view all

Highlights, IND vs ENG Women, 3rd ODI: भारत ने आठ विकेट से हासिल की जीत

तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर है

FP Staff

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच आज नागपुर में सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला खेला जा रहा है और भारत की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की है. दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में एक-एक बराबर है. इससे पहले सीरीज का पहला मैच भारत ने रोमाचंक मुकाबले में एक विकेट से जीता था, वही इंग्लैंड ने दसरे मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 207 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान भारत ने पांच गेंद शेष रहते जीत लिया. स्मृति मंधाना ने 86 रन की बड़ी पारी खेली थी, वहीं कप्तान मिताली राज पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. गेंदबाजों में पूनम यादव ने 30 रन पर 4 विकेट और एकता बिष्ट ने 49 रन पर तीन विकेट लिए थे.


दूसरे मैच में भारतीय टीम इंग्लिश गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और पहले खेलते हुए 113 रन पर ही सिमट गई थी, आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में भारत की ओर से सर्वाधिक रन स्मृति मंधाना 42 ने ही बनाए थे.