view all

Highlights IND vs AUS (women) Updates: पैरी ने लगाया जीत का चौका, भारत को 8 विकेट से हराया

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, पूरी टीम 200 रन पर ऑलआउट हो गई

FP Staff
15:10 (IST)

हरमनप्रीत कौर की गेंद पर पैरी ने जीत का  चौका लगाया और इसी के साथ आॅस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से मात दे दी

15:07 (IST)

बोल्टन ने पूनम यादव की गेंद पर एक रन अपने अपना शतक पूरा किया, वहीं आॅस्ट्रेलिया जीत से तीन रन दूर है

15:05 (IST)

बोल्टन अपने शतक से मात्र एक रन दूर ओर आॅस्ट्रेलिया अपनी जीत से 6 रन दूर है

15:02 (IST)

आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 रन की जरूरत है और वहीं बोल्टन को अपने शतक के लिए 6 रन की 

14:58 (IST)

बोल्टन और पैरी ने 30वें ओवर की चौथी गेंद पर 50 रन की साझेदारी पूरी की. इस जोड़ी ने 51 गेंदों का सामना किया.  30 ओवर के खेल तक आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 183 रन बना लिए है और जीत के लिए उसे 18 रन चाहिए

14:50 (IST)

आॅस्ट्रेलिया टीम जल्द मैच खत्म करने की कोशिश में दिख रही है, बोल्टन हर गेंद को लंबे शॉट्स खेल रही हैं. वहीं पैरी भी उनका बखूबी साथ दे रही है. 28 ओवर के खेल तक दो विकेट पर आॅस्ट्रेलिया ने 166 रन बना लिए हैं.

14:41 (IST)

25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए है. मेहमान टीम जीत से ज्सादा दूर नहीं है.

14:31 (IST)

मेग की जगह आई हैं  एलिस पैरी, अभी तक शिखा ही सफल गेंदबाज रही. 22 ओवर के खेल तक आॅस्ट्रेलिया ने 134 रन बना लिए है और टीम जीत के काफी करीब है

14:29 (IST)

22वें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्टन ने शिखा की गेंद पर शॉट खेला, लेकिन यहां कप्तान मेग रन आउट हो गई. भारत के हाथ लगी बड़ी सफलता 

14:29 (IST)

22वें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्टन ने शिखा की गेंद पर शॉट खेला, लेकिन यहां कप्तान मेग रन आउट हो गई। भारत के हाथ लगी बड़ी सफलता 

14:27 (IST)

आखिरकार भारत को यहां दूसरी सफलता मिल ही गई

14:22 (IST)

और यहां बोल्टन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. बोल्टन ने शिखा पांडे की गेंद पर 1 रन लेकर अपने वनडे करियर का 12 अर्धशतक जड़ा. 20वें ओवर तक आॅस्ट्रेलिया एक विकेट के नुकसान पर 123 रन तक पहुंच गई है.

14:14 (IST)

18 ओवर तक आॅस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए है और जीत के लिए सिर्फ 88 रन की जरूरत है. यहां भारतीय गेंदबाजों पर दवाब बढ़ता हुआ. बोल्टन और मेग के बीच एक बड़ी साझेदारी बनती हुई, दोनों के बीच 54 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी बन गई है

14:06 (IST)

16वें ओवर में दीप्ति शर्मा के ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्टन ने एक रन लेकर टीम के 100 रन पूरे किए

13:52 (IST)

13 ओवर का खेल हो चुका है और यहां आॅस्ट्रेलिया टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 87  रन बना लिए हैं. कप्तान मेग और बोल्टन​ मिलकर मैदान पर भारतीय गेंदबाजों की रणनीति को बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 114 रन की जरूरत है

13:47 (IST)

कप्तान मेग लेनिंग सात रन पर खेल रही है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे ​क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं, वे तेजी से 3000 रन पूरे करने वाली दूसरी आॅस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं

13:41 (IST)

इसी के साथ शिखा पांडे में वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.

13:35 (IST)

भारत को आखिरकार पहली सफलता मिली. हेली ने शिखा पांडे की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर खेला लेकिन वेदा ने कैच लपक लिया.  हेली 29 गेंदों में 38 रन बनाकर लौटी.

13:31 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी कर चुके हैं. बारतीय गेंदबाज अब तक उन्हें परेशान करने में नाकाम रहे हैं. टीम में कहीं ना कहीं अनुभवी झूलन गोस्वामी की कमी खल रही है. 

आठ ओवर के बाद का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया- 51/0 ( हेली 29, बोलटन -21)

13:19 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी रफ्तार के साथ शुरुआत कर दी है. पांचवें ओवर में हेली ने एक चौका और छक्का लगाया. हेली लगातार बड़े शॉट खेल रही हैं. वहीं बोलटन दूसरे छोर से उनका साथ दे रही हैं

पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया-29/0 (हेली 21, बोलटन -7) 

13:04 (IST)

चौका दूसरे ही ओवर में हेली ने चौके के साथ पूजा वस्त्राकर का स्वागत किया.  हेली ने  कवर पॉइंट पर सक्वायर ड्राइव लगाकर चौका जड़ा. 

13:02 (IST)

राजेश्वरी ने मेडन ओवर के साथ शुरुआत की  है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत मुश्किल लक्ष्य नहीं है इसलिए वह किसी जल्दबाजी में नहीं है.

