view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, Pakistan And Srilanka Highlights : सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

श्रीलंका ने 49.2 ओवर में 236 रन बनाए हैं

FP Staff

Sri Lanka vs Pakistan (ODI)

Sri Lanka 236/10 (49.2)R/R: 4.78
Pakistan 237/7 (44.5)R/R: 5.28
23:35 (IST)

अब हमें विदा दीजिए. हम बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले के साथ फिर मिलेंगे.

23:10 (IST)

23:04 (IST)

कैच छूटने पर सरफराज कह रहे हैं कि अल्लाह ने हमारी मदद की

23:04 (IST)

23:02 (IST)

23:01 (IST)

अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश आमने सामने होंगे. तीन एशियाई और एक मेजबान. ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की चार सेमीफाइनलिस्ट.

23:00 (IST)

आठवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी के साथ पाकिस्तान ने मैच जीत लिया है. 

23:00 (IST)

सरफराज 61 और आमिर 28 रन बनाकर नॉट आउट रहे. 

22:59 (IST)

पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली है. 

22:59 (IST)

चौका. और इसी के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में. ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद. दिशा दी गेंद को. थर्ड मैन बाउंड्री से बाहर  गेंद. 

22:58 (IST)

फिर स्लो बॉल. बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खेलकर दो रन लिए गए. अब चार रन की जरूरत.

22:57 (IST)

सरफराज ने दो रन लिए. जीत के लिए अब सिर्फ छह रन. 33 गेंद बाकी. 

22:57 (IST)

एक बार फइर शॉर्ट पिच गेंद. शॉर्ट थर्ड मैन पर खेलकर आमिर ने एक रन लिया. अब आठ रन की जरूरत 

22:56 (IST)

वाइड बॉल. बाउंसर थी. अब नौ रन की जरूरत 

22:55 (IST)

मलिंगा गेंदबाजी करने आए हैं. पहली गेंद लेग स्टंप पर. डीप स्क्वायर लेग पर खेला. एक रन. 

22:55 (IST)

22:54 (IST)

चौका. आमिर ने गुणरत्ने के ओवर की आखिरी गेंद पर बेहतरीन शॉट खेला है. यकीनन आमिर की पारी अपने कप्तान सरफराज की पारी से बेहतर है. वो ज्यादा विश्वस्त नजर आ रहे हैं. अब 11 रन दूर है जीत से पाकिस्तान टीम. 

22:52 (IST)

डिसिल्वा ने तीन रन दिए हैं अपने ओवर में. अब गुणरत्ने गेंदबाजी कर रहे हैं. 

22:52 (IST)

22:49 (IST)

धनंजय डिसिल्वा अपना पहला ओवर कर रहे हैं. पहली चार गेंदों में एक रन दिया है. 

22:48 (IST)

एक और चौका खाया. सरफराज ने ओवर में दो चौके लगाए. 11 रन बने. जीत के लिए अब सिर्फ 20 रन की जरूरत है. 

22:45 (IST)

चौका. सरफराज ने लकमल के ओवर की दूसरी गेंद को फ्लिक किया. फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गेंद. 

22:44 (IST)

22:43 (IST)

इस ओवर में कैच छूटा. बाई के चार रन दिए. मिस फील्ड पर एक रन बना. मलिंगा क्या सोच रहे होंगे. ओवर खत्म हो गया है उनका. आठ रन बने हैं इस ओवर में. 

22:42 (IST)

फिर मिसफील्ड. एक रन दिया. हो क्या रहा है ये. क्या हम कोई अंतरराष्ट्रीय मैच देख रहे हैं या स्कूल क्रिकेट?

22:41 (IST)

चौका. चार रन बाई के. इस बार विकेट कीपर मिस कर गए. श्रीलंका ने जो किया है, वो किसी भी हालत में जीत का हकदार नहीं है. 

22:41 (IST)

देखिए कैसे कैच छूटा

22:39 (IST)

अब राउंड द विकेट जा रहे हैं मलिंगा. 

22:39 (IST)

एक और कैच छोड़ दिया. मलिंगा की गेंद पर ही. एक बार फिर सरफराज का विकेट था. मुश्किल कैच था. लेकिन ऐसे समय पर अगर आप कैच नहीं करेंगे तो फिर सेमीफाइनल के हकदार नहीं हैं. गुणतिलके ने इस बार कैच छोड़ा. हुक किया था सरफराज ने. 

22:38 (IST)

एक और कसा हुआ ओवर. लकमल ने दो रन दिए. लेकिन जैसा हम लगातार बात कर रहे हैं, जितने रन बनाने हैं. उनमें कसा हुआ ओवर ज्यादा मायने नहीं रखता. विकेट चाहिए. किसी भी हालत में श्रीलंका को.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी के आखिरी मैच में द ओवल मैदान पर आज पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में भारत ने 124 रनों से हराया था. दूसरे मैच में उसने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत मात देते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा था.


वहीं श्रीलंका को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उसने सभी को हैरान करते हुए भारत को मात देते हुए सेमीफाइनल की रेस में अपना नाम बनाए रखा था.

दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी तब दिमाग में बारिश का ख्याल जरूर होगा जो इस टूर्नामेंट के अधिकतर मैचों में हावी रही है.

अगर सोमवार को होने वाले मैच में बारिश के कारण मैच का परिणाम नहीं निकलता है तो भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.

श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में होगी. भारत के खिलाफ दानुष्का गुणथिलाका और कुशल मेंडिस ने शानदार प्रदर्शन किया था. अंत में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इन सभी के अलावा उसके पास दिनेश चंडीमल, तिसरा परेरा के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं.

वहीं पाकिस्तान के पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं. जुनैद खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उनके अलावा हसन अली और मोहम्मद आमिर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.