view all

Ind vs Eng, Highlights, 4th Test at Southampton : इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 260 रन बनाए, 233 रन की लीड ली

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए जबकि टीम इंडिया ने 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ले ली थी

FP Staff

England vs India (Test)

England 246/10 (76.4)R/R: 3.20
India 273/10 (84.5)R/R: 3.21
England 271/10 (96.1)R/R: 2.81
India 184/10 (69.4)R/R: 2.64
23:39 (IST)

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शनिवार को साउथम्पटन में अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान के 260 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होते समय सैम करन 37 रन बना क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की कुल बढ़त 233 रन की हो गई है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया ने 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ले ली थी.  इस दशक में इंग्लैंड की धरती पर चौथी पारी में जो सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया गया है वो है 322 रन. ये लक्ष्य वेस्ट इंडीज ने लीड्स में हासिल किया था.

23:10 (IST)

23:07 (IST)

आदिल रशीद  के आउट होते ही तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 260 रन बनाए हैं. उसे 233 रन की बढ़त हासिल है. सैम करन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया ने 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ले ली थी. 

23:06 (IST)

मोहम्मद शमी ने एक और विकेट दिला दिया. आदिल रशीद को पंत के हाथों लपकवा दिया. वह 11 रन बनाकर लौटे

22:58 (IST)

चौके जाने का सिलसिला जारी है. मोहम्मद शमी पर पहले सैम करन ने और फिर अगले ओवर में आदिल रशीद ने चौका जड़कर रन गति तेज करने का काम किया

22:50 (IST)

मोहम्मद शमी को लाया गया है जसप्रीत बुमराह की जगह एक छोर से 

22:50 (IST)

सैम करन ने मोहम्मद शमी (87.6 ओवर) पर स्लिप एरिया के बीच में से चौका निकाला. वह ऐसे शॉट लगाकर स्कोर बढ़ाए रखने में महारत रखते हैं

22:47 (IST)

आदिल रशीद ने इशांत शर्मा (86.6 ओवर) पर बैकवर्ड पाइंट पर चौका लगाकर अपने तेवर दिखाए

22:45 (IST)

इंग्लैंड के 246 रन हो गए हैं. वह पहली पारी के स्कोर की बराबरी करने में तो सफल रहा है. अब वो जितने भी रन बनाएगा भारत पर दबाव बढ़ता जाएगा. क्या होगा लक्ष्य कहना मुश्किल है लेकिन ये करीब 300 के अस पास हो सकता है

22:43 (IST)

इस दशक में इंग्लैंड की धरती पर चौथी पारी में जो सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया गया है वो है 322 रन. ये लक्ष्य वेस्ट इंडीज ने लीड्स में हासिल किया था.

22:39 (IST)

तीसरे दिन के खेल में सात ओवर फेंके जाने बाकी हैं. समय के हिसाब से देखा जाए तो 22 मिनट का खेल शेष है, देखते हैं कि इस दौरान क्या होता है

22:35 (IST)

आदिल रशीद आए हैं क्रीज पर. सात विकेट निकालने के बाद भारत को ऑल आउट करने की उम्मीद दिखने लगी है. लेकिन सबसे बड़ा कांटा सैम करन हैं जो पूरी रवानगी में खेल रहे हैं

22:33 (IST)

इशांत शर्मा ने जोस बटलर को आउट कर भारत के लिए खतरनाक होती उनकी पारी का अंत कर दिया. वह एलबीडब्ल्यू शिकार बने. इंग्लैंड ने रिव्यू भी लिया लेकिन वो भी उनको बचा नहीं सका. जोस बटलर ने 69 रन बनाए. उन्होंने 122 गेंदों पर सात चौके लगाए. इंग्लैंड का सातवां विकेट 233 रन पर गिरा

22:27 (IST)

जोस बटलर और सैम करन ने इंग्लैंड की लीड 200 रन के पार कर दी है. मेजबान टीम अब चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देती दिख रही है. अगर 100 रन और बन जाते हैं तो भारत को मुश्किल हो सकती है

22:20 (IST)

भारत ने 82 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ली. अश्विन ने गेंदबाजी जारी रखे हुए हैं. छठी गेंद पर सैम करन ने एक्सट्रा कवर पर चौका लगाया.

