view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, Australia Vs England Highlights : डकवर्थ-लुइस सिस्टम से जीता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए नौ विकेट पर 277 रन

FP Staff

England vs Australia (ODI)

Australia 277/9 (50.0)R/R: 5.54
England 240/4 (40.2)R/R: 5.95
23:37 (IST)

अब हमें विदा दीजिए. नमस्कार, कल भारत के मैच में हम फिर मिलेंगे. 

23:10 (IST)

23:09 (IST)

ग्रुप ए से बाहर होने वाली दो टीमें पड़ोसी हैं - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड. एक एशियाई टीम अंतिम चार में पहुंची है. अभी तीन एशियाई टीमें और भी दावेदार हैं. 

23:08 (IST)

इस नतीजे से तय हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया बाहर. बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 

23:07 (IST)

डकवर्थ लुइस सिस्टम से  इंग्लैंड ने 40 रन से जीत दर्ज कर ली है.

23:06 (IST)

इसी के साथ मैच खत्म कर दिया गया है. इतनी बारिश है कि ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं समझी गई. 

22:50 (IST)

बहुत तेज बारिश हो रही है. हालात बहुत अच्छे नहीं लग रहे. हालांकि मैच का नतीजे को लेकर अब कोई संदेह नहीं बचा है. 

22:29 (IST)

22:28 (IST)

38 रन चाहिए इंग्लैंड का जीतने के लिए. बांग्लादेश में जश्न मन रहा होगा, क्योंकि उसकी टीम सेमीफाइनल के करीब है. 

22:28 (IST)

इस बीच एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. इंग्लैंड का स्कोर 40.2 ओवर में चार विकेट पर 240 रन है. 

22:27 (IST)

चौका. जाम्पा के ओवर की पहली ही गेंद पर कवर ड्राइव के साथ स्टोक्स ने चौका लगाया. इसी के साथ उनका शतक पूरा. 108 गेंद की पारी. दो छक्के और 13 चौके लगाए हैं स्टोक्स ने. 

22:26 (IST)

हेजलवुड का ओवर खत्म हुआ. तीन सिंगल्स बने ओवर में. इंग्लैंड 236 रन चार विकेट पर

22:25 (IST)

मैच से अलग ये तस्वीर देखिए. तीन महान क्रिकेटर इस में दिखाई देंगे. 

22:22 (IST)

हेजलवुड के नए ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्टोक्स शतक के और करीब पहुंच गए हैं. 97 पर खेल रहे हैं. 106 गेंद का सामना किया है. इंग्लैंड 234 पर

22:21 (IST)

बेहतरीन छक्का. जाम्पा की गेंद पर बटलर ने एक कदम आगे निकाला. लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से छक्का. ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगा था. इसके अलावा एक रन और बना. सात रन के साथ इंग्लैंड जीत के और करीब पहुंचा. 

22:17 (IST)

कमिंस के ओवर में तीन रन बने हैं. तीनों रन सिंगल्स से बने हैं. ओवर खत्म हुआ है. इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 226 रन है. 72 गेंद में 52 रन बनाने हैं. 

22:14 (IST)

जाम्पा के ओवर में नौ रन बने. अब पैट कमिंस आए हैं. उनका आठवां ओवर. पहली गेंद पर स्टोक्स ने एक रन लिया है. 

22:13 (IST)

एक और चौका. कमजोर फील्डिंग की वजह से चार रन मिले हैं. लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर गेंद. 

22:10 (IST)

एडम जाम्पा गेंदबाजी करने आए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. लेकिन दूसरी गेंद थोड़ी सी शॉर्ट. बैकफुट पर गए स्टोक्स, ड्राइव  किया कवर बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए. 

22:10 (IST)

स्टार्क के ओवर में छह रन बने. इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 214 रन हो गया है. 

22:07 (IST)

ओह, कैच छोड़ दिया. सीधा कैच था मैक्सवेल के पास, लेकिन उन्हें कुछ लम्हों के लिए गेंद नजर नहीं आई. इतना समय कैच छूटने के लिए काफी था. स्टार्क के ओवर की पहली ही गेंद पर पर ये कैच था. बटलर का विकेट मिल जाता तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उम्मीदें बेहतर हो सकती थीं. कैच भी छूटा और चौका भी गया. 

22:06 (IST)

जाम्पा के ओवर में पांच रन बने. 

22:01 (IST)

स्टार्क ने एक चौके सहित सात रन दिए. इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 203 रन है. आस्किंग रेट अब भी पांच से काफी नीचे है. 

21:59 (IST)

21:58 (IST)

जैसे ही मैच के बदलने का सवाल आया, बटलर ने चौका लगा दिया है. कमिंस की ओवर पिच गेंद डिमांड कर रही थी कि कवर ड्राइव किया जाए. सजा दी गई. चार रन. इंग्लैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. 

21:57 (IST)

विकेट गिरने के बाद का पहला ओवर कसा हुआ. जाम्पा ने सिर्फ एक रन दिया. क्या मॉर्गन का विकेट मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ सकता है?

21:56 (IST)

जाम्पा गेंदबाजी के लिए आए हैं. ये अच्छा समय है, जब लेग स्पिनर अपना असर जमा सकते हैं. इंग्लैंड हमेशा से लेग स्पिनर के सामने कमजोर रहा है. अच्छी बात ये है जाम्पा के लिए कि अब दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंद करनी है. 

21:54 (IST)

जोस बटलर खेलने आए हैं. ओवर खत्म हुआ स्टार्क का. दो रन दिए. एक विकेट मिला. 

21:52 (IST)

और ये आउट. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया का विकेट गिर  सकता था. मॉर्गन रन आउट हो गए हैं. मिड ऑन पर स्टोक्स ने खेला. रन के लिए दौड़े. लेकिन मॉर्गन नहीं दौड़े. वो बाद में दौड़े.  लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जाम्पा का सटीक हिट सीधा स्टंप पर

21:48 (IST)

कमिंस के ओवर की पहली ही गेंद पर चौके के साथ स्टोक्स ने माहौल तय कर दिया था. उसके बाद किसी और बड़े शॉट की जरूरत नहीं थी. दो सिंगल्स और बने. अब स्टार्क गेंद करने आए हैं. 114 गेंदों में 85 रन बनाने हैं  इंग्लैंड को जीतने के लिए. 

ऑस्ट्रेलिया के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका है. उसे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए.  दोनों टीमें एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में आमने-सामने होंगी.

इंग्लैंड ने अपने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है.


अभी तक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत खराब रही है. उसके दो मैच बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके. इसलिए उसे इस 'करो या मरो' वाली स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर करेगी. उसके पास डेविड वार्नर और एरॉन फिंच जैसी तूफानी सलामी जोड़ी है. कप्तान स्टीव स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मोएजिज हेनरिक्स, अपने दिन किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं.

आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है जिसकी अगुआई मिचेल स्टार्क जैसा गेंदबाज करता है. स्टार्क के अलावा जोस हेजलवुड, पैट कमिंस, जेम्स पेटिंसन, एडम जाम्पा के रूप में उसके पास अच्छे गेंदबाज हैं. दूसरी तरफ, मेजबान टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना कर आत्मविश्वास से भरपूर है. इस मैच में हार या जीत उसके लिए कोई मायने नहीं रखती हैं. लेकिन, इंग्लैंड की टीम किसी भी हाल में अपने विजयी क्रम को तोड़ना नहीं चाहेगी।.