view all

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, पांचवां दिन Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने मैच ड्रॉ कराया

भारतीय बल्लेबाजों को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी

FP Staff

India vs Australia (Test)

Australia 451/10 (137.3)R/R: 3.28
India 603/9 (210.0)R/R: 2.87
Australia 204/6 (100.0)R/R: 2.04
16:35 (IST)

16:29 (IST)

16:29 (IST)

16:27 (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. हैंड्सकोंब और शॉन मार्श ने शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए मैच ड्रॉ करवा लिया है. हैंड्सकोंब ने 72 और मार्श ने 53 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से दूसरी पारी में जडेजा ने 4, अश्विन और इशांत ने 1-1 विकेट लिए. पहली पारी में 603 रन बनाने के बाद भारत ने मैच के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट ले लिए थे. इसके बाद पांचवें दिन लंच से पहले ही रेनशॉ और स्मिथ के विकेट भी ले लिए लेकिन इसके बाद हैंड्सकोंब और मार्श ने करीब 350 गेंद खेल कर मैच को ड्रॉ करवा दिया

16:09 (IST)

16:09 (IST)

आउट...भारत को छठी सफलता. अश्विन ने मैक्सवेल को आउट किया. लेकिन शायद अब काफी लेट हो चुका है. मैक्सवेल ने 2 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 190/6

15:56 (IST)

15:56 (IST)

आउट...ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. जडेजा ने मार्श को आउट किया. मार्श ने 197 गेंद पर 53 रन बनाए

15:48 (IST)

नई गेंद से भी भारत को कोई सफलता नहीं मिली. न तो तेज गेंदबाजों को पिच से कोई मदद मिल रही है और न ही स्पिनर्स को. वहीं ऑस्ट्रेलिया यह मान सकता है कि टेस्ट मैच ड्रॉ हो सकता है. मार्श और हैंड्सकोंब ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. आज के खेल में 12 ओवर का खेल बचा हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183/4

15:32 (IST)

शॉन मार्श का अर्धशतक पूरा, टेस्ट करियर की 7वां अर्धशतक, 191 गेंद का कर चुके हैं सामना

15:22 (IST)

15:20 (IST)

80 ओवर के बाद भारत ने नई गेंद ले ली है. इसी के साथ भारत को 2 रिव्यू भी मिले. लेकिन नई गेंद से भी अश्विन और जडेजा को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली. अब ऑस्ट्रेलिया 20 रन आगे हैं. हैंड्सकोंब और मार्श 310 से ज्यादा गेंद खेल चुके हैं. भारत का स्कोर 172/4

15:07 (IST)

14:59 (IST)

14:59 (IST)

14:59 (IST)

मार्श और हैंड्सकोंब के बीच शतकीय साझेदारी पूरी, दोनों मिलकर अब तक करीब 280 गेंद खेल चुके हैं

14:57 (IST)

टी ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया उसी माइंड सेट से खेल रहा है जिससे वह लंच के बाद खेला था. आखिरी सेशन में उमेश यादव और जडेजा ने अच्छी गेंद की लेकिन भारतीय टीम को सफलता नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 13 रन की बढ़त है. अब ड्रॉ के मौके ज्यादा बढ़ गए हैं. पूरी सीरीज में असफल होने के बाद हैंड्सकोंब ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वब अब तक 127 गेंद का सामना कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया 163/4- मार्श 45, हैंड्सकोंब 52

14:42 (IST)

14:38 (IST)

रांची के मैदान पर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी दिखाई दे रहे हैं

14:21 (IST)

14:19 (IST)

इस सेशन में भारत ने अपनी पकड़ खो दी. लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने संभल कर बल्लेबाजी की. मार्श और हैंड्सकोंब ने 40 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका नहीं लगने दिया. हैंड्सकोंब 44 और मार्श 38 रन बनाकर नाबाद है. अब आखिरी सेशन में अश्विन पूरी तरह से बेअसर दिखे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/4. टी ब्रेक 

14:00 (IST)

13:44 (IST)

मैच अब भारत की पकड़ से निकलता जा रहा है. मार्श और हैंड्सकोंब की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ की उम्मीद जगा दी है. अश्विन पूरी तरह से आउट फॉर्म दिखे. जडेजा अकेले ही दबाव बना रहे है लेकिन दूसरी तरफ स उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही. कोहली ने अश्विन को आक्रामण से हटाकर इशांत के हाथ गेंदबाजी थमाई. ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर से 18 रन पीछे हैं.