22:12 (IST)

भारत ने 80 ओवर के बाद नई गेंद नहीं ली है. अश्विन और पांड्या लगे हुए हैं दोनों छोर से

22:06 (IST)

जोस बटलर ने हार्दिक पांड्या (79.3 ओवर) पर मिड ऑफ और एक्सट्रा कवर के बीच में चौका लगाया

22:01 (IST)

तो क्या ये समझा जाए कि इंग्लैंड को आज ऑल आउट करना मुश्किल होगा. क्योंकि जोस बटलर और सैम करन मंझे हुए अंदाज में खेल रहे हैं. वैसे गेंद 78 ओवर पुरानी हो गई है और दो ओवर बाद भारत दूसरी नई गेंद ले सकता है. हो सकता है उसके बाद बचे हुए विकेट भी निकल जाए

21:57 (IST)

इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर का ये पारी बेहद अहम समय पर आई है. लेकिन अपनी टीम को सुरक्षित स्थिति में ले जाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. लेकिन उनकी इस पारी की तारीफ करनी होगी

21:50 (IST)

जोस बटलर ने अश्विन की गेंद पर चौका लगाकर अपना नौवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. उनकी पारी से इंग्लैंड 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा है. जोस बटलर ने बेन स्टोक्स के साथ छठे विकेट पर 56 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दिलाने का काम किया था. बटलर अब सैम करन के साथ खेल रहे हैं

21:42 (IST)

इंग्लैंड के दूसरी पारी में 200 रन हो गए हैं. इसके लिए उसके छह बल्लेबाजों ने अपने विकेट दिए हैं. जब 200 रन पूरे हुए जोस बटलर 46 और सैम करन 12 रन पर खेल रहे थे

21:35 (IST)

अश्विन को उसी उम्मीद में एक छोर से लगाकर रखा गया है कि वह शायद आज भी सैम करन को अपना शिकार बना सकते हैं. अश्विन को अच्छा उछाल मिल रहा है और वह थोड़ी तेज गेंद भी डाल रहे हैं. सैम करन कुछ गेंदों पर बुरी तरह बीट हो रहे हैं. क्या ये भारत को सातवीं सफलता मिलने की आहट है

21:29 (IST)

सैम करन पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जीत के नायक रहे थे. करन ने चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को फिर कर वही कर दिखाया. सैम करन की 78 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड 246 रन बनाने में सफल रहा. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 78 रन करन ने बनाए जो आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. उन्हें भी अश्विन ने बोल्ड किया. करन ने 188 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा.

21:18 (IST)

सैम करन आए हैं जोस बटलर का साथ देने के लिए

21:18 (IST)

भारत ने अभी तक 68 ओवर किए हैं, जिसमें से 26 आर अश्विन ने डाले थे. लेकिन जब वह 69वें ओवर में आए तो उनकी झोली में एक विकेट आया. 27वें ओवर में उन्हें ये सफलता मिली

21:16 (IST)

भारत को बहुप्रतीक्षित सफलता मिल गई. आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को रहाणे के हाथों लपकवा दिया. बेन स्टोक्स ने 110 गेंदों पर 30 रन बनाए और दो चौके भी लगाए. इंग्लैंड ने छठा विकेट 178 रन पर गंवाया

21:08 (IST)

हार्दिक पांड्या के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर जोस बटलर के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील ठुकराने के बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन वो नाकाम रहा. भारत के रिव्यू भी खत्म हो गए हैं

21:05 (IST)

बेन स्टोक्स और जोस बटलर को जमता देखकर भारत ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी पर लगाया है. क्या वह इस साझेदारी को तोड़ पाएंगे

20:54 (IST)

टी ब्रेक के बाद से अब तक कोई बड़ा शॉट नहीं खेला है इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने, सिंगल निकालकर ही वह साझेदारी बनाकर सेट होने की कोशिश कर रहे हैं फील्ड पर 

