view all

Live इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे Cricket Score and Updates: इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन का टारगेट

बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ मैच, अब 42-42 ओवर का है मुकाबला

FP Staff

England vs West Indies (ODI)

West Indies 204/9 (42.0)R/R: 4.85
England 210/3 (30.5)R/R: 6.81
15:38 (IST)

 इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, ऑइन मॉर्गन (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जेक बॉल, लियाम प्लंकेट

15:38 (IST)

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, मार्लोन सैमुअल्स, जेसन मोहम्मद, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, एशले नर्स, कैसरिक विलियम्स, मिगुएल कमिंस, जेरोम टेलर

15:36 (IST)

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर की पिच पर उछाल देखने को मिल सकता है, पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी है. इस मैदान पर 280-300 के बीच का स्कोर बनाना सही रहेगा. दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे

15:26 (IST)

नमस्कार वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में आपका स्वागत है. 

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का आगज आज मैनेचेस्टर में खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होने जा रहा है. टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार चुकी विंडीज टीम ने टी20 मैच में जबरदस्त वापसी की.

इंग्लैंड को भी अंदेशा है कि छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज टीम ज्यादा खतरनाक है. साथ ही इस सीरीज से ही वेस्टइंडीज के 2019 विश्व कप में सीधे क्वालिफिकेशन की उम्मीद जुड़ी है. अगर मेहमान टीम को 2019 विश्व कप में पहुंचना है तो उन्हें ये सीरीज 5-0 या 4-0 से जीतनी होगी। वह एक भी मैच हार नहीं सकते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर सीरीज जीतना आसान नहीं होगा.


आंकड़ों पर नजर डालें तो विंडीज टीम ने 2014 के बाद से अब तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ 2014 में खेली एक मैच की वनडे सीरीज जीती थी.

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह पहली बार वनडे मैच खेलने जा रहे हैं। इंग्लैंड ने आखिरी वनडे सीरीज भारत दौरे पर खेली थी जहां उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार घरेलू मैदान होने की वजह से परिस्थितियां इंग्लैंड के पक्ष में रहेंगी. आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड जहां चौथे स्थान पर है तो वहीं वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है.

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर की पिच पर उछाल देखने को मिल सकता है, पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी है. इस मैदान पर 280-300 के बीच का स्कोर बनाना सही रहेगा. दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे