view all

PAK vs AUS, Highlights, 1st test at Dubai, DAY 5: उस्मान ख्वाजा के शतक से ऑस्‍ट्रेलिया ने कराया ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया को मिला था 462 रन का कठिन लक्ष्य, उसने बनाए आठ विकेट पर 362 रन

FP Staff

Pakistan vs Australia (Test)

Pakistan 482/10 (164.2)R/R: 2.93
Australia 202/10 (83.3)R/R: 2.41
Pakistan 181/6 (57.5)R/R: 3.12
Australia 362/8 (139.5)R/R: 2.58

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब आखिरी दिन में पहुंच गया है. आखिरी दिन कंगारू टीम को जहां जीतने के लिए 326 रन की दरकार है वहीं पाकिस्तान को सात विकेट्स की. खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में था लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने सात गेंदों पर तीन विकेट निकाल कर मैच में पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

अब्बास ने पहले सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (49) को आउट किया तथा इसके बाद मार्श बंधुओं शॉन और मिचेल को पवेलियन की राह दिखायी जो खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 87 रन था लेकिन वह चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट पर 136 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था.


पहली पारी में 280 रन की बढ़त हासिल करने वाले पाकिस्तान ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 181 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया को इस तरह से 462 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला. उसे दो मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के लिये अभी 326 रन की जबकि पाकिस्तान को सात विकेट की दरकार है.