view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, Bangladesh Vs New Zealand Highlights : बांग्लादेश की यादगार जीत, न्यूजीलैंड बाहर

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच दोपहर 3 बजे से

FP Staff

New Zealand vs Bangladesh (ODI)

New Zealand 265/8 (50.0)R/R: 5.3
Bangladesh 268/5 (47.2)R/R: 5.66
00:30 (IST)

हमें इजाजत दीजिए, गुडनाइट

00:02 (IST)

Two Bangladesh batsmen scoring a century in an ODI:

Tamim Iqbal & Mushfiqur Rahim v Pakistan, Mirpur, 2015 

Shakib Al Hasan and Mahmudullah v NZ, Cardiff, 2017

00:02 (IST)

Highest fifth wicket stands in ODIs:

256* - David Miller/ JP Duminy v Zimbabwe, 2015

226* - Eoin Morgan/ Ravi Bopara v Ireland, 2013

224 - SHAKIB AL HASAN/ MAHMUDULLAH v New Zealand, 2017*

00:01 (IST)

115 गेंद में शाकिब ने 114 रन बनाए. 

00:01 (IST)

महमूदुल्लाह 107 गेंद में 102 रन बनाकर नॉट आउट रहे. 

00:00 (IST)

मुसद्दिक हुसैन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. 

23:59 (IST)

चौका... इसी के साथ बांग्लादेश ने मैच जीत लिया है. पांच विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की है. इससे ज्यादा रोमांचक मुकाबला नहीं हो सकता था. 

23:57 (IST)

चार रन... स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर गेंद. इसी के साथ महमूदुल्लाह ने शतक पूरा किया है. बेहतरीन शतक. दो रन और चाहिए बांग्लादेश को जीत के लिए. 

23:56 (IST)

थर्ड मैन पर एक रन खेला मुसद्दिक ने. अब महमूदुल्लाह स्ट्राक पर. छह रन की जरूरत 

23:55 (IST)

मुसद्दिक आए और पहली गेंद पर दो रन बना लिए. क्या कोई महमूदुल्लाह को स्ट्राइक देगा? जीत के लिए सात रन बनाने हैं. 

23:53 (IST)

बोल्ड. शाकिब बोल्ड हो गए. फिर बड़ा शॉट खेलने गए थे. 114 रन बनाकर आउट हुए हैं. निराश हैं. लेकिन निराशा की कोई बात नहीं. उन्होंने टीम को चमत्कारिक जीत दिलाने के आसपास पहुंचा दिया है. 

23:52 (IST)

एक और चौका. इस बार एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर गेंद. शाकिब 114 पर. जीत के लिए 9 रन की जरूरत 

23:52 (IST)

चौका. बोल्ट की पहली ही गेंद पर चौका लगाया है. मिड ऑन बाउंड्री से बाहर गेंद. जीत के लिए अब 13 रन की जरूरत. शाकिब को याद रखना चाहिए कि उनके साथ 98 पर खेल रहे हैं. 

23:50 (IST)

आखिरी गेंद पर शाकिब ने एक रन और लिया. बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 249 रन. जीत के लिए चार ओवर में 17 रन बनाने हैं. 

23:49 (IST)

छक्का. शाकिब ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. बेहतरीन पारी. जिस तरह के दबाव में ये पारी खेली गई,  उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती. 

23:49 (IST)

चौथी गेंद पर एक रन महमूदुल्लाह को. लेकिन लेगबाई का इशारा. अब भी 98 पर ही हैं महमूदुल्लाह. 

23:48 (IST)

मिल्न के ओवर की पहली तीन गेंदों में एक रन बना है. शाकिब 99 पर हैं. 

23:45 (IST)

बोल्ट के ओवर में आठ रन बने. बांग्लादेश का स्कोर 240 रन है चार विकेट पर. जीत के लिए 26 रन और चाहिए. पांच ओवर का खेल बाकी है. 

23:44 (IST)

चौका. शाकिब ने मिड ऑफ के ऊपर से उठाया. देख लिया था कि बाउंड्री पर कोई फील्डर नहीं. है. चार रन के साथ 97 पर पहुंच गए हैं शाकिब.

