view all

आईसीसी महिला विश्वकप Highlight : भारत 186 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में

मिताली राज ने वनडे करियर का छठा शतक लगाया

FP Staff

India Women vs New Zealand Women (ODI)

India Women 265/7 (50.0)R/R: 5.3
New Zealand Women 79/10 (25.3)R/R: 3.09
21:13 (IST)

राजेश्वरी गायकवाड़ बनी मैन ऑफ द मैच...

21:09 (IST)

इसी जात के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मिताली अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से जरुर खुश होंगी.
 

21:07 (IST)

और आखिर विकेट के साथ भारत ने मैच 186 रनों से जीत. राजेश्वरी ने केसपरेक को बोल्ड किया. इसी विकेट के साथ राजेश्वरी ने 5 विकेट पूरे किए.

21:04 (IST)

अमेलिया ने 24वें दो गेंदों पर लगाए दो चौके. वह टीम के लिए अपनी पूरी भागीदारी देने की कोशिश कर रही हैं. 25 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर  78 रन

21:01 (IST)

ताहुहु एलबीडब्लयु आउट. राजेश्वरी की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया. 5 रन बनाकर पावेलियन लौटी. 24 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 67 रन. भारत को 9वीं सफलता

20:56 (IST)

दो ओवर में दो विकेट. 22वें ओवर में कैच आउट हुई मेडी ग्रीन. अब भारत जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है.

20:53 (IST)

7वां विकेट गिरा न्यूजीलैंड का. हैना राजेश्वरी की गेंद पर बोल्ड हुई. 4 रन ही बना पाई.

20:47 (IST)

19वें  ओवर में लगा न्यूजीलैेड को छटा झटका, डिवाइन ने खोया अपना विकेट. राजेश्वरी की गेंद पर दीप्ती के हाथों कैच आउट हुई. 24 गेंदों में बनाए 7 रन. 21 ओवर बाद स्कोर 61 रन 6 विकेट के नुकसान पर

20:41 (IST)

न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा.दीप्ती ने नई बल्लेबाज परकिंस को बोल्ड किया. 1 रन बनाकर पावेलिन लौटी. 60 रन के भीतर ही आधी टीम लौट चुकी है.
 

20:32 (IST)

न्यूजीलैंड को चौथा झटका. राजेश्वरी की गेंद पर सुषमा ने किया स्टंप. 26 रन बनाकर आउट हुई एमी. यहां से न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
 

20:24 (IST)

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 47 रन. क्रीज पर सोफी डिवाइन और एमी मौजूद हैं. तीन विकेट खो चुकी न्यूजीलैंड को एब एक मजबूत साझेदारी की जरुरत है.

20:20 (IST)

13वां ओवर, राजेश्वरी के पहली गेंद पर ही एमी ने लगाया चौका. रनरेट का दबाव घटाने के लिए बड़े शॉर्ट खेलना जरुरी है न्यूजीलैंड की टीम को.

20:11 (IST)

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका. दिप्ती शर्मा के ओवर तीसरी गेंद पर कैच आउट हुई हुई केटी. 22 गेंदों में 12 रन बनाए केटी ने. हरमनप्रीत ने लिया कैच.

20:05 (IST)

पिछले 5 ओवर में न्यूजीलैंड का कोइ विकेट तो नहीं गिरा है लेकिन रनों की गति जरूर धीमी पड़ गई है. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 27 रन. 2 विकेट खोने के बाद

19:52 (IST)

6 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 17 रन. दो विकेट खो चुकी है टीम. क्रीज पर केटी और एमी क्रीज पर मौजूद हैं.

19:41 (IST)

गोस्वामी ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता. 5 रन बनाकर आउट हुई प्रीस्ट. न्यूजीलैंड इस वक्त बहुत दबाव में आ चुका है. भारत के लिए अच्छी शुरूआत है.

19:35 (IST)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका. दूसरे ही ओवर में भारतीय टीम क को पहली सफलता मिल गई है. शिखा पांडे की गेंद पर कैच आउट हुई बेट्स
 

18:58 (IST)

भारत ने 50 ओवर में 265 बनाए..न्यूजीलैंड के सामने 266 रन का लक्ष्य...मिताली राज ने 109 और कृष्णमूर्ति ने 70 रन की पारी खेली

18:57 (IST)

भारत का छठा विकेट गिरा...कृष्णमूर्ति 70 रन बनाकर रन आउट हुई....आखिरी गेंद पर शिखा पांडे भी आउट हुई,....

18:54 (IST)

आउट...भारत को 5वां झटका...शानदार पारी खेलने के बाद मिताली राज आउट....मिताली ने 109 रन की पारी खेली...पारी में 9 चौके लगाए

भारत का स्कोर 49.4 ओवर 262/5

18:47 (IST)

मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति के बीच शतकीय साझेदारी.... केवल 74 गेंदों में पूरी की साझेदारी...इसी के साथ भारत का स्कोर 250 के पार भी पहुंच गया

18:46 (IST)

मिताली राज का शतक, वनडे करियर का छठा अर्धशतक...पारी में लगाए 10 चौके....शानदार पारी...

भारत का स्कोर 48 ओवर 249/4

18:39 (IST)

वेदा कृष्णमूर्ति का अर्धशतक...शानदार पारी....केवल 34 गेंद में अपना अर्धशतक लगाया....पारी में लगाए 5 चौके और 2 छक्के

18:37 (IST)

वेदा कृष्णमूर्ति तेज बल्लेबाजी कर रही है...अभी वह 32 गेंद पर 45 रन पर नाबाद है...वह अब तक 5 चौके और 1 छक्का लगा चुकी हैं

18:32 (IST)

वेदा कृष्णमूर्ति और मिताली राज के बीच में 50 रन की साझेदारी...इस समय भारत 250 रन के स्कोर को आसानी से पार कर सकता हैं. बस उन्हें पिछले मैच वाली गलती नहीं दोहरानी है

45 ओवर बाद भारत का स्कोर 208/4

18:09 (IST)

अब भारतीय टीम की उम्मीद मिताली राज पर टिकी है...वह अभी 82 रन पर नाबाद है

18:00 (IST)

37 ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 154 रन है.

17:59 (IST)

अब भारतीय टीम मुश्किल में पड़ती दिख रही है. अब अगर भारत को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो कप्तान मिताली राज को विकेट पर टिक कर खेलना होगा.

17:57 (IST)

और भारत को एक और झटका. दीप्ति शर्मा शून्य पर आउट. भारत का चौथा विकेट गिरा.

17:56 (IST)

नई बल्लेबाज दीप्ति शर्मा हैं. मिथाली राज 72 रन बनाकर खेल रही हैं. 

लगातार दो हार के बाद भारत टूटे मनोबल के साथ कल करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड से खेलेगा. उसके लिए यह क्वार्टर फाइनल की तरह होगा जिसमें हार के मायने आईसीसी महिला विश्व कप से बाहर होना होंगे.

अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है.  लगातार चार जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम को बुधवार को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.


उसे आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया. पूनम राउत का शतक और कप्तान मिताली राज के रिकार्डतोड़ 69 रन भी उसे हार से बचा नहीं सके. भारत की तरह ही न्यूजीलैंड के लिए भी यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. फिलहाल वह सात अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. उसे पिछले मैच में इंग्लैंड ने 75 रन से हराया. इस मैच में हारने से उसे भी टूर्नामेंट से वापसी का टिकट कटाना होगा.

मेजबान इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. आखिरी लीग मैच में ये टीमें सेमीफाइनल में अपनी स्थिति तय करने के लिए उतरेंगी. वहीं भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह करो या मरो का मैच है.