view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, South Africa Vs Srilanka Highlights : 96 रन से जीता दक्षिण अफ्रीका

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रिका के बीच मैच दोपहर 3 बजे से

FP Staff

Sri Lanka vs South Africa (ODI)

South Africa 299/6 (50.0)R/R: 5.98
Sri Lanka 203/10 (41.3)R/R: 4.89
22:56 (IST)

इमरान ताहिर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है. हालांकि हाशिम अमला ने भी शतक जमाया था. लेकिन माना गया कि ताहिर का योगदान बड़ा है.

22:54 (IST)

ताहिर ने 27 रन देकर चार विकेट लिए. 

22:53 (IST)

श्रीलंकाई पारी 203 पर सिमट गई है. दक्षिण अफ्रीका ने 96 रन से मैच जीत लिया है.

22:53 (IST)

और ये आउट. इमरान ताहिर को चौथा विकेट मिला. उनेक ओवर की तीसरी गेंद थी. प्रदीप ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने की कोशिश की. ड्यूमिनी को कैच दे गए. 

22:52 (IST)

इमरान ताहिर वापस आए हैं  गेंदबाजी के लिए

22:51 (IST)

एक और चौका. प्रदीप ने ओवर में दूसरा चौका लगाया है. इस बार मिड ऑफ बाउंड्री से बाहर गेंद. ओवर खत्म हुआ है. श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 203 रन. जीत के लिए 54 गेंद में 97 रन की जरूरत. श्रीलंकाई टीम हार के अंतर को जितना कम कर सके, करने की कोशिश करेगी.

22:49 (IST)

चार रन. रबाडा की गेंद को प्रदीप ने ऑफ साइड में चिप किया. कवर बाउंड्री के बाहर गेंद

22:46 (IST)

एक और ओवर खत्म हो गया है. क्रिस मॉरिस ने अपने ओवर में दो रन दिए हैं. मैच में अब सिर्फ औपचारिकताएं बाकी हैं.

22:41 (IST)

प्रदीप खेलने आए हैं. मेडन विकेट. श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 192 रन

22:37 (IST)

बोल्ड. रबाडा के ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए मलिंगा. अंदरूनी किनारा लिया बल्ले का. रूम बनाकर हिट करने की कोशिश की थी. गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स में लगी. एक रन बनाकर आउट हुए.

22:36 (IST)

72 गेंद में 108 रन बनाने हैं श्रीलंका को. दो विकेट बाकी हैं.

22:36 (IST)

लसिथ मलिंगा नए बल्लेबाज हैं. सिर्फ एक रन बना ओवर में. दो विकेट गिरे. 

22:33 (IST)

एक और विकेट. इस बार रन आउट. विकेट के बाद दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना. उसके बाद लकमल बगैर खाता खोले रन आउट हो गए हैं. श्रीलंका का आठवां विकेट गिर गया है. 

22:29 (IST)

पैड के ऊपरी हिस्से पर लगी है. ऐसे में बाउंस देखना होगा. तीसरे अंपायर ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफल हैं. इंपैक्ट लाइन में था. गेंद विकेट पर लग रही थी. तीसरे अंपायर ने भी आउट करार दिया. श्रीलंका का सातवां विकेट गिर गया है. 13 रन बनाकर प्रसन्ना आउट हुए हैं.

22:28 (IST)

आउट. एलबीडबल्यू दिया है प्रसन्ना को. बल्लेबाज ने रिव्यू लेने का फैसला किया है. पहली नजर में गेंद स्टंप पर जाती दिख रही थी.

22:28 (IST)

क्रिस मॉरिस वापस आए हैं गेंदबाजी के लिए. 38वां ओवर चल रहा है. पहली गेंद पर फिर कोई रन नहीं बना.

22:26 (IST)

एक और ओवर खत्म हो गया है. रबाडा के ओवर में चौका जरूर लगा. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बाकी पांच गेंदों में कोई रन नहीं बनाया. स्कोर है छह विकेट पर 191

22:25 (IST)

चौका. रबाडा की गेंद लेग स्टंप पर थी. पुल करने की कोशिश में गेंद को महज दिशा दी परेरा ने. 

22:23 (IST)

श्रीलंका के लिए बहुत अच्छा ओवर रहा मॉरिस का. 11 रन दिए. इस ओवर ने आस्किंग रेट को कम किया है. अब रबाडा गेंदबाजी के लिए आए हैं. 