पहले ओवर के बाद स्कोर

ऑस्ट्रेलिया- 0/0 ( हेलसी- 0, बोल्टन-0)

12:56 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत होने वाली है. जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेसा हेरी और निकोल बोलटन शुरुआत करेंगी वहीं भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ शुरुआत करेंगी

12:28 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 201 रन बनाने होंगे. भारत की पारी जिस तरह शुरुआत में बिखरी थी उससे इस स्कोर की उम्मीद लगाना मुश्किल था. पूजा और सुषमा की 76 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत लड़ने लायक स्कोर खड़ा पाया. 

50 ओवर के बाद भारत का स्कोर
 भारत- 200 ऑलआउट (पूजा वस्त्राकर-51, सुषमा वर्मा- 41, पूनम राउत 37, अमांडा वैलिंगटन-3/24)

12:23 (IST)

भारत की पारी सिमटी. मैच की आखिरी गेंद पर पूनम यादव रन आउट हो गई. पेरी की गेंद पर पूनम यादव ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, पहला रन लेने के बाद पूनम दूसरा रन भी लेना चाहती थीं लेकिन राजेश्वरी इसके लिए तैयार नहीं थी और पूनम को अपना विकेट खोना पड़ा. 

12:20 (IST)

भारत ने खोया अपना नौवां विकेट. जोनासेन की गेंद पर वस्त्राकर ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला. लॉन्गऑन पर खड़ी पेरी ने कैच लिया लेकिन जैसे ही वह बाउंड्री के पार गिरने लगी तो उन्होंने गेंद हायनेस की और उछाल दी और चीम कैच की बदौलत पूजा की अर्धशतकीय पारी का अंत हुआ. पूजा 51 रन बनाकर लौटीं

12:14 (IST)

आउट, सुषमा शर्मा ने स्लॉग स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन इस बार डीप मिड विकेट पर  जोनासन ने उनका कैच लपक लिया. कुछ  इंचो का फर्क होता तो यह छक्का हो जाता. सुषमा 41 रन बनाकर वापस लौटीं.

48 ओवर के बाद भारत का स्कोर
 भारत- 191/8 (वस्त्राकर- 48, पूनम यादव-3)

12:06 (IST)

चौका, 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर वस्त्राकर ने आगे बढ़कर उनसाइड आउट खेला और एक्सट्रा कवर पर चौका जड़ दिया. भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंचा  

12:00 (IST)

दोनों बल्लेबाज अब विकेट खोने के डर छोड़कर खुलकर खेल रही है. 45वें ओवर में आई तीन बाउंड्री इसी का परिणाम है. एलिस पैरी के ओवर में बारत को 15 रन हासिल लिए. ओवर में पूजा वस्त्राकर ने तीन और सुषमा ने दो चौके जड़े. 

45 ओवर के बाद भारत का स्कोर

भारत- 178/7 (वस्त्राकर-36, सुषमा वर्मा- 39) 

11:50 (IST)

पूजा वस्त्राकरऔर सुषमा वर्मा की साझेदारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धीरे धीरे दबाव बढ़ रहा है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले दो ओवर में दो बार बारतीय बल्लेबाज को जीवनदान दे चुकी है. 

हरमनप्रीत कौर की गेंद पर पैरी ने जीत का  चौका लगाया और इसी के साथ आॅस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से मात दे दी

आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 रन की जरूरत है और वहीं बोल्टन को अपने शतक के लिए 6 रन की


25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए है. मेहमान टीम जीत से ज्सादा दूर नहीं है.

22वें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्टन ने शिखा की गेंद पर शॉट खेला, लेकिन यहां कप्तान मेग रन आउट हो गई। भारत के हाथ लगी बड़ी सफलता

कप्तान मेग लेनिंग सात रन पर खेल रही है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं, वे तेजी से 3000 रन पूरे करने वाली दूसरी आॅस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं

भारत को आखिरकार पहली सफलता मिली. हेली ने शिखा पांडे की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर खेला लेकिन वेदा ने कैच लपक लिया.  हेली 29 गेंदों में 38 रन बनाकर लौटी. इसी के साथ शिखा पांडे में वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.

राजेश्वरी ने मेडन ओवर के साथ शुरुआत की  है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत मुश्किल लक्ष्य नहीं है इसलिए वह किसी जल्दबाजी में नहीं है.

पहले ओवर के बाद स्कोर

ऑस्ट्रेलिया- 0/0 ( हेलसी- 0, बोल्टन-0)

ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 201 रन बनाने होंगे. भारत की पारी जिस तरह शुरुआत में बिखरी थी उससे इस स्कोर की उम्मीद लगाना मुश्किल था. पूजा और सुषमा की 76 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत लड़ने लायक स्कोर खड़ा पाया.

50 ओवर के बाद भारत का स्कोर

भारत- 200 ऑलआउट (पूजा वस्त्राकर-51, सुषमा वर्मा- 41, पूनम राउत 37, अमांडा वैलिंगटन-3/24)

भारत ने खोया अपना नौवां विकेट. जोनासेन की गेंद पर वस्त्राकर ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला. लॉन्गऑन पर खड़ी पेरी ने कैच लिया लेकिन जैसे ही वह बाउंड्री के पार गिरने लगी तो उन्होंने गेंद हायनेस की और उछाल दी और चीम कैच की बदौलत पूजा की अर्धशतकीय पारी का अंत हुआ. पूजा 51 रन बनाकर लौटीं

पूजा वस्त्राकरऔर सुषमा वर्मा की साझेदारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धीरे धीरे दबाव बढ़ रहा है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले दो ओवर में दो बार बारतीय बल्लेबाज को जीवनदान दे चुकी है.