view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, Australia Vs New Zealand, Highlights : बारिश से हुआ मैच रद्द

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों को एक-एक अंक मिला

FP Staff

Australia vs New Zealand (ODI)

New Zealand 291/10 (45.0)R/R: 6.46
Australia 53/3 (9.0)R/R: 5.88
23:03 (IST)

मैच में एंटी क्लाइमैक्स हो गया है. 

23:02 (IST)

मैच रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. न्यूजीलैंड के पास अच्छा मौका था जीत का. लेकिन ऑस्ट्रेलियन टीम यकीनन इस एक अंक से खुश होगी.

22:58 (IST)

22:57 (IST)

अब भी हालात ऐसे नहीं लग रहे, जो मैच शुरू होने के पक्ष में जा रहे हों

22:29 (IST)

एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. 

22:29 (IST)

एक और विकेट गिर गया है. नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिकेस आउट हुए हैं. मिल्न की गेंद पैड पर लगी इनसाइड एज लेकर. उसके बाद उछली और गेंदबाज ने खुद कैच किया. 

22:22 (IST)

बोल्ट का ओवर अच्छा रहा है ऑस्ट्रेलिया के लिए. दो चौके लगे हैं. शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को पुल करने गए थे. बल्ले पर ठीक से गेंद नहीं आई. लेकिन विकेट कीपर के ऊपर से चार रन के लिए निकल गई. हेनरिकेस ने एक और चौका शॉर्ट आर्म पुल करके लगाया. नौ रन बने ओवर में.

22:19 (IST)

मिल्न के ओवर में सिर्फ एक रन बना. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अंकुश बनाए रखा है. 

22:14 (IST)

और ये आउट.. एडम मिल्न गेंदबाजी करने आए. पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर फिंच आउट हुए हैं. रॉस टेलर ने कैच किया है. बॉल थोड़ा ज्यादा उछली थी. मिड विकेट पर कैच किए गए. 

22:13 (IST)

विकेट मिलने के बाद बोल्ट पर दो चौके लगे हैं. स्टीव स्मिथ ने बहुत अच्छी शुरुआत की है. 

22:11 (IST)

आउट. बड़ा विकेट मिला है. डेविड वॉर्नर आउट हुए हैं. रोंकी ने कैच किया है. ट्रेंट बोल्ट को विकेट मिला है. ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट मिला. लेंथ बॉल थी, कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे. लेकिन बल्ले का किनारा लगा.

22:05 (IST)

साउदी की पहली तीन गेंदों में एक रन बना. चौथी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया है डेविड वॉर्नर ने. शॉर्ट और वाइड बॉल थी. वॉर्नर ऐसी गेंद पर चूकते नहीं हैं. पांचवें ओवर में आठ रन बने हैं. 

22:02 (IST)

साउदी के ओवर में तीन रन बने हैं. तीनों सिंगल्स. इसमें एक रन लेगबाई का है.

21:53 (IST)

ट्रेंट बोल्ट ने दूसरा ओवर किया है. पैड पर गेंद थी. फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गेंद. वॉर्नर ने शॉट खेला. ओवर में छह रन बने.

21:51 (IST)

साउदी ने पहला ओवर किया है. पांच रन दिए हैं. डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच बल्लेबाजी कर रहे हैं.

21:49 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 ओवर में 235 रन बनाने हैं. 

21:46 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है. 

21:28 (IST)

21:22 (IST)

21:22 (IST)

21:03 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू नहीं हो सकी है, क्योंकि एजबेस्टन में बरसात हो रही है.

20:26 (IST)

हेजलवुड ने 45वे ओवर में लिए 3 विकेट, हैट्रिक से चूके. 9 ओवर में 52 रन देकर लिए 6 विकेट

20:23 (IST)

45 ओवर में 291 रन बनाकर न्यूजीलैंड आल आउट 

20:21 (IST)

बोल्ट बिना खाता खोले आउट , वेड ने पकड़ा कैच, 291 पर ऑल आउट हुई टीम 

20:19 (IST)

मिचेल सेंटनर कैच आउट, स्मिथ ने पकड़ा कैच, 9वां विकेट गिरा , हेजलवुड ने लगातार दूसरी गेंद पर लिया विकेट  

20:17 (IST)

एडम मिल्न 11 रन बनाकर हेजलवुड का बने शिकार कैच आउट हुए

20:16 (IST)

44वे ओवर में हेजलवुड की तीसरी गेंद पर मिलने ने चौका मारा 

20:14 (IST)

स्टार्क का 43 ओवर खत्म, न्यूजीलैंड़ का स्कोर 286/7 

20:07 (IST)

न्यूजीलैंड ने अपना 7वां विकेट खोया , नीशम 10 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट, वॉनर ने पकड़ा कैच

20:04 (IST)

आउट ! कोरी एंडरसन लंबा शार्ट लगाने के चक्कर में हेजलवुड को थमाया कैच ,8 रन बनाकर हुए आउट

विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जोस हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जैम्स पैटिंसन को मैदान में उतार सकती है. बल्लेबाजी में उसे एक परेशानी ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन में से किसी एक को चुनने में आ सकती है.

वहीं न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं. दोनों टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज होते हुए इस मैच में बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है.


ऐसे में यह मुकाबला तेज गेंदबाजों के बीच हो सकता है. किवी टीम की बल्लेबाजी फॉर्म में है. आखिरी अभ्यास मैच में उसके बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया था.

अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गाप्टिल, कप्तान केन विलियमसन, टॉम लाथम, रॉस टेलर के रूप में उसके पास अच्छे बल्लेबाज हैं. वहीं कोरी एंडरसन के रूप में शानदार हरफनमौला खिलाड़ी.