20:50 (IST)

भारत अगर इस जोड़ी को जल्द नहीं तोड़ेगा तो यह भारत के लिए खतरा बन सकता है, करन का भी अभी क्रीज पर आना बाकी है. जितनी जल्दी वह इसे तोडेंगें उतनी ही दबाव इंग्लैंड पर होगा

लेटेस्ट अपडेट 17 : मोहम्मद शमी ने एक और विकेट दिला दिया. आदिल रशीद को पंत के हाथों लपकवा दिया. वह 11 रन बनाकर लौटे. आदिल रशीद  के आउट होते ही तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 260 रन बनाए हैं. उसे 233 रन की बढ़त हासिल है. सैम करन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया ने 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ले ली थी.

लेटेस्ट अपडेट 16 : जोस बटलर और सैम करन ने इंग्लैंड की लीड 200 रन के पार कर दी है. मेजबान टीम अब चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देती दिख रही है. अगर 100 रन और बन जाते हैं तो भारत को मुश्किल हो सकती है. इशांत शर्मा ने जोस बटलर को आउट कर भारत के लिए खतरनाक होती उनकी पारी का अंत कर दिया. वह एलबीडब्ल्यू शिकार बने. इंग्लैंड ने रिव्यू भी लिया लेकिन वो भी उनको बचा नहीं सका. जोस बटलर ने 69 रन बनाए. उन्होंने 122 गेंदों पर सात चौके लगाए. इंग्लैंड का सातवां विकेट 233 रन पर गिरा. आदिल रशीद आए हैं क्रीज पर. सात विकेट निकालने के बाद भारत को ऑल आउट करने की उम्मीद दिखने लगी है. लेकिन सबसे बड़ा कांटा सैम करन हैं जो पूरी रवानगी में खेल रहे हैं.


लेटेस्ट अपडेट 14 : जोस बटलर ने अश्विन की गेंद पर चौका लगाकर अपना नौवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. उनकी पारी से इंग्लैंड 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा है. जोस बटलर ने बेन स्टोक्स के साथ छठे विकेट पर 56 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दिलाने का काम किया था. बटलर अब सैम करन के साथ खेल रहे हैं.

लेटेस्ट अपडेट 13 : सैम करन पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जीत के नायक रहे थे. करन ने चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को फिर कर वही कर दिखाया. सैम करन की 78 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड 246 रन बनाने में सफल रहा. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 78 रन करन ने बनाए जो आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. उन्हें भी अश्विन ने बोल्ड किया. करन ने 188 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा.

लेटेस्ट अपडेट 12 :  भारत को बहुप्रतीक्षित सफलता मिल गई. आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को रहाणे के हाथों लपकवा दिया. बेन स्टोक्स ने 110 गेंदों पर 30 रन बनाए और दो चौके भी लगाए. इंग्लैंड ने छठा विकेट 178 रन पर गंवाया. भारत ने अभी तक 68 ओवर किए हैं, जिसमें से 26 आर अश्विन ने डाले थे. लेकिन जब वह 69वें ओवर में आए तो उनकी झोली में एक विकेट आया. 27वें ओवर में उन्हें ये सफलता मिली. सैम करन आए हैं जोस बटलर का साथ देने के लिए

लेटेस्ट अपडेट 11 :  टी ब्रेक हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 152 रन बना लिए हैं. बेन स्टोक्स 20 और जोस बटलर 22 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के पास 125 रन की बढ़त है. तीसरे दिन का खेल बहुत मध्यम गति से चल रहा है. इसका पूरा श्रेय बेन स्टोक्स को है जो 79 गेंदों पर 20 रन बनाकर जोस बटलर का साथ दे रहे हैं. हालांकि जोस बटलर 39 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर ने रन भले ही स्टोक्स से ज्यादा बना लिए हों लेकिन वह उतने विश्वस्त नहीं दिखाई दे रहे हैं. उम्मीद है कि तीसरे दिन का तीसरा और आखिरी सेशन मैच को रोमांचक बनाएगा.

