view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, England Vs New Zealand Highlights : सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच दोपहर 3 बजे से

FP Staff

England vs New Zealand (ODI)

England 310/10 (49.3)R/R: 6.26
New Zealand 223/10 (44.3)R/R: 5.01
23:27 (IST)

हम अब कल आपसे मिलेंगे. अगले मैच में. तब तक के लिए हमें विदा दीजिए. नमस्कार.

23:19 (IST)

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है इंग्लैंड.

23:18 (IST)

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने नॉक आउट राउंड में जगह बना ली है. 

23:14 (IST)

न्यूजीलैंड की पारी 223 रन पर सिमट गई है. प्लंकेट ने चार विकेट लिए. 

23:13 (IST)

एक और विकेट गिरा. बल्कि आखिरी विकेट गिरा. टिम साउदी आउट. प्लंकेट को तीन गेंद में दूसरा विकेट मिला. न्यूजीलैंड की पारी खत्म. इंग्लैंड ने मैच जीत लिया है. 87 रन से जीत मिली इंग्लैंड को. 

23:12 (IST)

आउट.. मिल्न आउट हो गए हैं. प्लंकेट को पहली ही गेद पर विकेट मिला है. आदिल रशीद ने कैच किया है. मिड ऑन पर कैच हुए मिल्न.

23:08 (IST)

मार्क वुड गेंदबाजी करने आए हैं. पहली गेंद पर मिल्न ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गेंद को पहुंचाया. चौका. 

23:06 (IST)

साउदी आए हैं बल्लेबाजी के लिए. न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 211 रन है. 

23:04 (IST)

एक और विकेट गिरा. इस बार एंडरसन आउट हुए हैं. कह सकते हैं कि एंडरसन के विकेट के साथ न्यूजीलैंड की उम्मीदें भी आउट हो गई हैं. प्लंकेट को विकेट मिला है. हेल्स ने कैच किया. दस रन बनाकर आउट हुए एंडरसन.

23:01 (IST)

जीत के लिए आठ ओवर में 103 रन बनाने हैं. आस्किंग रेट 13 के करीब पहुंच रहा है. प्लंकेट गेंदबाजी करने आए हैं. 

23:00 (IST)

आदिल रशीद का ओवर खत्म हो गया है. तीन रन दिए. दस ओवर खत्म हुए रशीद के. 47 रन दिए हैं और दो विकेट लिए हैं. 

22:58 (IST)

क्या ये कैच था? मिल्न ने पहली ही गेंद पर रिटर्न कैच  दिया था. रशीद आसान सा कैच छोड़ बैठे. 

22:58 (IST)

22:57 (IST)

22:57 (IST)

पहुत ही धीमी चाल से चलते हुए एडम मिल्न क्रीज पर पहुंच रहे हैं. 

22:56 (IST)

स्टोक्स के पिछले ओवर में छह रन बने थे. इसके बाद आदिल रशीद अपने स्पैल का आखिरी ओवर करने आए. 

22:56 (IST)

आउट. आदिल रशीद की पहली ही गेंद पर सैंटनर आउट हुए हैं. अंपायर ने वाइड बॉल का इशारा किया. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बटलर ने आसान स्टंपिंग की. न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा. तीन रन बनाकर आउट हुए सैंटनर.

22:54 (IST)

पुल किया. हवा में गेंद थी. लॉन्ग ऑन पर मोईन अली ने कोशिश की. लेकिन गेंद उनसे थोड़ा पहले टप्पा खा गई. 

22:53 (IST)

पहले गेंद पर चौके के बाद उम्मीद थी कि एंडरसन कुछ और आक्रामक शॉट खेलेंगे. लेकिन अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बन सका है.

22:51 (IST)

दस ओवर में 113 रन बनाने हैं. आखिरी पावरप्ले शुरू हो गया है. लेकिन पहली ही गेंद पर स्टोक्स ने मिड ऑफ बाउंड्री पर चौका लगाया है. 

22:51 (IST)

रशीद के ओवर में दो रन बने. ओवर खत्म हो गया है. 198 रन स्कोर है न्यूजीलैंड का. 

22:50 (IST)

रशीद की गेदं पर रन नहीं बन पा रहे हैं. सैंटनर ने चार डॉट बॉल खेलने के बाद पांचवीं गेंद पर एक रन लिया. 

22:48 (IST)

स्टोक्स का कसा हुआ ओवर खत्म हुआ है. सिर्फ दो रन बने हैं. अब न्यूजीलैंड की टीम और इंतजार नहीं कर सकता. उन्हें कुछ बड़े शॉट खेलने होंगे. आदिल रशीद गेंदबाजी के लिए आए हैं. जीत के लिए 66 गेंद में 115 रन की जरूरत है. 

22:43 (IST)

आदिल रशीद के ओवर में तीन रन बने. विकेट मिला ब्रूम का. ओवर खत्म हुआ. अब 72 गेंद में 117 रन बनाने हैं. बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने आए हैं. 

22:40 (IST)

एक और विकेट. आदिल रशीद की गेंद पर ब्रूम एलबीडबल्यू हुए हैं. ब्रूम ने रिव्यू का फैसला किया है. गेंद एक तरह से पैड पर लगी. स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे ब्रूम. पिचिंग इनलाइन, इम्पैक्ट इनलाइन... बाकी काम मैदान के अंपायर का था, जिनका ओरिजिनल फैसला आउट का था. आउट ही रहा. ब्रूम पवेलियन जा रहे  हैं. छठा विकेट गिरा न्यूजीलैंड का. 

22:38 (IST)

22:37 (IST)

कोरी एंडरसन खेलने आए हैं. अब 13 ओवर बाकी हैं. 124 रन चाहिए, 13 ओवर बाकी हैं. 9.23 का आस्किंग रेट है. अब आदिल रशीद गेंदबाजी करने आए हैं. उनका आठवां ओवर. 

22:36 (IST)

और ये आउट. पिछली  गेंद पर छक्का लगाने के बाद दोबारा छक्का लगाने की कोशिश करना सही नहीं था. वो भी उस जगह, जहां फील्डर बाउंड्री पर था. 

22:35 (IST)

छक्का. प्लंकेट की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला नीशम ने. पहली चार गेदों में एक-एक रन लेने के बाद पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया है. 

22:32 (IST)

आदिल रशीद के ओवर में तीन रन बने हैं. अब प्लंकेट अपना ओवर करने आए हैं. 

मेजबान इंग्लैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती को पार करना होगा. यह दोनों टीमें मंगलवार को सोफिया गार्डंस स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

कीवी टीम ने पिछले चार साल में इसी तरह की परिस्थतियों में नौ बार इंग्लैंड का सामना किया है. इनमें पांच मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है और चार में न्यूजीलैंड को जीत मिली है.


यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. इंग्लैंड इसे जीत कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा. वहीं न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने का मौका है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कीवी टीम का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसके बाद उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा था.

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी. उसने बांग्लादेश द्वारा रखे गए 306 रनों के लक्ष्य को 16 गेंद पहले हासिल करते हुए आठ विकेट से मैच जीता था.

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मोर्गन लेग स्पिनर आदिल राशिद को मौका दे सकते हैं. हालांकि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का टीम में न होना इंग्लैंड को खल सकता है. पहले मैच में चोट के कारण मैदान से बाहर गए वोक्स पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं.

इंग्लैंड ने उनकी जगह तेज गेंदबाज स्टीवन फिन को टीम में शामिल किया है.