view all

Highlights India vs Sri lanka 2018, Nidahas Trophy : भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की

भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से पराजित किया

FP Staff

Sri Lanka vs India (T20)

Sri Lanka 152/9 (19.0)R/R: 8
India 153/4 (17.3)R/R: 8.74
23:51 (IST)

भारतीय टीम की नजर मेजबान श्रीलंकाई टीम से पहले मैच में मिली शिकस्त का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने पर थी. भारत की दूसरे दर्जे की टीम के लिए इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्हें पहले मैच में मेजबानों से पांच विकेट की पराजय झेलनी पड़ी थी. लेकिन रोहित की अगुआई वाली टीम ने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी. फिर उसने श्रीलंका को भी छह विकेट से हराकर अपनी उम्मीद बनाए रखी

23:49 (IST)

23:44 (IST)

दिनेश कार्तिक ने (18वें ओवर) की पहली दो गेंद पर चौके लगाए और फर्नाडो की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर भारत को छह विकेट से जीत दिला दी. मनीष पांडे ने 42 और दिनेश कार्तिक ने 39 रन बनाए. दोनों नाबाद रहे

23:41 (IST)

17 ओवर के बाद भारत ने 144 रन बना लिए हैं. यानी जीत केवल 9 रन दूर है

23:35 (IST)

16 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 134 रन बना लिए है. भारत को 18 गेंदों पर 19 रन की दरकार है. मनीष पांडे (40) और दिनेश कार्तिक (22) भारत को लक्ष्य की ओर ले जा रहे हैं. भारत की जीत अब साफ नजर आ रही है

23:26 (IST)

14 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 114 रन बना लिए है. मनीष पांडे (30) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक (12) उनका संकट की इस घड़ी में अच्छा साथ दे रहे हैं. भारत को 30 गेंदों पर 39 रन की दरकार है

23:22 (IST)

शीर्ष चार विकेट गंवाने के बाद भी भारत ने 12वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए. मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक पारी को अच्छी तरह संभालने में जुटे हैं.

23:14 (IST)

मनीष पांडे का साथ देने के लिए दिनेश कार्तिक आए हैं. 10 ओवर में भारत ने चार विकेट पर 85 रन बनाए हैं. लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन शीर्ष चार विकेट गंवाने के बाद भारत बैकफुट पर दिखाई दे रहा है

23:11 (IST)

भारत का चौथा विकेट गिरा, लोकेश राहुल हुए हिट विकेट. इससे एक गेंद पहले ही उन्हें रन आउट होने के मामले में बेनीफिट ऑफ डाउट का लाभ मिला था. लेकिन जीवन मेंडिस की अगली गेंद पर वह गच्चा खा गए और विकेट गंवा बैठे. लोकेश राहुल ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए. भारत का चौथा विकेट 85 रन पर गिरा

23:00 (IST)

भले ही भारत की रन रेट अच्छी चल रही हो, लेकिन उसे अपने विकेट बचा कर होंगे

22:55 (IST)

रैना की जगह मनीष पांडे आए है, वहीं अटैक पर जीवन मेंडिस, ओवर की तीसरी गेंद पर पांडे ने मिड विकेट की ओर चौका जड़ा 

22:53 (IST)

नुवान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रैना मिड आॅफ पर परेरा को आसान सा कैच देकर पैवेलियन लौटे

22:50 (IST)

और यहां भारत को तीसरा बड़ा झटका लगा

22:49 (IST)

रैना के बल्ले से एक और छक्का, नुवान की गेंद पर फाइन लेग पर छक्का

22:47 (IST)

नुवान प्रदीप अटैक पर आए हैं और भारत को इस वक्त 77 गेंदों पर 102 रन की जरूरत है. ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने फाइन लेग पर चौका जड़ा.

22:42 (IST)

चमीरा के इस ओवर में भारत ने दो चौके और एक छक्के की मदद से कुल 16 रन जोड़े

22:41 (IST)

टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगने के बाद रैना टीम को इस झटके से उभारने की कोशिश रहे हैं. चमीरा की गेंदों पर एक चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया.

22:36 (IST)

शिखर धवन के बाद सुरेश रैना क्रीज पर आए हैं. उन पर और लोकेश राहुल पर भारत को संभालने का दारोमदार है. भारत ने चार ओवर के बाद दो विकेट पर 30 रन बनाए हैं

22:34 (IST)

भारत अभी रोहित शर्मा के आउट होने से उबर नहीं सका था तभी शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन भी चलते बने. उन्हें अकिला धनंजय ने तिसारा परेरा से लपकवा कर अपनी टीम को बड़ी राहत दी. शिखर धवन केवल आठ रन बना सके. भारत ने दूसरा विकेट केवल 22 रन पर खो दिया

22:27 (IST)

एक बार फिर सारी उम्मीदें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर टिकी हैं, वह शानदार फॉर्म में हैं.  उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं. श्रीलंका के खिलाफ इस सलामी बल्लेबाज ने 49 गेंद में 90 रन बनाए और इसके बाद 43 गेंद में 55 रन की पारी से भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को आसानी से शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ सीमित ओवर के शुरू में उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली. जिसके बाद से उन्होंने अंतिम पांच टी-20 में 55, 90, 47, 24 और 72 रन बनाए.