23:43 (IST)

पचास के कम रन पर चार विकेट खोने के बाद ये सिर्फ दूसरी जोड़ी है, जिसने 200 या ज्याादा रन की साझेदारी की है. पहली जोड़ी इंग्लैंड के रवि बोपारा और ऑइन मॉर्गन की थी, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में ऐसा किया था. साल 2013 था. 

23:42 (IST)

ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने आए हैं. पहली गेंद पर शाकिब ने स्क्वायर लेग पर खेलकर एक रन लिया. दोनों के बीच 200 रन की साझेदारी हो चुकी है. शाकिब 93 और महमूदुल्लाह 97 पर खेल रहे हैं. 

23:40 (IST)

नीशम का ओवर खत्म हुआ. सात रन बने हैं. कमजोर गेंदों को सजा दी जा रही है. अच्छी गेंद पर एक-एक रन बनाया जा रहा है. 

23:38 (IST)

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी है न्यूजीलैंड टीम. बांग्लादेश को जीत के लिए 39 गेंद में 36 रन बनाने हैं. 

23:38 (IST)

नीशम गेंदबाजी के लिए आए हैं. पहली गेंद पर शाकिब ने एक रन लिया. दूसरी गेंद शॉर्ट पिच थी. महमूदुल्लाह ने गाइड किया. पहली स्लिप के ऊपर से गेंद चार के लिए बाउंड्री से बाहर. 

23:35 (IST)

साउदी की आखिरी गेंद को कट किया. थर्ड मैन पर गेंद गई. एक रन लिया. ओवर खत्म. दस रन बने. बांग्लादेश का स्कोर 225 रन है चार विकेट खोकर. जीत के लिए 42 गेंद में 41 रन की जरूरत है. 

23:34 (IST)

चौका. शाकिब का बेहतरीन शॉट. एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर गेंद. शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी. बैकफुट पर जाकर पंच किया. गप्टिल गेंद रोकने में कामयाब नहीं हुए. ओवर में नौ रन बन चुके हैं. एक गेंद बाकी है. 

23:32 (IST)

43वें ओवर की शुरुआत साउदी ने लगातार दो वाइड से की. 

23:30 (IST)

23:29 (IST)

42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 216 रन बनाए थे. बांग्लादेश के 215 रन थे. 

23:29 (IST)

आखिरी गेंद पर महमूदुल्लाह ने एक रन लिया. ओवर में दस रन बने. बांग्लादेश का स्कोर 215 रन हो गया है. चार विकेट गिरे हैं. जीत के लिए 51 रन की जरूरत है. 48 गेंद बाकी हैं. ऐसे में रन प्रति गेंद के आसपास की जरूरत है. 

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में आज आमने-सामने होंगी.

मेजबान इंग्लैंड से मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच बारिश के कारण धुल जाने के कारण दोनों टीमों के पास एक-एक अंक है और सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों को कल का मैच हर हाल में जीतना होगा.


इंग्लैंड में पहले ही दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अगर वह ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हार जाती है तो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में नहीं जा पाएंगी.

कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश एक बार फिर अपने इन फॉर्म बल्लेबाज तमीम इकबाल पर निर्भर करेगी. तमीम के अलावा बांग्लादेश की बल्लेबाजी शाकिब अल हसन और मुश्फीकुर रहीम पर भी निर्भर करेगी.

गेंदबाजी में मुर्तजा और मुस्ताफिजुर रहमान पर गेंदबाजी का भार होगा.

वहीं दूसरी तरफ किवी टीम की उम्मीदें अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केन विलियमसन से अच्छे प्रदर्शन होने की होंगी. कप्तान होने के नाते उन पर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अगर बांग्लादेश के खिलाफ किवी टीम के कप्तान विफल हो जाते हैं तो उसके पास ल्यूक रोंकी, अनुभवी रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल टीम को संभालने का माद्दा रखते हैं.

गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी पर किवी टीम की जिम्मेदारी होगी.