view all

भारत-इंग्लैंड, तीसरा वनडे, Cricket highlights: पांच रन से हारा भारत

शिखर धवन की जगह रहाणे भारतीय टीम में शामिल

FP Staff

vs (ODI)

England 321/8 (50.0)R/R: 6.42
India 316/9 (50.0)R/R: 6.32
21:44 (IST)

अब याद कीजिए, धर्मसेना की गलती, जिसकी वजह से भारत को छह रन अतिरिक्त देने पड़े... वो गलती न होती, तो शायद इस हालत में भी भारत मैच जीत जाता

21:41 (IST)

केदार जाधव ने 75 गेंद पर 90 रन बनाए.

21:41 (IST)

मैच भले ही भारत ने हारा हो, लेकिन केदार जाधव ने जिस तरह की पारी खेली, उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जरूर जीता होगा.

21:40 (IST)

भारत ने पुणे और कटक में मैच जीते. कोलकाता में उसे पांच रन से हार मिली. विराट कोहली की टीम ने सीरीज 2-1 से जीती

21:39 (IST)

वोक्स की आखिरी गेंद पर बल्ला नहीं लगा सके भुवनेश्वर.. विकेट के पीछे बटलर ने गेंद को पकड़ा और अब इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

21:38 (IST)

और इसी के साथ भारत हार गया.. डॉट बॉल... भारत ने मुकाबला पांच रन से गंवा दिया...

21:37 (IST)

आखिरी गेंद.. स्ट्राइक लेंगे भुवनेश्वर कुमार

21:36 (IST)

भारत का नौवां विकेट गिरा... केदार जाधव आउट होकर पैवेलियन लौट रहे हैं...

21:36 (IST)

कवर के ऊपर से खेला... आउट.. केदार जाधव  आउट

21:35 (IST)

केदार जाधव बल्ला बदल रहे हैं... 

21:35 (IST)

एक और डॉट बॉल... जाधव चूके... विकेट कीपर के पास गेंद गई

21:34 (IST)

देखना है वोक्स अब क्या करते हैं

21:34 (IST)

डॉट बॉल.. इस बार सीधे शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर... तीन गेंद.. छह रन

21:33 (IST)

अब चार गेंद पर छह रन की जरूरत

21:33 (IST)

दूसरी गेंद पर चौका... एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका

सीरीज का फैसला हो चुका है. पुणे में भी भारत को कामयाबी मिली, कटक में भी. इस लिहाज से कोलकाता के ईडन गार्डन में रविवार को होने वाले मुकाबले की अहमियत को कम आंका जा सकता है. लेकिन याद रखना होगा कि अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए हर मैच में तैयारी कर रही होगी. विराट एंड कंपनी वैसे भी व्हाइट वॉश का मौका कतई नहीं चूकना चाहेगी.

जून में भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. इस मैच के बाद भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोई और एकदिवसीय श्रृंखला नहीं खेलनी है। ऐसे में मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के पास अपनी टीम को परखने का यह आखिरी मौका है.


भारतीय टीम ने अभी तक इस लिहाज से शानदार प्रदर्शन किया है कि मुश्किल में फंसने के बावजूद टीम जीती है. पहले मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने केदार जाधव के साथ मिलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. वहां भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 63 था.

कटक में खेले गए दूसरे मैच में जब भारतीय टीम संकट में थी तब उसके दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों युवराज सिंह और महेन्द्र सिंह धोनी ने उसे संभाला और विशाल स्कोर तक पहुंचाया. युवराज ने 2011 और धोनी ने 2013 के बाद शतकीय पारियां खेलीं.

इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन और कोच ट्रेवर बेलिस.

इंग्लैंड में जहां चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है वहां की पिचों पर कोहली के लिए धोनी और युवराज का अनुभव टॉनिक का काम करेगा. कोहली, जाधव, धोनी और युवराज ने पुणे और कटक में खेले गए मैचों में अपने बल्ले से रन बरसाए. लेकिन मेजबानों के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी जोड़ी का विफल रहना रहा है. शिखर धवन और लोकेश राहुल बल्ले से टीम के लिए न के बराबर योगदान दे पाए हैं.

चयन के लिए फिट हैं शिखर धवन

तीसरे मैच से पहले धवन की उंगली में चोट से उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा था. लेकिन टीम मैनेजमेंट के मुताबिक वो फिट हैं. हालांकि देखना होगा कि कमजोर फॉर्म में चल रहे धवन को चुना जाता है या नहीं. उनकी जगह रहाणे को दी जा सकती है. ऐसे में अंजिक्य रहाणे को राहुल के साथ पारी का आगाज करने भेजा जा सकता है. राहुल को इस मैच में रन करने की जरूरत होगी ताकि वह अपना खोया हुआ भरोसा पा सकें.

भारतीय टीम की गेंदबाजी की असल परीक्षा दूसरे एकदिवसीय मैच में हुई थी, जहां उन्हें 381 के विशाल स्कोर को बचाना था. लेकिन मेहमान कप्तान ऑइन मॉर्गन के अलावा मोईन अली ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. टीम हालांकि 15 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही थी. लेकिन इतने बड़े लक्ष्य को बचाने में गेंदबाजों का प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए चिंता की बात है.

पहले मैच में भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी और इंग्लिश टीम ने 350 रन बोर्ड पर टांग दिए थे. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी टेस्ट की फॉर्म को अभी तक इस श्रृंखला में दोहराने में नाकामयाब रही है.

चोटिल हेल्स हुए सीरीज  से बाहर

वहीं मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों मैचों में उसके बल्लेबाज 350 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे. हालांकि उसे तीसरे मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोटिल हो कर भारत दौर से बाहर हो गए हैं. लेकिन मोर्गन, अली, जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बड़ा स्कोर करने का दम रखते हैं.

भारत की तरह ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी उसे सिर्फ निराश ही किया है. लेकिन आखिरी मैच में इंग्लिश टीम की कोशिश एक मैच जीत कर अपनी साख बचाने की होगी. पिछले दो मैचों की पिचों की तरह ही ईडन गार्डन की पिच पर भी रनों की बरसात की उम्मीद है.