22:26 (IST)

ये क्या हुआ... रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे. रोहित शर्मा 11रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें अकिला धनंजय ने भारत के 13 रन के स्कोर पर कुसल मेंडिस के हाथों लपकवा दिया. उनकी जगह लोकेश राहुल आए हैं

22:21 (IST)

कप्तान रोहित श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में वापसी को बेताब होंगे. कार्यवाहक कप्तान रोहित की खराब फॉर्म साउथ अफ्रीका सीरीज के शुरू से चल रही है. वह आत्मविश्वास हासिल करने के लिए तेजी से रन जुटाना चाहेंगे. जिन्होंने अंतिम पांच टी-20 मैचों में 17, शून्य, 11, शून्य और 21 रन बनाए हैं.

22:17 (IST)

अब भारत की बल्लेबाजी. कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन आए हैं पारी की शुरुआत करने. दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सुरंगा लकमल पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. वह आज बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे होंगे. पहले ओवर में भारत ने ग्यारह रन बटोरे

22:08 (IST)

शार्दुल ने चौथी गेंद पर शनाका को आउट करने के बाद दुष्मंता चमीरा को पांचवीं गेंद पर आउट किया. वह खाता भी नहीं खोल सके. श्रीलंका ने नौ विकेट पर 152 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 153 रन बनाने होंगे. शार्दुल भारत से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 27 रन देकर चार विकेट चटकाए

22:02 (IST)

ये 19-19 ओवर का मैच है. अंतिम ओवर चल रहा है. अकिला धनंजय की जगह सुरंगा सकमल आए हैं. शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे हैं. तीसरी गेंद पर लकमल के खेल में बाधा पहुंचाने पर भारत ने रेफरल लिया, लेकिन फैसला मेजबान टीम के पक्ष में गया. चौथी गेंद पर शनाका विकेटकीपर को कैच दे बैठे

21:57 (IST)

अकिला धनंजय ने जयदेव उनादकट की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों लपके जाने से पहले 11 गेदों पर पांच रन बनाए. श्रीलंका का सातवां विकेट 146 रन पर गिरा.

21:55 (IST)

17 ओवर का खेल हो चुका है. श्रीलंका ने छह विकेट पर 136 रन बनाए हैं. 18वें ओवर में जयदेव उनादकट आए हैं. उन्हें पहले विकेट की तलाश है. दासुन शनाका ने तीसरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. जयदेव उनादकट ने अंतिम गेंद पर अकिला धनंजय को पवेलियन भेज दिया. हालांकि दस रन भी दिए

21:47 (IST)

दासुन शनाका और अकिला धनंजय क्रीज पर हैं. श्रीलंका ने 16 ओवर में छह विकेट पर 129 रन बनाए हैं. लगातार विकेट गंवाने से श्रीलंका की रन गति थम सी गई है. भारतीय गेंदबाजों ने सही समय पर मैच में वापसी की है. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर दो-दो विकेट झटक चुके हैं.

21:41 (IST)

चहल ने (14.1 ओवर) पहली गेंद पर उस बल्लेबाज को आउट किया जो भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ था. कुसल मेंडिस को चहल ने रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया. मेंडिस ने 55 रन की पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

21:36 (IST)

जीवन मेंडिस आते ही चलते बने. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने क्लीन बोल्ड किया. जीवन मेंडिस ने तीन गेंदें खेलीं और केवल एक रन बना सके. श्रीलंका का पांचवां विकेट 118 रन पर गिरा. अब दासुन शनाका आए हैं. वो मेजबान टीम के अंतिम प्रमुख बल्लेबाज हैं

भारतीय टीम सोमवार को कोलंबो में निदाहास त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अपने तीसरे मैच में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम की नजर मेजबान श्रीलंकाई टीम से पहले मैच में मिली शिकस्त का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी. भारत की दूसरे दर्जे की टीम के लिए इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्हें पहले मैच में मेजबानों से पांच विकेट की पराजय झेलनी पड़ी थी. लेकिन रोहित की अगुआई वाली टीम ने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी

जीते तो शीर्ष पर पहुंचेगी टीम इंडिया


वहीं, श्रीलंका को पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जिससे वह फाइनल में स्थान पक्का करने से चूक गया. सोमवार को होने वाले मैच में अब दोनों ही टीमों के पास फाइनल में जगह पक्की करने का बराबरी का मौका है. सभी ने दो मैचों में से एक-एक मैच जीते हैं. लेकिन श्रीलंकाई टीम नेट रन रेट में भारत और बांग्लादेश से आगे शीर्ष पर है. लेकिन सोमवार की जीत श्रीलंका को हटाकर भारत को शीर्ष पर पहुंचा देगी.