view all

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट पहला दिन highlights : भारत ने एक विकेट पर 11 रन बनाए

श्रीलंका की पहली पारी 205 रन पर ढेर, अश्विन ने चटकाए चार विकेट, इशांत और जडेजा को मिले तीन-तीन विकेट

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

Sri Lanka 205/10 (79.1)R/R: 2.58
India 610/6 (176.1)R/R: 3.46
Sri Lanka 166/10 (49.3)R/R: 3.35
16:38 (IST)

दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल खत्म. भारत ने पहली पारी में आठ ओवर में एक विकेट खोकर 11 रन बनाए. स्टंप के समय चेतेश्वर पुजारा 02, जबकि मुरली विजय 02 रन पर खेल रहे थे. भारत अभी श्रीलंका से 194 रन पीछे है. 

16:38 (IST)

पहला दिन 

श्रीलंका (पहली पारी) 205

भारत  (पहली पारी) 11-1

16:29 (IST)

राहुल की जगह चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरे.   चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए हार से बचाने वाली पारी खेली थी.

16:25 (IST)

पहले दिन में तीन ओवर का खेल बाकी

16:20 (IST)

केएल राहुल को चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर गमागे ने बोल्ड कर भारत की पहली पारी का आगाज फीका कर दिया. राहुल ने सात रन बनाए. भारत का स्कोर एक विकेट पर सात रन. मुरली विजय ने अभी तक खाता नहीं खोला है.

16:16 (IST)

टीम इंडिया को पहला झटका. केएल राहुल आउट

16:12 (IST)

शिखर धवन की जगह टीम में आए मुरली विजय के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है. मुरली विजय को नौ साल पहले इसी स्टेडियम में पदार्पण किया था.

16:07 (IST)

केएल राहुल कोलकाता में पहले टेस्ट में पहली बॉल पर आउट हो गए थे. लेकिन नागपुर में राहुल ने पहली गेंद पर चौका लगाकर शुरुआत की

16:01 (IST)

भारत की पहली पारी शुरू. केएल राहुल और मुरली विजय पारी की शुरुआत करने उतरे

15:58 (IST)

श्रीलंका की पारी 205 रन पर सिमटी. अश्विन ने चटकाए चार विकेट, इशांत और जडेजा को मिले तीन-तीन विकेट 

15:57 (IST)

अश्विन ने हेराथ को रहाणे के लपकवा कर श्रीलंका की पहली पारी का अंत किया. हेराथ ने चार रन बनाए. गमागे (00) नाबाद रहे

15:55 (IST)

श्रीलंका की पहली पारी का नौवां विकेट लकमल के रूप में गिरा. लकमल (17) को इशांत ने विकेट के पीछे साहा के हाथों लपकवाया.

15:51 (IST)

श्रीलंका की पारी 205 रन पर सिमटी

15:46 (IST)

श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा

15:39 (IST)

 श्रीलंका के पहली पारी में 200 रन पूरे 78वें ओवर में. लकमल 13 और हेराथ चार रन पर खेल रहे थे. 

15:36 (IST)

 श्रीलंका ने टी के बाद नाटकीय रूप से अपने चार विकेट गंवा दिए. एक समय उसका स्कोर चार पर 151 था, जो आठ पर 190 हो गया. वाकई पारी का नाटकीय पतन. क्या श्रीलंका आज का दिन काट पाएगी? 

15:33 (IST)

अश्विन और जडेजा ने अभी तक तीन-तीन विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के दो विकेट शेष हैं, देखते हैं कि ये किसके खाते में जाते हैं. इशांत को दो सफलता मिलीं हैं. यादव की झोली खाली रही. लगता नहीं है कि श्रीलंका अपनी पारी पहले दिन से लंबी खींच पाएगी. 