लेटेस्ट अपडेट 10 :  बेन स्टोक्स ने इशांत शर्मा (45.6 ओवर) पर रन चुराने का जो जोखिम लिया, वो वाकई घाटे का सौदा रही. जो रूट क्रीज में पहुंच भी नहीं पाए थे कि मोहम्मद शमी ने उन्हें रन आउट कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना 42वां अर्धशतक पूरा करने से दो रन से चूक गए. 48 रन के लिए उन्होंने 88 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए. इंग्लैंड ने पांचवां विकेट 122 रन पर गंवा दिया. जोस बटलर आए हैं नए बल्लेबाज. मेजबान टीम के पास 95 रन की बढ़त है. 100 रन से भी पांच रन पीछे है इंग्लैंड.

लेटेस्ट अपडेट 09 :  यही वो समय है जब भारत को एक और सफलता की आवश्कता है. क्योंकि भारत कुछ विकेट निकाल कर थोड़ी सी ढिलाई बरतता है तो वो रनों के रूप में उसके सामने आएगी. उसने मैच पर जो पकड़ बनाए हुई है उसे ढीला छोड़ना ठीक नहीं होगा. जो रूट की पारी खतरनाक होती जा रही है. सैम करन भी ऐसे ही बड़ी पारी खेल जाते हैं जो पकड़ को कमजोर बना देती है.

लेटेस्ट अपडेट 08 : 36वें ओवर में इंग्लैंड के दूसरी पारी में 100 रन हो गए हैं. वो बढ़त के मामले में 77 रन ही आगे है. जोस बटलर और सैम करन को खेलना बाकी है, लेकिन हर बार पुछल्ले बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद लगाना क्या ज्यादती नहीं है. लेकिन जब शीर्ष और मध्य क्रम ना चले तो कोई उपाय भी नहीं है.जो रूट जानते हैं कि भारतीय गेंदबाज उन्हें इन स्विंगर पर एलबीडब्ल्यू शिकार बनाना चाहते हैं. वह इसको लेकर ना केवल सचेत हैं बल्कि ढीली गेंदों को सबक सिखाने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं. वह अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं. टीम को उनसे बड़ी पारी की जरूरत भी है

लेटेस्ट अपडेट 07 : इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाज बोर्ड पर 90 रन के ऊपर टंगते ही पवेलियन लौट गए हैं. लेकिन बढ़त को घटाने पर वास्तव में उनका स्कोर तीन विकेट पर 65 रन ही रह जाता है. इस पिच पर सभी के लिए कुछ ना कुछ है. जो रूट के बल्ले से रन जिस तरह निकल रहे हैं, जो शानदार दिख रहे हैं. वह स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच अभी पूरी तरह खुला हुआ है, लेकिन वो किस करवट बैठेगा ये ब्रेक के बाद भी साफ होगा.

लेटेस्ट अपडेट 06 : मोहम्मद शमी (31.5 ओवर) ने चौका खाने के बाद अगली गेंद पर कीटोन जेनिंग्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया. कीटोन जेनिंग्स ने 36 रन बनाए. इंग्लैंड का तीसरा विकेट 92 रन पर गिरा. कीटोन जेनिंग्स के आउट होने के साथ ही लंच ब्रेक हो गया. उस समय तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 92 रन बना लिए थे. जो रूट 26 रन पर खेल रहे थे जबकि उनका जोड़ीदार ब्रेक के बाद आएगा. वैसे नंबर जॉनी बेयरस्टो का है. मेजबान टीम ने 65 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

लेटेस्ट अपडेट 05 : कीटोन जेनिंग्स और जो रूट के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है. ये साझेदारी मेजबान टीम के लिए काफी अहम साबित होगी. क्योंकि उसने दो विकेट केवल 33 रन के योग पर गंवा दिए थे. फिलहाल इंग्लैंड इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगा. भारतीय गेंदबाज भी लंच से पहले एक सफलता और हासिल करना चाहेंगे

लेटेस्ट अपडेट 04 : कीटोन जेनिंग्स ने कुछ शॉट बहुत सुंदर लगाए हैं लेकिन वह ज्यादातर खेल में अच्छे नहीं दिखे. पहले तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे लेकिन पिछले कुछ ओवरों में उन्होंने कई चौके लगाए हैं. वह पारी में पांच चौके लगा चुके हैं. मेजबनान टीम को उनकी जरूरत है. वो भी चाह रहे होंगे कि इस सेशन में कोई नुकसान ना होने दें. भारतीय गेंदबाजों के भी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की जरूरत है. आखिर भारत इतिहास रचने के करीब है.

