view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, England Vs Bangladesh Highlights: आठ विकेट से जीता इंग्लैंड

बांग्लादेश छह विकेट पर 305, इंग्लैंड 48.2 ओवर में दो विकेट पर 308

FP Staff

England vs Bangladesh (ODI)

Bangladesh 305/6 (50.0)R/R: 6.1
England 308/2 (47.2)R/R: 6.50
22:46 (IST)

इसी के साथ हमें विदा दीजिए. शुक्रवार को हम फिर हाजिर होंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है. गुड नाइट, शुभ रात्रि

22:44 (IST)

मैच में दो शतक जमे. 70 या ज्यादा रन के पांच स्कोर बने. सिर्फ आठ विकेट गिरे. कुल 613 रन बने.

22:43 (IST)

मशरफे मुर्तजा के अलावा कोई ऐसा गेंदबाज नहीं रहा, जिसने प्रति ओवर छह रन से कम दिए हों.

22:42 (IST)

अगर एक टीम 305 रन बनाकर भी करीब ढाई ओवर बाकी रहते हार जाती है, तो उससे दो बातें समझ आती हैं. पहली, हारी हुई टीम का बॉलिंग अटैक कमजोर था. या कमजोर बॉलिंग की गई. दूसरा, और ज्यादा अहम ये कि इंग्लैंड की पिच में वैसी कोई बात नहीं, जिसकी आशंका सब कॉन्टिनेंट की टीमें जता रही थीं. ये पिचें पूरी तरह सब कॉन्टिनेंट जैसी हैं. गेंदबाजों को मदद के लिए मौसम से उम्मीद करनी पड़ेगी.

22:40 (IST)

एक और चौका. इसके साथ इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया है. रूट 133 पर नॉट आउट रहे हैं. 75 रन पर मॉर्गन नॉट आउट.

22:39 (IST)

पहली ही गेंद पर रूट आगे निकले. मिड विकेट बाउंड्री के बाहर गेंद चार रन के लिए. 129 पर पहुंच गए हैं रूट. उनका सबसे बड़ा वनडे स्कोर. अब दो रन की और जरूरत है. 

22:38 (IST)

मुसद्दिक गेंदबाजी करने आए हैं. 

22:38 (IST)

इंग्लैंड के 300 रन पूरे हो गए हैं. ओवर भी खत्म हो गया है. 47 ओवर खत्म. अब तीन ओवर में छह रन की जरूरत है. उम्मीद है कि 48 ओवर में ही इंग्लैंड जीत दर्ज कर लेगा.

22:35 (IST)

स्क्वायर लेग पर खेलकर रूट ने एक रन और लिया. 123 हो गया है उनका स्कोर. दस रन चाहिए जीत के लिए. 

22:35 (IST)

दूसरी गेंद पर जो रूट ने चौका लगाया है. मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेला. महज 11 रन और चाहिए. 

22:35 (IST)

रूबेल गेंदबाजी करने आए हैं. पहली गेंद पर एक रन बना. 

22:33 (IST)

इंग्लैंड को हमेशा ही चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब का दावेदार माना जा रहा था. पहले मैच में भले ही बांग्लादेश ने बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन जिस तरह रन का पीछा करके जीत दर्ज करने के करीब पहुंच हैं, वो उनके दावे को और मजबूत करती है.

22:33 (IST)

चौका. इस बार रूट के बल्ले से से. इस ओवर में दो चौके लगे, एक छक्का लगा. 16 रन बने. अब जीत के लिए इंग्लैंड को चार ओवर में 16 रन बनाने हैं. 

22:31 (IST)

एक और चौका. फुलटॉस थी. मॉर्गन ने गैप ढूंढा हुआ था. एक्स्ट्रा कवर और मिड ऑफ के बीच से चार रन के लिए खेल दिया. 21 रन और बनाने हैं.

22:30 (IST)

छक्का. मॉर्गन ने मिड ऑन और मिड विकेट के बीच से खेला. तेजी से जीत की तरफ बढ़ रहा है इंग्लैंड

22:30 (IST)

मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी कर रहे हैं. पहली गेंद पर रूट ने एक रन लिया. दूसरी गेंद डॉट बहॉल. अब जीत के लिए 28 गेंद में 31 रन की जरूरत.

