिया है... कमाल का ओवर किया जसप्रीत बुमराह ने

22:28 (IST)

भारत ने मैच जीत लिया है... आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.. गेंद धोनी के पास

22:26 (IST)

मोईन अली स्ट्राइक पर... 

22:26 (IST)

बाई मिला है... आखिरी गेंद पर अब छह रन की जरूरत.. गेंद जब तक धोनी के पास पहुंचती दोनों बल्लेबाज दौड़ चुके थे

22:26 (IST)

जॉर्डन आए हैं बल्लेबाजी करने

22:24 (IST)

बोल्ड... बुमराह को कामयाबी मिली... बटलर  आउट.. एक ओवर में दो विकेट

22:23 (IST)

क्या बुमराह भारत को जिताने वाले हैं?

22:23 (IST)

डॉट बॉल... अब तीन गेंद पर सात रन... .

22:22 (IST)

स्लो बॉल.. बल्ले का निचला किनारा लगा... एक रन लिया

22:21 (IST)

आखिरी पांच गेंदों पर आठ रन की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने भी कई परेशानी होंगी. विराट कोहली को भी पता है कि यह मैच उनकी टीम के लिए करो या मरो मैच वाला होगा. टेस्ट टीम से बिल्कुल अलग इंग्लैंड के खिलाफ विराट को टीम संयोजन पर ध्यान देना होगा. जिस तरह से भारतीय टीम ने पहले मैच गंवाया है उससे कप्तान की परेशानी और बढ़ जाती है.पहले मैच में ना तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी.


अगर बल्लेबाजी की बात करें तो  पहले मैच में भले ही मध्यक्रम फेल रहा हो लेकिन विराट कोहली शायद ही इससे कुछ छेड़छाड़ करें. सभी की नजरें फिर से युवराज और धोनी के ऊपर रहेगी. सवालिया निशान मनीष पांडे पर भी है लेकिन शायद उन्हे एक और मौका मिल जाए.

कप्तान के रूप में भारत में कोई भी सीरीज नहीं हारे विराट के लिए इसलिए भी संभलने का मौका है, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने  इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मुकाबले गंवाए हैं.

कोहली के सामने सबसी बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी की है. उम्मीद है विराट अगले मैच में भी खुद ही ओपनिंग के लिए उतरेंगे लेकिन उनके जोड़ीदार के ऊपर अभी भी सवालिया निशान है. ये भी देखना होगा कि कप्तान केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत या मनदीप सिंह को मौका देते हैं या नहीं.

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन अगर वह टीम में आते हैं तो क्या कप्तान एक मैच के बाद ही बुमराह या नेहरा में से किसी को बाहर करेंगे?