view all

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट तीसरा दिन highlights : श्रीलंका के दूसरी पारी में एक विकेट पर 21 रन

भारत ने पहली पारी 610/6 पर घोषित की, भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ 384 रन की बढ़त

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

Sri Lanka 205/10 (79.1)R/R: 2.58
India 610/6 (176.1)R/R: 3.46
Sri Lanka 166/10 (49.3)R/R: 3.35
16:42 (IST)

16:40 (IST)

तीसरे दिन का खेल खत्म
श्रीलंका (दूसरी पारी) : 21/1, 9 ओवर 
करुणारत्ने 11, तिरिमाने 09
भारत : (पहली पारी) 610/6, पारी घोषित 
श्रीलंका (पहली पारी) : 205 
भारत के पास 384 रन की बढ़त

16:26 (IST)

श्रीलंका (दूसरी पारी) : 5 ओवर, एक विकेट पर 20 रन
करुणारत्ने 11, तिरिमाने 09

16:15 (IST)

सदीरा समरविक्रमा के आउट होने पर सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने का साथ तिरिमाने दे रहे हैं. दोनों के सामने बड़ी चुनौती

16:12 (IST)


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरा ओवर ही आर अश्विन को दे दिया

16:10 (IST)

सदीरा समरविक्रमा को इशांत ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. सदीरा समरविक्रमा और श्रीलंका दोनों का ही तब तक खाता नहीं खुला था

16:06 (IST)


श्रीलंका की दूसरी पारी शुरू, भारत ने उसका एक विकेट भी झटक लिया

16:05 (IST)

16:04 (IST)

रोहित शर्मा के शतक से भारत का स्कोर 610-6 हो गया.  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. भारत के पास 405 रन की बढ़त

16:02 (IST)

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद शतक लगाया है. रोहित ने 160 गेंदों का सामना किया, 8 चौके और एक छक्का लगाया.

15:54 (IST)


रोहित शर्मा का तीसरा टेस्ट शतक, भारत ने 610-6 पर पारी घोषित की

15:52 (IST)

रोहित शर्मा शतक से एक रन दूर

15:50 (IST)

600 रन
भारत का स्कोर 600-6, 175 ओवर

15:49 (IST)

आर अश्विन को आउट कर परेरा ने अपना तीसरा विकेट लिया. अश्विन जब कवर ड्राइव की कोशिश कर रहे थे, परेरा की गेंद उनका ऑफ स्टंप ले गई. अश्विन ने 14 गेंदों पर पांच रन जोड़े. भारत का स्कोर 597-6

15:44 (IST)


भारत का छठा विकेट गिरा

15:43 (IST)

भारतीय टीम प्रबंधन शायद रोहित शर्मा के शतक का इंतजार कर रहा है पारी की घोषणा करने के लिए. उस लिहाज से भारतीय अंतिम दौर में चल रही है

15:38 (IST)

विराट कोहली की जगह आर अश्विन आए हैं रोहित शर्मा का साथ देने

15:35 (IST)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैराथन पारी के बाद एकाग्रता खोई और विकेट गंवा बैठे. वह तीसरे और अंतिम सत्र में पारी को और गति देना चाह रहे थे. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में परेरा की गेंद पर लांग ऑन पर तिरिमाने को कैच दे बैठे. इसके साथ पांचवें विकेट पर 173 रन की साझेदारी भी टूट गई. 

विराट कोहली 213 (17 चौके और दो छक्के, 267 गेंद), भारत का स्कोर 583-5

15:24 (IST)

भारत को करारा झटका, पांचवां विकेट गिरा

 विराट कोहली पवेलियन लौटे

15:21 (IST)

विराट कोहली का पांचवां दोहरा शतक
भारतीय पारी के 168वें ओवर में परेरा की पांचवीं गेंद पर कोहली ने एक रन लेकर डबल लगाया. इसके लिए कोहली ने 259 गेंदों का सहारा लिया और 16 चौके और एक छक्का लगाया. भारत : 566/4

15:17 (IST)

कोहली का दोहरा शतक, पांचवीं बार यह उपलब्धि हासिल की

15:09 (IST)

एक और उपलब्धि के करीब विराट कोहली 

कोहली अपने दोहरे शतक से महज चार रन दूर 

15:04 (IST)

भारतीय पारी के 165 ओवर
भारत : 549/4, विराट कोहली 187, रोहित शर्मा 73

14:54 (IST)

फिलहाल खेल पूरी तरह भारत के हाथों में नजर आ रहा है, अब तक भारत 336 रनों की लीड हासिल कर चुकी है

14:47 (IST)

161 ओवर के बाद भारत 326 रनों से लीड कर रहा है

14:46 (IST)

चौका, राहित के बल्ले से निकला चौका, 160 वें ओवर की चौथी गेेंद पर डीप मिड विकेट की ओर खेला और गेंद बाउंड्री पार

14:38 (IST)

158वें ओवर की तीसरी गेंद, शनाका की शॉर्ट पिच गेंद को फ्रंट फुट पर खेला कोहली ने और गेंद बाउंड्री पार 

14:36 (IST)

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 172 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है

14:34 (IST)

चाय के बाद पहला ओवर परेरा ने किया, और इस ओवर में चार रन बनें 

14:31 (IST)

चाय के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है 

संकटमोचक चेतेश्वर पुजारा ने पूरे दिन बल्लेबाजी की, जबकि सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने उनसे एक घंटा कम. लेकिन दोनों शानदार शतक जड़कर भारतीय पारी पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. साथ ही दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दो विकेट पर 312 रन बना लिए. उसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी यह तय किया कि मेजबान टीम की बढ़त 100 रन से कम ना रह जाए.

कोहली ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ कर दूसरा दिन पूरी तरह भारत के नाम कर दिया. भारत ने सिर्फ दिन भर के खेल में सिर्फ विजय का विकेट गंवाया. विजय ने 128 रन बनाए. मेजबान टीम के पास 107 रन की बढ़त हो गई है. चेतेश्वर पुजारा 121 रन पर खेल रहे हैं तो कप्तान कोहली 54 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. श्रीलंका पहली पारी में 205 रन पर सिमट गया था.


श्रीलंका के लिए यह ऐसा दिन था, जिसे वह ज्यादा समय तक याद नहीं रखना चाहेगा. भारत ने पूरे 90 ओवर के खेल में अपना दबदबा बनाए रखा. भारत ने लगभग यह सुनिश्चित कर लिया है कि उसे इस टेस्ट में दोबारा बल्लेबाजी के लिए ना उतरना पड़े. श्रीलंका गेंदबाजों ने पहले दो सत्रों की शुरुआत के समय पिच से कोई मदद नहीं मिलने के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती रखी.

पहले दिन की हाइलाइट्स यहां पढ़े-  भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट पहला दिन highlights : भारत ने एक विकेट पर 11 रन बनाए

दूसरे दिन की हाइलाइट्स यहां पढ़े- भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट दूसरा दिन highlights : भारत ने दो विकेट पर 312 रन बनाए