view all

PAK vs AUS, Highlights, 2nd test at Abu Dhabi, DAY 2: दूसरे दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 144 रन बनाए

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 145 रन पर आउट करके 137 रन की बढ़त हासिल की, उसकी कुल बढ़त 281 रन की हो गई है

FP Staff

Pakistan vs Australia (Test)

Pakistan 282/10 (81.0)R/R: 3.48
Australia 145/10 (50.4)R/R: 2.86
Pakistan 400/9 (120.0)R/R: 3.33
Australia 164/9 (49.4)R/R: 3.30

सलामी बल्लेबाज फखर जमां और कप्तान सरफराज अहमद शतक बनाने से छह-छह रन से चूक गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान को संकट से निकाला. फखर और सरफराज दोनों ने 94-94 रन बनाए. पाकिस्तान ने एक समय पांच विकेट 57 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इन दोनों की पारियों की मदद से 282 रन बनाए.

पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने चार ओवरों में दो विकेट लेकर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. अब्बास ने 16 के कुल स्कोर पर पिछले मैच में मैच बचाने पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (3) को विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों आउट कराया. चार रन बाद उन्होंने नाइटवॉचमैन पीटर सिडल (4) को पवेलियन भेजा. इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई. अब्बास का यह टेस्ट क्रिकेट में 50वां विकेट था. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट 20 रन पर गंवा दिए थे. एरोन फिंच 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.


इससे पहले स्पिनर नैथन लॉयन ने सुबह के सत्र में 12 रन देकर चार विकेट लिए और पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. इसके बाद जमां और सरफराज ने 147 रन की साझेदारी की. जमां ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. वह मार्नस लाबुसंचांगे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. वह अपने पदार्पण मैच में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने. सरफराज ने 94 रन की पारी में सात चौके जड़े.