15:26 (IST)

अश्विन ने चंडीमल को एलबीडब्ल्यू आउट कर श्रीलंका को आठवां झटका दिया. श्रीलंका का यह बड़ा विकेट था. वह जमे हुए बल्लेबाज थे. चंडीमल ने 57 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर इसके साथ आठ  विकेट पर 184 रन हो गया.

15:21 (IST)

एक और आउट

15:17 (IST)

जडेजा ने परेरा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. श्रीलंका ने फिर रिव्यू मांगा. थर्ड अंपायर ने इस बार मैदानी अंपायर का फैसला सही ठहराया. श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 184 रन. चंडीमल का साथ देने रंगना हेराथ आए.

15:17 (IST)

श्रीलंका को सातवां झटका

15:08 (IST)

परेरा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. मैदानी अंपायर ने आउट दिया. श्रीलंका ने रिव्यू मांगा. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. गेंद बैट से लगी थी. 

15:02 (IST)

शनाका को अश्विन ने बोल्ड किया, श्रीलंका का छठा विकेट 165 रन पर गिरा. अश्विन की यह गेंद जितनी घूमी उतना अंदाजा उनको भी नहीं था. शनाका उसको गिरने के साथ ही खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनका ऑफ स्टंप ले गई. अश्विन की यह शानदार गेंद थी. शनाका सिर्फ दो रन बना सके.

14:54 (IST)

श्रीलंका को एक और झटका, छठा विकेट गिरा 165 रन पर

14:40 (IST)

पांचवां विकेट, कैच आउट हुए डिकवेला. जडेजा की गेंद  पर उनका शॉट बहुत ज्यादा ऊंचा उठ गया था और सीधे इशांत शर्मा के हाथों में समा गया. 

14:39 (IST)

चंडीमल का अर्धशतक पूरा, टीम को जिस वक्त जरूरत थी उस वक्त कप्तानी पारी खेली चंडीमल ने. यह उनका टेस्ट में 14वां अर्धशतक है.

14:37 (IST)

चाय के बाद शुरुआत में अच्छा ओवर, ओवर में आए 6 रन

14:36 (IST)

चौका, मिसफील्ड , जडेजा के हाथ से गेंद निकली,ज्यादा कोशिश नहीं की उन्होंने और गेंद सीधे गेंद बाउंड्री पार 

14:33 (IST)

भारत की और से अश्विन चाय के बाद शुरुआत कर रहे हैं 

14:30 (IST)

चाय के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में पांचवें दिन के आखिरी वक्त तक रोमांचक बने रहे मुकाबले के बाद अब बारी दूसरे टेस्ट की है. नागपुर में शुक्रवार को जब दूसरा टेस्ट शुरू होगा तो टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में बढ़त लेने पर होगीं जबकि श्रीलंका की टीम अगर कोलकाता वाले प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहती है तो फिर नागपुर में भी एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

हालांकि जिस तरह से भारत ने कोलकाता में पांचवें दिन श्रीलंका को हार के कगार पर पहुंचा दिया उससे मनोवैज्ञानिक लाभ को भारत के ही पक्ष में है.


पहले टेस्ट में बारिश के कारण जीत से वंचित रही भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से नागपुर में शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखने की पूरी तैयारी के साथ उतरेगी.

ड्रॉ रहे पहले टेस्ट के आखिरी सत्र में श्रीलंका के शीर्ष और मध्यक्रम की धज्जियां उड़ाने वाली विराट कोहली की टीम को मनोवैज्ञानिक बढत हासिल है. यहां जामथा में विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर भारत को एक बार फिर हरी भरी पिच मिलेगी.

अगले महीने शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे को ध्यान में रखकर तैयारी के लिये हरियाली पिच बनाई गई है. पिच पर जमी घास इसे पारंपरिक धीमी और बल्लेबाजों की ऐशगाह विकेट से अलग बनाती है हालांकि पहली गेंद फेंके जाने तक यह कहना मुश्किल है कि इसमें कितना उछाल होगा.