view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, तीसरा दिन Highlights: तीन दिन भी नहीं टिकी टीम इंडिया

भारत की पहली पारी 105 रन पर सिमटी

FP Staff

vs (Test)

Australia 260/10 (94.5)R/R: 2.74
India 105/10 (40.1)R/R: 2.61
Australia 285/10 (87.0)R/R: 3.27
India 107/10 (33.5)R/R: 3.16
15:22 (IST)

हार के बाद कोहली का क्या कहना है सुनिए

15:17 (IST)

ओ किफ-  मैन ऑफ द मैच...मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पिच से काफी मदद मिल रही थी जिसका फायदा मैंने उठाया. लेकिन अभी 3 टेस्ट मैच बाकी है. हमे  3 टेस्ट मैच पर ध्यान देना होगा. जडेजा और अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की. बेंगलुरु में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. 

15:13 (IST)

स्टीवन स्मिथ- कंडीशन बहुत कठिन थी लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी. हमारे तेज गेंदबाजों ने पहली पारी अच्छी गेंदबाजी की. हमने अपनी रणनीति को सही तरह से लागू किया. मुझे मेरे खिलाड़ियों पर गर्व है. मिचेल स्टार्क की पहली पारी में बनाए गए 60 रन काफी महत्वपूर्ण साबित हुए. ओ किफ ने शानदार गेंदबाजी की. उसने बहुत मेहनत की है. दूसरी पारी में बनाया गया शतक मेरे सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक है.

15:10 (IST)

विराट कोहली- अभी तक का सफर हमारे लिए काफी अच्छा रहा था. ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच में शानदार खेला. हाल के समय में यह बल्लेबाजी में हमारा सबसे घटिया प्रदर्शन है. उम्मीद है कि खिलाड़ी अच्छी वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. मेहमान टीम जीत की हकदार थी. हमने ऑस्ट्रेलिया को कई मौके दिए जो हम पर भारी पड़े. कप्तान के तौर पर इस टेस्ट में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. उमेश यादव काफी मेहनती है और उस मेहनत का नतीजा है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

15:05 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश है

14:57 (IST)

14:55 (IST)

14:54 (IST)

वीरेंद्र सहवाग ने टीम का सपोर्ट करने की अपील की

14:53 (IST)

14:52 (IST)

14:52 (IST)

भारत का दूसरी पारी का प्रदर्शन भी शर्मनाक रहा. भारत की दूसरी पारी में भी कोई बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाया. दूसरी पारी में ओ किफ ने 6 और नेथन लायन ने 4 विकेट लिए

14:50 (IST)

14:49 (IST)

पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार. भारत की दूसरे पारी भी केवल 107 रन पर सिमटी. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 333 रन जीता. 

14:48 (IST)

दिन की सभी ताजा खबरों के लिए आप फ़र्स्टपोस्ट डॉट कॉम पर जुड़ सकते हैं. इसी के साथ आप हमसे फेसबुक पर भी जुड़ सकते हैं

14:42 (IST)

आउट...भारत का 9वां विकेट भी गिरा. लायन का तीसरा विकेट. इशांत 00 रन बनाकर आउट. जीत से एक कदम दूर ऑस्ट्रेलिया

14:40 (IST)

आउट...भारत को आठवां झटका...नेथन लायन ने रवींद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड किया. आगे की बॉल पीछे खेलने की कोशिश लेकिन बॉल को कवर नहीं कर पाए. लायन का दूसरा विकेट. भारत का स्कोर 102/8

14:36 (IST)

14:31 (IST)

भारत का सातवां विकेट गिरा. ओ फिक ने पुजारा को भी आउट किया. ओ फिक का छठा विकेट. पुजारा ने 31 रन बनाए. भारत का स्कोर 100/7

14:19 (IST)

14:10 (IST)

आउट...भारत को छठा झटका. ओ फिक ने साहा को एलबीडबल्यू आउट किया. ओ फिक ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए. ओ फिक मैच में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. भारत का स्कोर 99/6. इसी के साथ टी ब्रेक भी हो गया है. ऑस्ट्रेलिया जीत से केवल 4 विकेट दूर

13:59 (IST)

13:58 (IST)

आउट...भारत को पाचवां झटका. ओ किफ ने अश्विन को एलबीडबल्यू आउट किया. मैच में ओ किफ के 10 विकेट पूरे. अश्विन केवल 8 रन बना पाए. भारत का स्कोर 89/5

13:47 (IST)

आउट...भारत का चौथा झटका...ओ फिक ने रहाणे को भी आउट किया. रहाणे ने नेथन लायन को आसान सा कैच देकर आउट हुए. केवल 18 रन बना पाए रहाणे. भारत का स्कोर 77/4

13:27 (IST)

विराट के आउट होने का असर

13:25 (IST)

