view all

Highlights Asia Cup Final, IND vs BAN: बांग्लादेश ने तीन विकेट से भारत को हराकर जीता एशिया कप

भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 112 रन बनाए और बांग्लादेश को 113 रनों का लक्ष्य है

FP Staff

India Women vs Bangladesh Women (T20)

India Women 112/9 (20.0)R/R: 5.6
Bangladesh Women 113/7 (20.0)R/R: 5.65
14:59 (IST)

भारत की हरमनप्रीत कौर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट वहीं रूमाना अहमद को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया है

14:47 (IST)

आखिरी गेंद में दो रन चाहिए थे बांग्लादेश को. ओवर करने खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर आई थी, जहांनारा ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला और दो रन लेकर बांग्लादेश को जीत दिला दी.  

14:37 (IST)

मैच इस वक्त बेहद रोमांचक हो चुका है, आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए नौ रन चाहिए 

14:37 (IST)

मैच इस वक्त बेहद रोमांचक हो चुका है, आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए नौ रन चाहिए 

14:31 (IST)

डेथ ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कमान अपने हाथों में ले ली है और साथ ही भारत को सफलता भी दिलाई, फहीमा सात रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फहीमा को तान्या ने आसानी से स्टंप किया और इसके साथ ही भारत अब भी मैच में मौजूद है

14:28 (IST)

पूनम यादव ने अपने दम पर मैच में भारत की उम्मीद को किसी तरह जिंदा रखा है. अब तक बांग्लादेश के चारों विकेट पूनम ने ही लिए हैं.

14:23 (IST)

पूनम यादव कौ मैच की चौथी सफलता, निगार सुल्ताना 27 रन बनाकर पावेलियन वापस लौटीं. पूनम की हाउ फुल टॉस गेंद को नो बॉल के लिए रेफर किया गया लेकिन थर्ड अपांयर के फैसले के बाद निगार को आउट करार दिया गया है 

14:19 (IST)

भारत एक तरह से मैच से बाहर हो चुका है. बांग्लादेश ने बहतरीन गेंदबाजी के बाद संभली हुई बल्लेबाजी की है जिससे वह जीत की दहलीज पर है . निगार और रूमाना के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है

14:06 (IST)

भारत ने हासिल की तीसरी सफलता, 11 रन बनाकर फरगना तान्या भाटिया के हाथों कैच आउट हुई. पूनम के ओवर की चौथी गेंद पर फरगना ने तान्या के हाथों कैच आउट हुई. रूमाना आई है बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आई हैं

13:47 (IST)

लगातार दूसरा विकेट, आयशा के बाद शमिमा पूनम का शिकार बनीं, इस पर कवर्स पर खड़ी मिताली  ने कैच लिया और एक तरह से भारत की मैच में वापसी करा दी है. शमिमा 16 रन बनाकर वापस लौटीं. 

13:44 (IST)

छह ओवर के बाद भारत को आखिरकार मैच में पहला विकेट मिला. छठे ओवर की पांचवीं गेद पर आयशा ़शॉट फाइन लेग पर खेला लेकिन झूलन गोस्वामी ने कैच लपका और भारत को पहला विकेट दिलाया. 

13:34 (IST)

बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों सलामी बल्लेबाज आयशा रहमान और शमिमा सुल्तान ने पहले पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 24 रन बनाए.  भारत के लिए जरूरी है कि वो यहां विकेट हासिल करे तभी वो मैच में वापसी कर सकता है

13:15 (IST)

बारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 112 रन बनाए हैं. भारत के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़कर कोई भी शानदार खेल नहीं दिखा पाया है. आखिरी गेंद तक हरमनप्रीत कौर संघर्ष करती रही पर उन्हें दूसरे से साथ नहीं मिला. 

13:09 (IST)

पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना विकेट खोया. हरमन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए

13:03 (IST)

आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर भारत ने अपना आठवां विकेट खोया. झूलन शॉट खेलते ही रन लेने के दौड़ी उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि गेंद कहां है, हरमन ने उन्हे वापस भेजा लेकिन क्रीज तक पहुंचने से पहले ही वह रनआउट हो गईं 

12:59 (IST)

हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हरमन ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत के 100 रन पूरे हुए. 

12:49 (IST)

भारत का सातवां विकेट गिरा, इस बार शिखा पांडे विकेटकीपर शमिमा का शिकार बनीं. 1 रन बनाकर वह वापस लौटीं. भारत के बल्लेबाजों को निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. हरमनप्रीत कौर को दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पा रहा है. 