लेटेस्ट अपडेट 03 : पहली पारी में कप्तान जो रूट तीसरे नंबर पर आए थे लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया.  इस बार मोईन अली तीसरे नंबर पर आए हैं. शायद इसकी वजह यही है कि  मोईन अली ने उपयोगी 40 रन बनाए थे जबकि जो रूट केवल चार रन ही बना सके थे. लेकिन मोईन अली भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. उन्हें इशांत शर्मा ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया. मोईन ने 9 रन बनाए जबकि इंग्लैंड का दूसरा विकेट 33 रन पर गिरा. कप्तान जो रूट आए हैं कीटोन जेनिंग्स का साथ देने के लिए.

लेटेस्ट अपडेट 02 : मोईन अली आए हैं एलिस्टेयर कुक की जगह. उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर चौका लगाकर पहले इंग्लैंड की बढ़त पाटी. दूसरी पारी में इंग्लैंड 27 रन से पीछे था. एलिस्टेयर कुक मं रनों की भूख दिखाई दे रही थी लेकिन वह एक बाहर जाती फुल लेंथ की गेंद को खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे. लोकेश राहुल ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की. कुक जब लौटे तो इंग्लैंड की बढ़त भी नहीं पटी थी. जाहिर है वह इस तरह आउट होने से निराश होंगे

लेटेस्ट अपडेट 01 : इस मैच में विकेट गिरने का जो ट्रेंड चल रहा है उसे देखते हुए कह सकते हैं कि एक पारी एक दिन चलेगी. क्योंकि इंग्लैंड पहली पारी में पहले दिन ही ऑलआउट हो गई थी. उसके बाद भारत की पहली पारी भी दूसरे दिन सिमट गई. यानी तीसरा दिन, तीसरी पारी. बस भारत को इंतजार पहली सफलता का.लिजिए वही हो गया जिसका जिक्र कर रहे थे. जसप्रीत बुमराह ने एलिस्टेयर कुक को स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच करा दिया. वह 12 रन बना सके. इंग्लैंड का पहला विकेट 24 रन पर गिरा.

कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट आपके जज्बे, धैर्य और कौशल की परीक्षा लेता है. अगर ऐसा है तो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा सौ फीसदी अंकों से पास हुए. पुजारा ने अपने जज्बे और रणनीतिक बल्लेबाजी करने के कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करके शुक्रवार को साउथम्पटन में बेजोड़ शतकीय पारी खेली जिससे भारत मोईन अली के झटकों के बावजूद पहली पारी में बढ़त बनाने में सफल रहा.

पुजारा ने नाबाद 132 रन बनाए जिसमें 16 चौके शामिल हैं. उनकी इस बेहतरीन पारी से भारत अपनी पहली पारी में 273 रन बनाकर 27 रन और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में सफल रहा. अपनी पहली पारी में 246 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 21 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय एलिस्टेयर कुक दो और कीटोन जेनिंग्स चार रन पर खेल रहे थे.

पुजारा ने आठवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और इसके बाद भारतीय पारी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती रही. उन्हें दूसरे छोर से कप्तान विराट कोहली (46) का अच्छा सहयोग मिला जिनके साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज 25 रन तक नहीं पहुंच पाया.  पुजारा ने बेन स्टोक्स की शॉर्ट पिच गेंद से माथे पर लगी चोट के बावजूद अपने जज्बे, धैर्य और कौशल की अच्छी तस्वीर पेश की तथा न सिर्फ अपना 15वां शतक पूरा किया बल्कि जसप्रीत बुमराह (06) के साथ दसवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर भारत को पहली पारी में बढ़त भी दिलाई.