आउट...विराट कोहली क्लीन बोल्ड...भारत का तीसरा विकेट गिरा...ओ फिक का दूसरा विकेट, केवल 13 रन बना पाए विराट कोहली. ऑस्ट्रेलिया जीत से 7 कदम कदम दूर..भारत 47/3

13:19 (IST)

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड करेंगे 16वां ओवर

13:16 (IST)

विराट कोहली को परेशानी हो रही है लेकिन वह फिर भी पॉजीटिव दिख रहे हैं

12:59 (IST)

12:59 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स को पिच काफी मदद मिल रही है. भारतीय बल्लेबाजों को शॉट खेलने में काफी परेशानी हो रही है

12:54 (IST)

स्टीव ओ’कीफ. यह नाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए कितना जाना-पहचाना है? पहली बार भारतीय सरजमीं पर वो खेल रहे थे. इससे पहले सिर्फ चार टेस्ट उनके नाम थे. शायद इसीलिए जब पुणे की पिच बनवाई जा रही होगी, तो उनके असर का अंदाजा नहीं होगा. जिस टर्निंग पिच से उम्मीद थी कि भारतीय स्पिनर्स यहां सबसे ज्यादा फायदा उठाएंगे, वहां ओ’कीफ ने ‘सिक्सर’ लगाया. 35 रन देकर उन्होंने छह विकेट लिए और भारत को ऐसी मुश्किल में डाल दिया, जहां से उसके लिए वापसी आसान नहीं.

ओ’कीफ की गेंदबाजी और भारत के मध्य और निचले क्रम की बल्लेबाजी. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत कर दी. पहले टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ 7.3 ओवर्स में भारत के सात विकेट गिरे. एक समय स्कोर 94 पर तीन था. यहां से टीम इंडिया 105 पर आउट हो गई. महज 11 रन के भीतर भारत की पूरी पारी सिमट गई. नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 260 रन से भारतीय टीम 155 रन पीछे रह गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 143 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अब 298 रन पीछे है.


दो रोज पहले चर्चा इस पर थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में चार टेस्ट की सीरीज 0-4 से हारेगी या 0-3 से. अब चर्चा इस पर आ गई है कि पुणे टेस्ट में तीसरे दिन भारत हार जाएगा या विराट कोहली की टीम चमत्कार करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाकर जीत दर्ज करेगी. वह भी ऐसी विकेट पर, जो हर सत्र में पहले से मुश्किल होती दिखाई दे रही है.

भारत का रिकॉर्ड खतरे में

भारतीय टीम चार साल से अपनी धरती पर कोई टेस्ट नहीं हारी है. पिछली बार हारी थी, तो साल 2012 था और टीम थी इंग्लैंड. उसके बाद से भारत ने एक के बाद एक कामयाबियां हासिल की हैं. वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और  बांग्लादेश को उन्होंने अपनी धरती पर हराया है. सवाल यही है कि क्या अब उस दबदबे का अंत हो जाएगा?  विराट कोहली भी इस टेस्ट सीरीज में अजेय कप्तान के तौर पर रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ने के इरादे से उतरे होंगे. उनके इरादे भी मुश्किल में हैं.

ऑस्ट्रेलियाई पारी दूसरे दिन सुबह जब 260 पर खत्म हुई, तो निगाहें इस पर थीं कि भारतीय टीम बढ़त बना पाती है या नहीं. लंच तक भारत ने तीन विकेट खो दिए थे. स्कोर 70 था. भले ही चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में आउट कर दिया. उसके बाद भी ऐसा खतरा नहीं दिख रहा था कि टीम सौ रन बनाने में भी संघर्ष करेगी.

सात ओवर में बदल गया खेल

स्कोर तीन विकेट पर 94 था, जब ओ’कीफ का छोर बदला गया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की किस्मत भी बदल गई. एक ही ओवर में उन्होंने तीन विकेट लिए. पहले केएल राहुल बहुत कमजोर शॉट खेलकर आउट हुए. उन्हें छक्का लगाने की कोशिश क्यों करनी थी, ये शायद वो खुद से पूछ रहे होंगे. इसी ओवर में अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा आउट हो गए. स्कोर 94 पर तीन से 94 पर छह हो गया.

बाकी बचे चार विकेटों में से तीन ओ’कीफ के हिस्से आए. अश्विन को नैथन लायन ने आउट किया. ओ’कीफ ने 35 रन देकर छह विकेट लिए. बल्कि यह कह सकते हैं कि 4.1 ओवर में पांच रन देकर उन्होंने छह विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. स्टीव स्मिथ को लेकर शायद भारतीय फील्डर तय कर चुके थे कि उनका कैच नहीं पकड़ना. उन्हें तीन जीवनदान मिले. रेनशॉ को भी एक जीवनदान मिला, लेकिन आखिरकार वो आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 59 और मिचेल मार्श 21 पर खेल रहे थे.