ऑस्ट्रेलिया 134/4

13:28 (IST)

13:24 (IST)

13:19 (IST)

लंच के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति में सुधार किया है. लंच के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं खोया. मार्श और हैंड्सकोंब ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए भारत को पांचवीं सफलता से वंचित रखा है. भारतीय गेंदबाज काफी मेहनत कर रहे है लेकिन किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली है. अब 45 से भी कम ओवर का खेल बचा है. अश्विन लय में बिल्कुल नहीं दिख रहे हालांकि जडेजा लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111/4

12:57 (IST)

मार्श और हैंड्सकोंब ने ऑस्ट्रेलिया टीम को कुछ राहत दी है. अश्विन और उमेश की गेंद को दोनों ही बल्लेबाजी बड़ी आसानी से खेल रहे हैं. विराट कोहली ने लंच से पहले अश्विन से गेंद नहीं कराई और इस सेशन में जडेजा ने अब तक गेंदबाजी नहीं की. अश्विन ज्यादा दबाव नहीं डाल पाए. दोनों ही बल्लेबाज करीब 20 ओवर खेल चुके हैं

12:45 (IST)

12:34 (IST)

लंच के बाद से एक तरफ से अश्विन गेंदबाजी कर रहे है वहीं दूसरी तरफ उमेश यादव अपनी रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. अश्विन को पिच से टर्न मिल रहा है. मार्श और हैंड्सकोंब को काफी परेशानी हो रही है. देखते है ऑस्ट्रेलिया का यह संघर्ष कब तक चलता है

12:13 (IST)

लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है

भारत ने रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा 202  और साहा 117 रन की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ बना ली है.

भारत ने चौथे दिन 9 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 23 रन पर दो विकेट झटक लिए. भारत की तरफ से जडेजा ने दोनों विकेट लिए. जडेजा ने वॉर्नर और साहा को आउट किया.


भारत की तरफ से पुजारा ने 202, साहा 117, विजय 82, केएल राहुल 67 और जडेजा ने नाबाद 54 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा खड़े गए विशाल स्कोर को देखकर भारत का बढ़त हासिल करना नामुमकिन लग रहा था, लेकिन दीवार बनकर खड़े पुजारा ने शुरू से एक छोर संभाले रखा. उन्होंने पहले मुरली विजय (82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की और फिर साहा के साथ मिलकर एक और शतकीय साझेदारी कर भारत को अहम बढ़त दिलाई.

पुजारा ने इस दौरान अपना तीसरा दोहरा लगाया उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पुजारा ने मैच के दूसरे दिन मैदान पर कदम रखा था और तीसरे दिन भी विकेट पर जमे रहे थे. उन्होंने 525 गेंदों का सामना किया है. इससे पहले भारत के लिए सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था. उन्होंने अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 495 गेंदों में 270 रनों की पारी खेली थी.

उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 21 चौके लगाए. वहीं साहा ने पुजारा का अच्छा साथ दिया है और 117 रन की पारी में 8 चौके 1 छक्का लगाया. तीसरे दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम को चौथे दिन साहा और पुजारा ने और मजबूती प्रदान की

ऑस्ट्रेलिया इस कोशिश में था कि वह पहले सेशन में भारत के बाकी चार विकेट जल्दी चटका देगा, लेकिन साहा और पुजारा ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और दूसरे सेशन में भी उसे विकेट के महरूम रखा, हालांकि दिन के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अंपायर ने साहा को एलबीडबल्यू करार दे दिया था, लेकिन साहा द्वारा रिव्यू लेने के बाद उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।.

पुजारा को भी एक जीवनदान मिला. 150वें ओवर में स्टीव ओ कीफ की गेंद ने पुजारा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया, लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड उसे पकड़ नहीं पाए और गेंद वेड के पैड से टकरा कर चली गई. इससे पहले 149वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर पुजारा ने अपने 150 रन पूरे किए. वह पांचवीं बार 150 का आंकड़ा छूने में सफल हुए हैं.