view all

LIVE आईसीसी महिला विश्वकप 2017 Cricket Score and Updates : लगातार चार जीत के बाद भारत को मिली हार

साउथ अफ्रीका ने दी 115 रन से शिकस्त

FP Staff

India Women vs South Africa Women (ODI)

South Africa Women 273/9 (50.0)R/R: 5.46
India Women 158/10 (46.0)R/R: 3.43
21:40 (IST)

और पूनम यादव के आउट होते है भारत की टीम यह मुकाबला 115 रन से हार गई है. लगातार चार जीत के बाद वर्ल्डकप में भारत की यह पहली हार है.

21:34 (IST)

और अब आखिरी की 30 गेंदों का खेल बचा है. भारत को जीत के लिए 119 रन चाहिए और साउथ अफ्रीका को एक विकेट. .यहां पर भारत की हार एक औपचारिकता ही नजर आ रही है.

21:17 (IST)

60 रन बनाकर दीप्ति शर्मा वापस जा चुकी हैं.अब बस 10 ओवर का खेल बचा है. भारत के हाथ बस दो ही विकेट हैं. जीत अब भी बहुत दूर है. जीत के लिए 60 गेंदों पर 146 रनों की दरकार है.

21:00 (IST)

35 ओवर के बाद भारत 111 रन बना चुका है.झूलन गोस्वामी और दीप्ति ने किसी तरह पारी को संभाले रखा है. भारत को 11.1 के रनरेट से रन बनाने हैं जबकि भारत  की रनरेट फिलहाल 3.15 है.

20:48 (IST)

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95 रन. भारत की रनों गति बहुत धीमी हो गई है. पिछले 5 ओवर में बस 10 रन ही बनाए है भारतीय टीम ने.

20:27 (IST)

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83 रन. दीप्ति शर्मा और झूलन गोस्वामी क्रीज पर हैं. भारत अभी भी जात से काफी दूर है. और उसके पास ज्यादा विकेट नहीं बचे है. उम्मीदें अनुभवी झूलन से जो 2 रन बनाकर खेल रही हैं.

20:11 (IST)

सुषमा वर्मा रन आउट हुई. और इसी के साथ भारत को सातवां झटका लगा. ली के हिट से आउट से हुई. एक रन बनाकर पवेलियन लौटीं. भारत का 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65 रन सात विकेट के नुकसान पर.

20:02 (IST)

भारत का छटा विकेट गिरा. कप्तान नीकर्क को मिला एक और विकेट.शिखा पांडे बिना खाता खोले हुई आउट. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61-6. भारत के पास अब जीतने के मौके कम बचे है.

19:53 (IST)

15वे ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हुई वेदा कृष्णमूर्ति . खाका को एक ओर विकेट.भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई.

19:50 (IST)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51 रन और 4 विकेट खो चुके हैं

19:43 (IST)

भारत के लिए कठिन समय पूरा टॉप ऑडर पवेलियन लौट चुका है.

19:39 (IST)

एक ही ओवर में भारत को दो झटके.भारतीय कप्तान मिताली राज बिना खाता खोले बोल्ड हुई. एक ही गेंद बाद हरमनप्रीत भी एलबीडब्लयु आउट हुई. कप्तान नियरेक ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट. 13 ओवर बाद भारत का स्कोर 49 रन

19:33 (IST)

भारत को दूसरा झटका. खाका की गेंद पर 22 रन बनाकर  बोल्ड हुई पूनम राउत.12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47 रन .

19:25 (IST)

भारतीय पारी के दस ओवर खत्म हो चुके हैं. भारत का स्कोर 40 रन पर एक विकेट है. भारत की रनों की गति बहुत धीमी है और लक्ष्य के हिसाब से बहुत पीछे है. हालांकि भारत के लिए अच्छी बात है कि मंझाना के बाद कोइ और विकेट नहीं गिरा है.

19:13 (IST)

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21 रन अक विकेट के नुकसान पर. भारतीय टीम जरूरी रनरेट से बहुत पीछे चल रही है. मैदान पर पूनम राउत और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं.

18:55 (IST)

मंधाना के होने पर क्रीज पर आई हैं दीप्ति  शर्मा

18:50 (IST)

आउट, भारत को पहला झटका. स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर कैच आउट हुई.कप की गेंद पर कैच थमा बैठी मंधाना.  दो ओवर के बाद भारत का  स्कोर 5 रन पर एक विकेट.