12:42 (IST)

भारत ने छठा विकेट खोया, रूमाना अहमद ने तान्या भाटिया को पवेलियन लौटाया. रूमाना की गेंद पर स्वीप खेलना चाहती थी तान्या लेकिन गेंद को मिस कर गई और विकेट कीपर शमिमा सुलताना  ने स्टंप किया

12:33 (IST)

भारत को पांचवां झटका, वेदा कृष्णमूर्ति आउट हुईं. सलमा की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने चाहती थी वेदा लेकिन गेंद लेग स्टंप पर जा लगी और भारत को बड़ा झठका दिया. हरमनप्रीत कौर और वेदा ने किसी तरह पारी को संभालने की कोशिश की थी. दोनों के बीच 30 रन की साझेदारी की थी.  

12:20 (IST)

क्रीज पर अब वेदा कृष्णमूर्ति आई हैं जो स्पिन के खिलाफ काफी प्रभावी बल्लेबाज मानी जाती है. भारत के लिए चुनौती अब रन बनाने के साथ विकेट ना खोने की है, कप्तान हरमनप्रीत को दबाव में अच्छा साझेदारी बनानी होगी ताकि लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया जा सके

12:18 (IST)

अनुजा पाटिल को 'ऑब्स्ट्रक्टिंग  द फील्ड' के चलते आउट करार दिया गया है. हरमनप्रीत कौर ने जहांनारा की गेंद पर सिंगल चुराना चाहा, क्रीज तक पहुंचने से पहले इनुजा ने अपना डायरेक्शन बदली और उनका बल्ला विकेट और गेंद के बीच आ गया. ऑब्स्ट्रक्टिंग  द फील्ड के लिए अंपायर ने थर्ड अपांयर की मदद ली और तमाम रिव्यू के बाद अनुजा पाटिल को आउट करार दिया गया. तीन रन बनाकर अनुजा पवेलियन लौट गईं

 

12:12 (IST)

बांग्लादेश के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी दिखाई दे रहे हैं, भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते दिख रहे हैं

12:10 (IST)

बांग्लादेश को बड़ी सफलता, भारत की सबसे अनुभवी मिताली राज पवेलियन लौट गई हैं. खदीजा की गेंद पर मिताली ने मिड ऑफ पर आसान कैच दे दिया. 11 रन बनाकर आउट हुई मिताली. भारत के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं

12:05 (IST)

ऐसा लग रहा है कि भारतीय बल्लेबाज दबाव से निकल ही नहीं पा रहे हैं और इसी वजह से लगातार विकेट खो रहे हैं, पिछले मैच की तरह बांग्लादेश के गेंदबाजों ने एक बार फिर मैच पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया है

12:04 (IST)

भारत को दूसरा झटका, चार रन बनाकर जहांनारा की गेंद पर बोल्ड हुई दीप्ती शर्मा. गेंद को मिड विकेट की और खेलना चाहती थी लेकिन गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर लगी. अपने पहले ही ओवर में जहांनारा ने सफलता हासिल की 

11:57 (IST)

छह ओवर के बाद भारत ने एक विकेट खोया है. पहला विकेट जल्दी खोने की वजह से दीप्ति शर्मा और मिताली राज अब संभल कर खेल रहे है और लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं ताकि दबाव कम किया जा सके

11:51 (IST)

भारत ने अपना पहला विकेट को दिया है, सात रन बनाकर भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रन आउट हो गई है, मैदान पर अब पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दीप्ती शर्मा मैदान पर आई हैं

11:48 (IST)

बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा

11:47 (IST)

भारत और बांग्लादेश की टीमें आज महिला एशिया कप के फाइनल में आमने सामने है

11:47 (IST)

भारत और बांग्लादेश की टीमें आज महिला एशिया कप के फाइनल में आमने सामने है

कुललाआंपुर के चल रहे महिला एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. बांग्लादेश ने शनिवार को ही एक अन्य मैच में मेजबान मलेशिया को 70 रनों के विशाल अंतर से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है. वहीं भारत ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.

भारत को टूर्नामेंट में एकलौती हार बांग्लादेश से ही मिली थी. भारत ने इस मैच में 142 रनों का लक्ष्य दिया था.जवाब में बांग्लादेश ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया. फरगाना हक और रूमाना अहमद ने 49 रन पर तीन विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. फरगाना हक ने 46 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. रूमाना अहमद ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. भारत के सामने फाइनल में उस हार को भुला कर जीत हासिल करना होगा.