view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, Highlights: 26 रन से जीता भारत

हार्दिक पांड्या ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

FP Staff

India vs Australia (ODI)

India 281/7 (50.0)R/R: 5.62
Australia 137/9 (21.0)R/R: 6.52
22:33 (IST)

हार्दिक पांड्या बने मैन ऑफ द मैच, 83 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट लिए

22:25 (IST)

22:25 (IST)

22:23 (IST)

घर के बाहर ऑस्ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन जारी है

22:20 (IST)

22:19 (IST)

22:18 (IST)

22:16 (IST)

22:15 (IST)

22:15 (IST)

बुमराह और भुवनेश्वर को भी मिले 1-1 विकेट

22:15 (IST)

भारत की तरफ से चहल ने 3, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए

22:14 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए

22:13 (IST)

भारत ने जीता पहला वनडे, ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया

22:04 (IST)

आउट, ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा. भुवी की गेंद पर कूल्टर नाइल आउट हुे. बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन सीधा फील्डर के हाथ में

21:56 (IST)

छक्का, चहल की आगे की गेंद, फॉकनर ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का मारा

21:55 (IST)

आउट, ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा. चहल ने कमिंस को बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया. कमिंस बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन कोई टाइमिंग नहीं.

21:53 (IST)

21:52 (IST)

चौका, भुवी की गेंद पर कमिंस का चौका. भुवी की छोटी गेंद थी जिसे कमिंस ने पुल कर दिया

21:51 (IST)

भारतीय फील्डर इस समय काफी खराब फील्डिंग कर रहे हैं. पिछले ओवर में दो कैच छूटे. वही कई मौकों पर मिस फील्ड हुए 

21:47 (IST)

21:45 (IST)

आउट, ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा. चहल ने मैथ्यू वेड को धोनी के हाथों स्टम्प आउट करवाया. वेड आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन चहल ने गेंद दूर फेंक दी. धोनी ने कोई गलती नहीं की.

21:44 (IST)

ड्रॉप, चहल ने अपनी ही गेंद पर फॉकनर का कैच छोड़ा

21:38 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 गेंद पर 80 रन चाहिए. 4 विकेट हाथ में

21:37 (IST)

चहल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर रखा है. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट भी झटके

21:36 (IST)

चौका, चहल की गेंद पर वेड आगे बढ़े और मिड ऑन की तरफ शॉट खेला

21:34 (IST)

कुलदीप की शानदार वापसी. ना केवल उन्होंने केवल 2 रन दिए बल्कि ेक विकेट भी लिया. अच्छी वापसी. कोहली की अच्छी कप्तानी भी

21:32 (IST)

21:30 (IST)

आउट, ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने मॉर्कस स्टोइनिस को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया. स्टोइनिस को कुलदीप की गेंद समझ नहीं आ रही थी इसलिए थक कर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन अच्छा संपर्क नहीं हुआ

21:29 (IST)

आउट, मैक्सवेल आउट हुए. चहल ने मैक्सवेल को मनीष पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया. मैक्सवेल फिर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार सही तरीके से नहीं खेल पाए. मैक्सवेल ने 18 गेंद पर 39 रन बनाए

21:27 (IST)

छक्का. मैक्सवेल का एक और छक्का. चहल की गेंद पर स्लॉग स्वीप ौर छक्का

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका का उसी की धरती पर सफाया करने के बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच मुकाबले में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. पिछले कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर काफी कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिली है.

खिलाड़ियों का जुनून और तेवर पिछली बार साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज में देखने को मिले थे, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया को अगर साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर नंबर बनना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-1 या 5-0 से सीरीज हरानी होगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया जिस जबरदस्त फॉर्म में है, उसे देखने हुए उनके लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसके शीर्ष दो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोस हेजलवुड नहीं हैं, लेकिन स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी टीम को काफी आक्रामक बनाती है. उनके लिए वैसे भी भारत दूसरे घर की तरह है. दोनों टीमों ने मैच से पहले अभ्यास किया और अब उनका फोकस प्लेइंग इलेवन पर होगा.