22:20 (IST)

आखिर एक बड़ा शॉट लगा. क्रिस मॉरिस ओवर करने आए थे. उनकी दूसरी गेंद पर प्रसन्ना ने मिड विकेट के ऊपर से हिट किया. स्टैंड में जाकर गिरी गेंद. छक्का.

22:18 (IST)

ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, जो मैच को रोमांचक बनाने की ओर ले जाए या श्रीलंका को मैच में वापस लाए. रबाडा के ओवर में पांच रन बने. श्रीलंका का स्कोर 35 ओवर के बाद छह विकेट पर 176 रन है. 

22:14 (IST)

ओवर में पांच रन दिए मॉरिस ने. अब एक और गेंदबाजी परिवर्तन हुआ है. पार्नेल की जगह रबाडा को वापस लाया गया है. 

22:12 (IST)

22:12 (IST)

अरसे बाद एक चौका लगा. मॉरिस ने शॉर्ट पिच गेंद की. पुल कर दिया कुशल परेरा ने. 

22:11 (IST)

आस्किंग रेट अब आठ रन प्रति ओवर पर पहुंच रहा है. 

22:10 (IST)

मॉरिस गेंदबाजी करने आए हैं. 

22:10 (IST)

आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना. सिर्फ एक रन ओवर में. दस ओवर में 54 रन बने. पांच ओवर में 45 रन दिए थे. आखिरी पांच में नौ रन दिए हैं.

22:09 (IST)

पार्नेल अपना आखिरी ओवर कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं लग रहा कि श्रीलंकाई बल्लेबाजी या रन रेट में कोई सुधार आ रहा है. रन बनने मुश्किल हो रहे हैं. पहली पांच गेंद में सिर्फ एक रन दिया है पार्नेल ने.

22:06 (IST)

ताहिर अपना आठवां ओवर कर रहे हैं. पहली दो गेंदों पर दो रन देने के बाद उन्होंने चौका खाया है. कमजोर गेंद.. उनके स्पैल की शायद सिर्फ दूसरी कमजोर गेंद  थी. गुगली थी, लेकिन लाइन सही नहीं. लेग स्टंप पर गेंद को... स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर गेंद. आठ ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए हैं ताहिर ने.

22:04 (IST)

शिकंजा कसता जा रहा है. पार्नेल ने अपने ओवर में सिर्फ एक रन दिया है. 

शनिवार को केनिंगटन के ओवल मैदान में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप बी का पहला मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीम अपना पहला मैच खेलेंगी. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका से जो पिछले सात वनडे मैच खेले हैं उन सभी में जीत दर्ज की है. इनमें इस साल जनवरी-फरवरी में साउथ अफ्रीका में खेली गई पांच मैचों की सीरीज भी शामिल हैं जिसमें उसने 5-0 से क्लीन स्वीप किया था.

इससे पहले विश्व कप 2015 के सिडनी में खेले गये क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 133 रन पर समेटकर नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.


श्रीलंका की सबसे बड़ी परेशानी है टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की फिटनेस. मैथ्यूज अभी फिट नहीं हैं और पहले मैच में उनका न खेलना तय है. मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका टीम की बात करें तो उनके पास पहले के दिनों जैसे बड़े खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान और चामिंडा वास नहीं है. बल्कि अनुभव के नाम पर उनकी उम्मीदें एंजेलो मैथ्यूज, नुवान कुलसेकरा, तिसारा परेरा, दिनेश चंडीमल, मलिंगा और उपुल तरंगा पर ही समाप्त हो जाती हैं. अफ्रीका की टीम काफी संतुलित है।.उसके पास विश्व का नंबर एक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और विश्व का नंबर एक गेंदबाज रबाडा हैं. बल्लेबाजी में डिविलियर्स के अलावा अनुभवी हाशिम अमला, विस्फोटक क्विंटन डि कॉक, फाफ डु प्लेसिस और जेपी ड्यूमिनी जैसे धुरंधर शामिल हैं. डेविड मिलर अपने विस्फोटक तेवरों के लिए जाने जाते हैं जबकि क्रिस मौरिस और पार्नेल की आलराउंड क्षमता टीम को संतुलन प्रदान करती है.