view all

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट दूसरा दिन highlights : भारत ने दो विकेट पर 312 रन बनाए

चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने लगाए शतक, विराट कोहली ने भी ठोका अर्धशतक

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

Sri Lanka 205/10 (79.1)R/R: 2.58
India 610/6 (176.1)R/R: 3.46
Sri Lanka 166/10 (49.3)R/R: 3.35
16:53 (IST)

16:50 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत ने 98 ओवर में दो विकेट पर 312 रन बनाए. भारत ने आज सिर्फ मुरली विजय का विकेट गंवाया. मेजबान टीम के पास 107 रन की बढ़त हो गई है. चेतेश्वर पुजारा 121 रन पर खेल रहे हैं तो कप्तान कोहली 54 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं

16:41 (IST)

16:39 (IST)

विराट कोहली का अर्धशतक

96.2 ओवर में गमागे की गेंद पर एक रन लेकर विराट कोहली ने अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 66 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया. पुजारा ने 5 चौके लगाए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 306 रन 

16:35 (IST)

100 रन की बढ़त

भारत के 305 रन होते ही उसकी बढ़त 100 रन की हो गई है

16:33 (IST)

भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया, 96वें ओवर में

16:32 (IST)

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में अब केवल तीन ओवर बचे हैं

16:12 (IST)

16:10 (IST)

चेतेश्वर पुजारा की पारी बताती है कि पेशेंस और कंसिसटेंसी उनके दोस्त हैं. अगर आप के पास दोनों हैं तो ऊंचाइयां छूने से कोई रोक नहीं सकता. पुजारा का यह 2017 में चौथा टेस्ट शतक है. एक कैलेंडर ईयर में भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. 

15:58 (IST)


चेतेश्वर पुजारा का शतक

86.2 ओवर में शनाका की गेंद पर दो रन लेकर चेतेश्वर पुजारा ने अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने 246 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया. पुजारा ने 11 चौके लगाए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 264 रन 

15:43 (IST)

250 रन पूरे

भारत 253-2, 83.4 ओवर में (विराट कोहली 22, चेतेश्वर पुजारा 95)

15:29 (IST)

15:28 (IST)

80 ओवर के बाद भारत 237-2 (विराट कोहली 12, चेतेश्वर पुजारा 89)

15:26 (IST)

80 ओवर पूरे, श्रीलंका ने दूसरी नई गेंद ली

15:26 (IST)

श्रीलंका ने विराट कोहली के खिलाफ इनसाइड ऐज को (कॉट बिहाइंड) लेकर रिव्यू लिया, जो नाकाम रहा. कोहली उस समय पांच रन पर थे

15:12 (IST)

मुरली विजय की जगह भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे

15:11 (IST)

मुरली विजय 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 211 गेंदें खेलीं. पारी के दौरान विजय ने 11 चौके और एक छक्का लगाया.  उन्हें हेराथ ने परेरा के हाथों लपकवाया. भारत का स्कोर 216-2

15:10 (IST)

भारत का दूसरा विकेट गिरा. 

15:06 (IST)

चेतेश्वर पुजारा के सत्र में 1000 रन
भारत के लिए उपलब्धियों भरा दिन. पुजारा ने 2017 में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए. 

15:04 (IST)

दूसरे विकेट पर 200 रन की साझेदारी, 
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने 200 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में मुरली विजय ने 65 और चेतेश्वर पुजारा ने 38 रनों का योगदान दिया. विजय ने हेराथ पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. दोनों ने 417 गेंदें का सामना किया. भारत का स्कोर 210-1, मैच श्रीलंका से दूर जाता दिख रहा है. 

14:58 (IST)

भारत ने बढ़त बराबर की
भारत ने आज पहली पारी में एक विकेट पर 205 रन बना लिए. उस समय 72.4 ओवर का खेल हुआ था. यहां से भारत जो भी रन बनाएगा वे श्रीलंका के लिए मुश्किल साबित होंगे

14:51 (IST)

एक और सेशन बिना विकेट के गया. भारत श्रीलंका का स्कोर बराबर करने के करीब है. पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार नजर आ रही है. लेकिन मेहमान टीम कल इसी पर 205 रन पर सिमट गई. इसका मतलब उनका शॉट सेलेक्शन सही नहीं था. श्रीलंका को एक आध ब्रेक थ्रू की जरूरत है. वरना कल यानी रविवार को उनकी मुसीबत कम होने वाली नहीं 

14:40 (IST)

चौका, 78वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुरली विजय ने डीप कवर की तरह शॉट खेला, परेरा की गेंद पर लगा चौका

14:39 (IST)

हेराथ और परेरा गेंदबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका ने अब अपने स्पिनरों को अटैक पर लगाया है

14:33 (IST)

हेरथ  ने किया चाय के बाद का पहला ओवर, मेडन रहा 65वां ओवर

14:32 (IST)

चाय के बाद शुरू हुआ खेल 

14:12 (IST)

टी के समय भारत

भारत -65 ओवर में 185-1 (मुरली विजय 106, चेतेश्वर पुजारा 71)
श्रीलंका से 20 रन पीछे है

14:01 (IST)

13:56 (IST)

मुरली विजय ने लगाया 10वां शतक
61वें ओवर में एक रन लेकर मुरली विजय ने अपना शतक पूरा किया. 33 वर्षीय विजय की शानदार पारी. उन्होंने 187 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया. विजय ने नौ चौके और एक छक्का लगाया. 
भारत का स्कोर एक विकेट पर 170 रन 

13:50 (IST)

मुरली विजय का शतक

टॉस भले ही श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने जीता. लेकिन नागपुर में दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को सब कुछ मेजबान कप्तान विराट कोहली के मनमाफिक हुआ. सिवाय भारत की संक्षिप्त पारी में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट गंवाने के.

पहले दिन के हाईलाइट्स यहां देखें- भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट पहला दिन highlights : भारत ने एक विकेट पर 11 रन बनाए


मेजबान गेंदबाजों ने शुरू से ही मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. इसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को 205 रन पर समेटकर अपना पलड़ा भारी रखा. मेहमान टीम की ओर से कप्तान दिनेश चंडीमल (57) और दिमुथ करुणारत्ने (51) ही 50 रन के आंकड़े को पार कर पाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन भी जोड़े जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही.

भारत ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ ओवर में एक विकेट पर 11 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय दोनों दो-दो रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं. भारत ने शुक्रवार को एकमात्र विकेट लोकेश राहुल (07) का गंवाया. राहुल को चौथे ओवर में लाहिरू गमागे ने बोल्ड कर दिया. गमागे की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में राहुल इसे विकेटों पर खेल गए. विजय ने इस बीच काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और अपना पहला रन 16वीं गेंद पर बनाया.