22:27 (IST)

रूबेल के ओवर में 11 रन बने हैं. पांच ओवर में अब 32 रन की जरूरत है. इंग्लैंड जीत के करीब

22:25 (IST)

चौका. पहली गेंद पर छक्के के बाद तीसरी गेंद को रूट ने मिड विकेट के ऊपर से खेला. चौका. अब रूट जल्दी जीत दिलाने की कोशिश में है. 

22:23 (IST)

छक्का.. रूट ने रूबेल का स्वागत लॉन्ग ऑन के ऊपर लगाए छक्के से किया. एक कदम आगे बढ़ाया . स्लॉट में गेंद थी. बेहतरीन शॉट.

22:23 (IST)

मुस्तफिजुर के ओवर में पांच रन बने हैं. 36 गेंदें बाकी हैं. 43 रन बनाने हैं. रूबेल आए हैं गेंदबाजी करने. 

22:18 (IST)

मुस्तफिजुर आए हैं गेंदबाजी करने. पहली गेंद पर एक रन लिया है. 

22:17 (IST)

आखिरी गेंद पर रूट ने एक रन लिया. 12 रन बने ओवर में. पिछले ओवर में सिर्फ दो रन बने थे,  उसकी कसर इस ओवर में पूरी हो गई है. अब जीत के लिए इंग्लैंड को छह ओवर में 48 रन की जरूरत है.

22:16 (IST)

डीप स्क्वायर लेग पर खेला. एक रन लिया. और दूसरा रन भी दोड़ लिए रूट. बेहतरीन पारी. 115 गेंदों में शतक पूरा किया रूट ने. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक. दसवां वनडे शतक रूट का. छह चौके उनकी पारी में.

22:15 (IST)

मॉर्गन ने एक रन लेकर स्ट्राइक रूट को दे दी है. ओवर में दो गेंद बाकी हैं. शतक से दो रन दूर हैं रूट

22:14 (IST)

एक और चौका. इस बार मॉर्गन पॉइंट पर खेलना चाहते थे. लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री से बाहर निकल गई. 

22:13 (IST)

इसी के साथ मॉर्गन का अर्ध शतक पूरा हुआ. मुर्तजा की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर इंग्लैंड को भी उन्होंने ढाई सौ पर पहुंचा दिया है. 

22:11 (IST)

आखिरी गेंद पर एक रन लिया मॉर्गन ने. 48 पर पहुंच गए हैं. ओवर में सिर्फ दो रन बने. इंग्लैंड को अब आठ ओवर में 60 रन बनाने हैं.

22:10 (IST)

लगातार दो गेंदों पर रन बनाने में नाकाम रहे मॉर्गन.. पांच गेंदों में एक रन दिया है रूबेल ने.

22:10 (IST)

रूबेल की तीसरी गेंद पर एक रन लिया है रूट ने. 98 पर पहुंच गए हैं. 

22:08 (IST)

दूसरी गेंद पर भी बीट हुए. पुल करने गए थे. गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो पाया.

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 1 जून को मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा. यह मुकाबला ओवल के केनिंग्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन बांग्लादेश को भी कम समझना बड़ी भूल होगी.

इंग्लैंड की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी है. टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है और वो उनकी सबसे बड़ी ताकत है. इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, जो रूट, मोईन अली, क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंड खिलाड़ी हैं, तो वहीं बल्लेबाजी में ऑइन मोर्गन, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इसके साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम के पास जेक बॉल, लियम प्लंकेट, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड जैसे गेंदबाज हैं. इस टीम के नंबर 9 या 10 के बल्लेबाज भी तूफानी बल्लेबाजी करने में उस्ताद माने जाते हैं.


बांग्लादेश भारतीय टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में करारी मात खा कर मैदान पर उतरेगी लेकिन उसे कमजोर समझने की गलती इंग्लैंड भी नहीं करेगा. इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं और इंग्लैंड की एक चूक उन्हे भारी पड़ सकती है. इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है कि यह टीम आईसीसी टूर्नामेंट में उलटफेर तो कर सकती है लेकिन लगातार मैच जीतना इस टीम के लिए मुश्किल है. इंग्लैंड की परिस्थिति में खुद को ढालना भी टीम के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो सकता है.