18:43 (IST)

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और पूनम राउत करने आई हैं. और साउथ अफ्रीका की ओर से शबनम ने शुरुकात की है

18:12 (IST)

और इसी के साथ साउथ अफ्रीका की पारी खत्म हुई भारत को जीत के लिए मिला 274 रन का टारगेट. भारतीय बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती  होगी . लिजेल ली ने जो 92 रन की पारी खेली थी उसने साउथ अफ्रीका को ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया करा दिया जिसपर 273 रन की बड़ी इमारत खड़ी हो सकी है. 

18:08 (IST)

आखिरी के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है साउथ अफ्रीका की टीम. पिछले  पांच ओवर में बने हैं 41 रन. 265 रन हो चुका है स्कोर और अब बी आखिरी ओवर बाकी है.

17:49 (IST)

साउथ अफ्रीका का एक विकेट और गिर गया है लेकिन उसकी रन गति में कहीं कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. अब इस पारी के आखिरी पांच ओवर बचे हैं. और अगर साउथ अफ्रीक टीम अपना स्कोर 250 के पार ले गई तो फिर टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.

17:27 (IST)

डैन वैन और सुन लस के बीच के अच्छी साझेदारी खड़ी होती दिख रही है. दोनों मिल कर 60 गेदों पर 39 रन बना चुकी हैं. साउथ अफ्रीका पारी के अब भी 11 ओवर बाकी है और स्कोर 200 रन के पार जा चुका है. भारत को इस साझेदारी  को तोड़ने की सख्त जरूरत है.

17:03 (IST)

ली का विकेट लेने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले में वापस आ गई है. ली के अलावा कोई और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक कर खेलने में कामयाब नही हो सकी है. साउथ अफ्रीका के पांच विकेट गिर चुके हैं और स्कोर है 33 ओवर में 173 रन.

16:44 (IST)

27 ओवर हो चुके हैं . साउथ अफ्रीका का स्कोर है तीन विकेट पर 155 रन. ली के आउट होने का असर बल्लेबाजी पर दिख रहा है .पिछले पांच ओवर में बस 20 रन ही बने हैं.

16:25 (IST)

अब 21 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका का स्कोर है 134 रन. एक शानदार पारी खेल कर ली वापस लौट चुकी हैं.

16:23 (IST)

भारत को बहुत बड़ी कामयाबी. हरमनप्रीत कौर ने 92 के स्कोर पर ली को पगबाधा आउट करके वापस भेज दिया है. ली ने कमाल की पारी खेली.

16:22 (IST)

और ये आउट..

16:22 (IST)

भारत को दूसरी कामयाबी तो मिली है लेकिन लिजेल ली को रोकना मुश्किल लग रहा है. ली अब अपने शतक के करीब पहुंच चुकी हैं. 

15:53 (IST)

बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज. लिजिल ली अपने अर्धशतक से बस एक रन दूर हैं, 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बन चुके हैं.

15:27 (IST)

पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज रन गति को कम नहीं होने दे रही हैं. छह ओवर में एक विकेट पर 32 रन बन चुके हैं. लिजेल ली 16 और त्रिशा चेट्टी 12 रन बना कर नाबाद हैं.

महिला विश्व कप में विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम अपने पांचवें मैच में शनिवार मजबूत टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज की नजरें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनने पर होंगी, जिससे वह सिर्फ 34 रन दूर हैं.


भारत इस मैच में तेज गेंदबाज शिखा पांडे को मौका दे सकता है जिनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वहीं उसे दक्षिण अफ्रीका की पेस बैट्री के सामने सतर्कता बरतनी होगी.

भारतीय टीम इस समय एक यूनिट की तरह खेल रही है. शीर्ष क्रम में दीप्ती शर्मा ने पिछले मैच में विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक बनाने के साथ ही एक विकेट हासिल किया था. 19 वर्षीय दीप्ती इस समय एकता बिष्ट के साथ इस विश्व कप में सबसे अधिक सात विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं.

वहीं साउथ अफ्रीका ने पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज को केवल 48 रन पर समेटकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. इसमें उसकी लेग स्पिनर डेन वान नीकेर्क के अलावा शबनिम इस्माइल और मैरीजाने कैप ने अपनी रफ्तार से चौंकाया है. ये दोनों स्पीडस्टर कुल नौ विकेट हासिल कर चुकी हैं और अब ये दोनों भारतीय बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.