view all

England vs Panama, Highlights, FIFA World Cup 2018: हैरी केन की हैट्रिक से इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से रौंद दिया

इस जीत से इंग्लैंड ने नॉकआउट दौर में जगह बना ली है

FP Staff
19:35 (IST)

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए रविवार को निझनी नोवोग्रोड स्टेडियम में पनामा को न केवल जीत हासिल करनी थी, बल्कि उसे कई गोल भी करने थे. इंग्लैंड इस काम में सफल रहा. उसने हैरी केन हैट्रिक की मदद से पनामा को 6-1 से धो कर रख दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड छह अंकों के साथ अंतिम- 16 दौर में प्रवेश कर लिया.

19:28 (IST)

19:27 (IST)

इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से रौंद दिया.

19:19 (IST)

निर्धारित 90 मिनट का खेल समाप्त हो गया है. स्टापेज टाइम में चार मिनट का खेल होना है

19:16 (IST)

19:14 (IST)

पनामा के लिए ये एक जश्न का मौका है. फेलिप बलॉय ने अपने देश के लिए विश्व कप का पहला गोल दागा. वह टीम के कप्तान और सबसे उम्रदाज खिलाड़ी हैं. उन्होंने ये गोल गेंद पर कब्जे के बाद स्लाइड करते हुए लगाया

19:08 (IST)

पनामा भी आखिरकार अपना विश्व कप में पहला गोल करने में सफल रहा. ये गोल 78वें मिनट में फेलिप बलॉय ने दागा. इसके बाद स्कोर 1-6 हो गया है

19:06 (IST)

मैच में 75 मिनट  खेल हो चुका है. इंग्लैंड का गेंद पर कब्जा इस कदर है कि ऐसा लग रहा है कि वो मानो आपस में खेल रहे हैं.

19:01 (IST)

18:59 (IST)

रुबेन लोफ्टस ने 62वें मिनट में लंबी दूरी से हैरी केन  को गेंद थमाई तो उन्होंने उसे आसानी से गोल में डिफक्लेक्ट कर दिया. इस हैट्रिक के बाद हैरी केन को कोच साउथगेट ने बाहर बुला लिया

18:51 (IST)

62वें मिनट में हैरी केन हैट्रिक लगाने में सफल रहे

18:48 (IST)

18:46 (IST)

इंग्लैंड ने विश्व कप इतिहास में पहले हाफ में पहली बार पांच गोल किए हैं. ये उसकी ओर से एक रिकॉर्ड है. हैरी केन ने इस विश्व कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रोमेलू लुकाकू के चार चार गोलों की बराबरी ली है.

18:38 (IST)

हैरी केन इंग्लैंड के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विश्व कप के पहले दो मैचों में गोल किए हैं. उनसे पहले रॉन फ्लावर्स ने 1962 विश्व कप (हंगरी और अर्जेंटीना) के खिलाफ गोल किए थे. इसके अलावा वह गैरी लिनकेर (4) के बाद 1990 के बाद विश्व कप में चार गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी हो गए हैं

18:34 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

18:33 (IST)

इंग्लैंड के लिए शुरुआती 45 मिनट का खेल सनसनीखेज रहा. ये हाफ तो पनामा को एकदम भूल जाना चाहिए. अगर पनामा विश्व कप का सबसे बड़ा कमबैक करने में सफल नहीं रहता है तो इंग्लैंड अंतिम 16 में खेलने का हकदार बन गया है और पनामा के खेल यहीं खत्म हो जाएगा

18:22 (IST)

18:21 (IST)

इसके साथ ही पहला हाफ खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने पनामा पर 5-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड का फाइव स्टार प्रदर्शन

18:18 (IST)

43वें मिनट में इंग्लैंड को एक और पेनल्टी मिली. हैरी केन (45 प्लस 1 मिनट) इस बार बाएं ओर शॉट लगाया जबकि गोलकीपर जैम पेनेडो दाएं ओर छलांग लगा बैठे. इंग्लैंड ने अपनी बढ़त 5-0 कर दी है

18:13 (IST)

लेकिन इंग्लैंड थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर जॉन स्टोंस गोल करने में सफल रहे. यो उनका दूसरा और टीम का चौथा गोल है. ये गोल 40वें मिनट में हुआ

18:10 (IST)

जेसी लिंगार्ड ने शानदार फिनिश किया. रहीम स्टर्लिंग से मिले पास पर उन्होंने गेंद को दाएं कोने में भेज दिया. इंग्लैंड ने 3-0 की बढ़त बना ली है

18:07 (IST)

इंग्लैंड के जेसी लिंगार्ड ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया. ये गोल 36वें मिनट में हुआ

18:04 (IST)

दो गोल से पिछड़ने के बाद भी पनामा के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. लगातार हमले करने की फिराक में लगा है. उसने मौके भी बनाए लेकिन उन्हें भुनाने में असफल रहा है. वो एकाग्रता में कमी की वजह से दबाव में आ रहा है

17:58 (IST)

17:58 (IST)

इंग्लैंड के जेसी लिंगार्ड को पनामा के एस्कोबार ने बॉकस मे गिरा दिया जिसकी वजह से इंग्लैंड को पेनल्टी मिली. हैरी केन ने टॉप कार्नर पर शॉट लगाकर गोलकीपर जैम पेनेडो को संभलने का मौका भी नहीं दिया. इंग्लैंड के हैरी केन के इस विश्व कप में दो मैचों से तीन गोल हो गए हैं

17:52 (IST)

इंग्लैंड को पेनल्टी मिली है. हैरी केन ने उस पर गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया. ये गोल 22 वें मिनट में हुआ

17:48 (IST)

पनामा को अंतिम सोलह की उम्मीद बनाए रखने के लिए कम से कम ड्रॉ खेलने की जरूरत है. लेकिन फिलहाल उसका खेल उसके अनुरूप नहीं है. देखते हैं कि वो इस मुकाबले में कैसा खेल दिखा पाता है

17:45 (IST)

17:45 (IST)

17:44 (IST)

पनामा के काफी रोकने के बाद इंग्लैंड पेनल्टी बॉक्स में घुसपैठ करने में सफल रहा. इंग्लैंड ने कॉर्नर लिया. इस समय जॉन स्टोंस ऐसी जगह पर मौजूद थे जहां से उनका हेडर सीधा गोल में जा घुसा

कप्तान हैरी केन के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत किसी बड़े टूर्नामेंट में 12 साल में पहली बार विजयी शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम पनामा के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. दो बार के प्रीमियर लीग के गोल्डन बूट विजेता केन 1990 में गैरी लिनेकर के बाद विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से किसी मैच में दो गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने जिससे टीम ने विश्व कप के अपने पहले मैच में ट्यूनीशिया को हराया.

हालांकि केन के टीम के अन्य साथी उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे और पहले हाफ में कई आसान मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे. इंग्लैंड को अगर ग्रुप जी में शीर्ष पर जगह बनानी है तो पनामा के खिलाफ काफी गोल करने होंगे. बेल्जियम की टीम ने विश्व कप में डेब्यू कर रहे पनामा के खिलाफ अपने पहले मैच में 3-0 की आसान जीत दर्ज की थी.