view all

highlights, Vidarbha vs Saurashtra, Ranji Trophy 2018-19 Final day 2: 158 रनों पर सौराष्ट्र की आधी टीम लौटी पवेलियन

विदर्भ ने पहली पारी में बनाए गए 312 के जवाब में सौराष्ट्र ने दूसरे दिन पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए

FP Staff

Vidarbha vs Saurashtra (First-class)

Vidarbha 312/10 (120.2)R/R: 2.59
Saurashtra 307/10 (117.0)R/R: 2.62
Vidarbha 200/10 (92.5)R/R: 2.15
Saurashtra 127/10 (58.4)R/R: 2.16
16:37 (IST)

दिन के तीसरे सेशन में सौराष्ट्र ने रनों की गति जरूर बढ़ाई है लेकिन अब तक आधी टीम वापस लौट चुकी है. पुजारा के आउट होने के बाद अर्पित वासवाड़ा (13) और शेल्डन जैकसन (09) जल्द ही वापस लौट गए दोनों को अक्षय वाखरे ने अपना शिकार बनाया. क्रीज पर विकेटकीपर स्नेल मौजूद हैं वहीं दूसरे छोर पर प्रेरक मौजूद हैं. सौराष्ट्र अभी भी 160 रनों से पिछड़ रहा है. विदर्भ की कोशिश होगी की इस आखिरी सेशन में ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल किए जाए 

14:40 (IST)

टी ब्रेक स्कोर- सौराष्ट्र - 81/3 (231 रनों से पिछड़ रही थी)

लंच ब्रेक के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और हार्विक देसाई केवल 10 रन बनाकर सरवटे का शिकार बने. हालांकि इसके बाज स्नेल पटेल और विश्वाराज जडेजा ने पारी को संभाला लेकिन 79 रन पर विश्वाराज आउट हो गए.  फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और स्नेल पटेल क्रीज पर मौजूद थे. हालांकि टी ब्रेक होने से पहले ही सरवाटे ने चेतेश्वर पुजारा को आउट करके विदर्भ को बड़ी कामयाबी दिलाई. 

12:04 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ पहली पारी में केवल 312 रन ही बना पाई. सौराष्ट्र के जयदेव उनाद्कट ने शुरुआत में संजय रंगास्वामी और वसीम जाफर को चलता करके झटका दिया. इसके बाद कप्तान वसीम जाफर ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक नहीं पाए. पहले दिन थोड़े-बहुत अतंराल के बाद विकेट गिरते रहे और दिन के अंत तक 200 रन तक ही स्कोर पहुंच पाया. आज विदर्भ की पारी को अक्षय कारनेवर और अक्षय वाखरे आगे बढ़ाया. दोनों ने बीच आठवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद उमेश यादव ने 18 गेदों पर तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए.  विदर्भ की पारी 312 रन पर ऑलआउट हो गई. विदर्भ की ओर से अक्षय कारनेवर ने सबसे ज्यादा नाबाद 73 रनों का पारी खेली

10:52 (IST)

ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है इस समय. पहले सेशन में अब तक 17 ओवर हो गए हैं जिसमें विदर्भ ने 258 रन बना लिए हैं. अक्ष्य वाडकर के जाने के बाद अक्षय कारनेकर और अक्षय वाखरे स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं वाखरे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

10:41 (IST)

दूसरे दिन के पहले सेशन में विदर्भ ने अब तक 53 रन बनाए हैं. पहले दिन की गलतियों को ना दोहराते हुए विदर्भ धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रीज पर खड़े अक्षय कारनेवर और अक्षय वाखरे ने अब तक 105 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी कर ली है. विदर्भ की पारी काफी हद तक अब इन दोनों पर ही निर्भर करती है. इस जोड़ी को फिलहाल इस सेशन में 20 से 30 रनों की और जरूरत होगी ताकी वह एक लड़ने लायक स्कोर सौराष्ट्र के सामने खड़ा कर सके

09:41 (IST)

दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. अक्षय वखारे और अक्षय कारनेवर विदर्भ की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. कारनेवर ने पहले दिन स्टंप होने तक 31 रन बना लिए थे. वहीं वखारे अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. देखना होगा कि यह जोड़ी एक सत्र तक पारी को कितना लंबा ​खींच पाती है, क्योंकि यहां विदर्भ को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.

09:05 (IST)

विदर्भ टीम के पास वसीम जाफर के रूप में ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो रनों के मामले में शीर्ष पर चल रहे थे और जिनके पास फाइनल में जीतने का अनुभव भी है. लेकिन जाफर पहले दिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 23 रन का योगदान दिया.

09:04 (IST)

मौजूदा चैपियन विदर्भ के बल्लेबाजों ने रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसा उसे अपना खिताब बचाने के लिए करना चाहिए था. विदर्भ ने पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए. स्टंप्स के समय तक अक्षय कारनेवर 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. वहीं अक्षय वखारे ने उस समय तक अपना खाता नहीं खोला था.

08:43 (IST)

विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच नागपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल का आज दूसरा दिन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ के लिए पहला दिन कुछ खास नहीं रहा और गत चैंपियन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 200 रन पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए.

08:41 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी में आपका स्वागत है.

मौजूदा चैपियन विदर्भ के बल्लेबाजों ने रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसा उसे अपना खिताब बचाने के लिए करना चाहिए था. विदर्भ ने पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए. स्टंप्स के समय तक अक्षय कारनेवर 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. वहीं अक्षय वखारे ने उस समय तक अपना खाता नहीं खोला था.

विदर्भ टीम के पास वसीम जाफर के रूप में ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो रनों के मामले में शीर्ष पर चल रहे थे और जिनके पास फाइनल में जीतने का अनुभव भी है. लेकिन जाफर आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वैसे इस सीजन में उनका बल्ला जमकर बोल रहा था और वह इससे पहले तक 1003 रन बना चुके थे. जाफर लंच ब्रेक से ठीक पहले पवेलियन लौट गए. उन्होंने 23 रन का योगदान दिया.