view all

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट, Highlights : खतरनाक पिच की वजह से तीसरे दिन का खेल खत्म किया गया

भारत ने दूसरी पारी में बनाए 247 रन, साउथ अफ्रीका को 241 रन का टारगेट दिया

FP Staff

South Africa vs India (Test)

India 187/10 (76.4)R/R: 2.43
South Africa 194/10 (65.5)R/R: 2.94
India 247/10 (80.1)R/R: 3.08
South Africa 177/10 (73.3)R/R: 2.40
21:05 (IST)

फिलहाल तीसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया गया है. चौथे दिन क्या होगा अभी तय नहीं है. मैच अधिकारियों के बीच मीटिंग चल रही है

21:03 (IST)

तीसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया गया

21:01 (IST)

दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों के बीच मीटिंग खत्म हो गई है. दोनों कप्तान ड्रेसिंग रूम में चले गए हैं

20:57 (IST)

हल्की बूंदाबादी शुरू हो गई है. पिच को इसीलिए कवर किया गया है 

20:56 (IST)

दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों के बीच मीटिंग चल रही है. मैदान पर कवर डाल दिए गए हैं. आज का खेल होता नहीं दिख रहा है. अब वैसे भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने का समय हो गया है

20:53 (IST)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के अंपायरों के पीछे मैदान से निकल जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी भी पवेलियन लौट गए हैं. असमंजस बरकरार है. खेल होगा या नहीं कुछ तय नहीं

20:48 (IST)

20:45 (IST)

 अंपायर इस मामले में मैच रेफरी से विचार विमर्श कर रहे हैं. कोहली खेल जारी रखना चाहते हैं, लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता

20:43 (IST)

 अंपायर अलीम डार भारतीय कप्तान विराट कोहली से बातचीत कर रहे हैं. कोहली काफी गुस्से में थे. वह शायद समझाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी विकेट पर थोड़ी देर पहले हम भी तो खेले थे

20:40 (IST)

पहले भारतीय गेंदबाज अनियमित उछाल का शिकार बन रहे थे. लेकिन अब बारी साउथ अफ्रीका की है. जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर डीन एल्गर के हेलमेट पर लगी. वह इससे अचकचा गए. खेल रुक गया. अंपायर सलाह मशविरा कर रहे हैं कि क्या इस विकेट पर खेल जारी रखा जा सकता है या नहीं

20:35 (IST)

पहला विकेट जल्द खोने के बाद सदमे में आए बल्लेबाजों ने काफी देर तक शॉट खेलने से ही परहेज दिया. लेकिन अंतत डीन एल्गर ने शमी पर चौका लगाकर ये खामोशी तोड़ी 

20:31 (IST)

मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में दूसरी पारी में ज्यादा प्रभावी गेंदबाज हैं. आंकड़े बताते हैं कि पहली पारी से ज्यादा विकेट निकालने का रेट उनका दूसरी पारी में है

20:20 (IST)

डीन एल्गर का साथ देने के लिए हाशिम अमला आए हैं. टेस्ट में साउथ अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक. उनके कंधों पर साउथ अफ्रीका की नैया को पार कराने की बड़ी जिम्मेदारी है. देखते हैं वह कितने कामयाब रहते हैं

20:17 (IST)

केवल दो मौके ऐसे हैं जब कोई टीम भारत के खिलाफ 215 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर पाई. 

ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में पर्थ में 
वेस्टइंडीज ने 1987 में दिल्ली में

20:09 (IST)

20:08 (IST)

भारत को पहली सफलता जल्दी ही मिल गई. सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम चार रन बनाकर चलते बने. उन्हें  मोहम्मद शमी ने पार्थिव पटेल से लपकवाया. साउथ अफ्रीका ने तब तक पांच रन बनाए थे

19:59 (IST)

थोड़ी देर पहले शानदार पारी खेलकर लौटे भुवनेश्वर कुमार ने भारत की ओर से गेंदबाजी का आगाज किया, पहली गेंद पर  एडेन मार्करम चौका लगाया. भारतीय गेंदबाजों का मनोबल तोड़ने की कोशिश

19:57 (IST)

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू. डीन एगर और एडेन मार्करम ने क्रीज पर मोर्चा संभाला

19:56 (IST)

साउथ अफ्रीका ने अपने मैदान पर चौथी पारी खेलकर किसी एशियाई टीम द्वारा दिया गया जो सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है, वो है 226 रन. ये टारगेट उसने 1998 में सेंचुरियन में श्रीलंका के खिलाफ हासिल किया था

19:50 (IST)

19:49 (IST)

इशांत शर्मा सात रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 16 गेंदें खेली और एक चौका लगाया 

19:48 (IST)

जसप्रीत बुमराह के आउट होने के साथ भारत की दूसरी पारी 247 रन पर सिमट गई. भारत साउथ अफ्रीका को 241 रन का टारगेट देने में सफल रहा

19:41 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं

19:39 (IST)

भुवनेश्वर कुमार ने 33 रन बनाने के लिए 76 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए. मोर्नी मोर्केल की उछाल भरी गेंद पर वह विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे. वाकई कमाल की पारी खेली भुवनेश्वर कुमार ने. भारत ने नौवां विकेट 140 रन पर गंवाया

19:36 (IST)

19:34 (IST)

भारत का नौवां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. साउथ अफ्रीका की बड़ी सफलता

19:30 (IST)

मोहम्मद शमी के बाद इशांत शर्मा आए हैं भुवनेश्वर कुमार का साथ देने के लिए. भुवनेश्वर कुमार लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की बढ़त अगर 200 के पार पहुंची है तो उसका श्रेय भुवनेश्वर कुमार को जाता है. वाकई कमाल की पारी

19:27 (IST)

मोहम्मद शमी ने लुंगी एंगिडी पर जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया था, जो मैदान से बाहर नहीं जा सका. स्क्वायर लेग पर एबी डिविलियर्स ने कैच लेकर उनकी ताबड़तोड़ पारी का अंत किया 

19:24 (IST)

19:23 (IST)

मोहम्मद शमी हुए आउट, भारत ने आठवां विकेट 238 रन पर गंवाया. मोहम्मद शमी 28 गेंद पर 27 रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने अपनी आतिशी पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मेजबान टीम के कम स्कोर पर ऑल आउट होने से रोमांचक हो गया है. भारतीय गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को 194 रन के स्कोर पर रोककर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा. भारतीय गेंदबाजों ने तो अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा दी, लेकिन उसका आगे का दारोमदार अपने बल्लेबाजों पर टिका है. गुरुवार का खेल खत्म होने तक तो इस विभाग ने भी अपना काम बखूबी निभाया. पहली पारी में 187 रन बनाने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बनाए हैं और उसे अब 42 रन की बढ़त मिल चुकी है.

भारत की पहली पारी की तरह साउथ अफ्रीका के भी केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. उसकी पारी अनुभवी हाशिम अमला के इर्द गिर्द घूमती रही, जिन्होंने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर 61 रन बनाए. इस बीच उन्होंने नाइटवॉचमैन कैगिसो रबाडा (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 और वर्नोन फिलेंडर (35) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े. इन तीनों के बाद चौथा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रन (23) का रहा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/54) और भुवनेश्वर कुमार (3/44) ने मिलकर आठ विकेट लिए.