view all

भारत-साउथ अफ्रीका, तीसरा टेस्ट, Day 4, Highlights : टीम इंडिया ने दर्ज की 63 रन से शानदार जीत, क्लीन स्वीप से बचे

साउथ अफ्रीका 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा

FP Staff

South Africa vs India (Test)

India 187/10 (76.4)R/R: 2.43
South Africa 194/10 (65.5)R/R: 2.94
India 247/10 (80.1)R/R: 3.08
South Africa 177/10 (73.3)R/R: 2.40
21:26 (IST)

वांडरर्स की मुश्किल और असमान उछाल वाली पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों की बारी थी. जाहिर है उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना तो करना पड़ी, लेकिन निराश नबीं किया. भारत ने शनिवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को 63 रन से शिकस्त दी. जीत के लिये 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 177 रन पर सिमट गई. डीन एल्गर 86 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

20:52 (IST)

वांडरर्स पर भारत का शानदार रिकॉर्ड बरकरार है. भारत ने इस मैदान पर पांच टेस्ट ( नवंबर 1992, जनवरी 1997, दिसंबर 2006, दिसंबर 2013, दिसंबर 2018) खेले हैं और एक भी गंवाया नहीं है. भारत ने यहां इससे पहले 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट जीता था, जिसमें श्रीसंत ने 99 रन देकर आठ विकेट लिए थे. वांडरर्स पर हालिया जीत ने इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड में चार चांद लगा दिए हैं

20:49 (IST)

20:48 (IST)

लुंगी एंगिडी भी मोहम्मद शमी का शिकार बने. एंगिडी चार रन बनाकर दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए. साउथ अफ्रीका 73.3 ओवर में 177 रन ही बना सकी. डीन एल्गर 86 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 240 गेंदें खेली, नौ चौते और एक छक्का लगाया

20:45 (IST)

शानदार... भारत ने तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 63 रन से जीतकर साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप से रोक दिया

20:41 (IST)

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस टेस्ट सीरीज में 49 विकेट झटके हैं, जो साउथ अफ्रीका में किसी सीरीज में सबसे ज्यादा हैं

20:26 (IST)

मोर्नी मोर्केल भी आया राम गया राम साबित हुए. वह भी शमी का शिकार बने. शमी ने मोर्नी मोर्केल को भी बोल्ड किया. वह खाता भी नहीं खोल सके. नौवां विकेट 161 रन पर गिरा. लुंगी एंगिडी अंतिम बल्लेबाज के तौर पर आए हैं 

20:22 (IST)

20:21 (IST)

भुवनेश्वर ने कैगिसो रबाडा को भी खाता खोलने का मौका दिए बिना पवेलियन भेज दिया. उन्हें पहली स्लिप पर पुजारा ने लपका. भारत जीत के करीब पहुंच गया है. उसे दो और विकेटों की दरकार है, जबकि साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 81 रन चाहिए

20:17 (IST)

एंडिले फेलुकवायो जब आउट हुए साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 84 रन चाहिए थे

20:15 (IST)

20:15 (IST)

एंडिले फेलुकवायो को भी मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. साउथ अफ्रीका ने अपना सातवां विकेट खोया. एंडिले फेलुकवायो खाता भी नहीं खोल सके. कैगिसो रबाडा आए हैं नए बल्लेबाज

20:12 (IST)

20:12 (IST)

वर्नोन फिलेंडर का मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई. वर्नोन फिलेंडर ने 18 गेंदों पर 10 रन बनाए जिसमें एक चौका भी शामिल है. ये विकेट 157 रन पर खोया साउथ अफ्रीका ने. भारत की उम्मीद और बलवती हो गईं हैं. एंडिले फेलुकवायो आए हैं डीन एल्गर का साथ देने के लिए

19:58 (IST)

भारतीय गेंदबाजों में आज जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट झटके हैं. मोहम्मद शमी ने एक विकेट कल चटकाया था. भुवनेश्वर कुमार की झोली खाली रही है. पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने तीन और बुमराह ने पांच विकेट लिए थे. मेहमान टीम की गेंदबाजी फिर रंग में आती दिख रही है

19:51 (IST)

आधी टीम 145 रन पर पवेलियन लौटने के बाद डीन एल्गर की भूमिका अहम हो गई है. वह लंबे समय से खेल रहे हैं. उनका साथ देने के लिए वेर्नोन फिलेंडर आए हैं

19:50 (IST)

19:49 (IST)

डीन एल्गर का साथ देने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आए, लेकिन उतनी ही जल्दी चलते भी बने. वह खाता भी नहीं खोल सके. वह जसप्रीत बुमराह का पगबाधा शिकार बने. साउथ अफ्रीका की आधी टीम 145 रन पर पवेलियन लौट गई है. भारतीय गेंदबाजों ने देखते ही देखते मैच का नक्शा पलट दिया

19:42 (IST)

साउथ अफ्रीका ने 20 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा चुकी है. क्या इसे भारतीय टीम की वापसी माना जाए. लेकिन दोनों टीमों को अभी लंबा रास्ता तय करना है. भारत को छह विकेट की दरकार है तो साउथ अफ्रीका को करीब 95 रन की जरूरत है. मुकाबला रोमांचक हो गया है

19:37 (IST)

19:36 (IST)

फाफ ड्यू प्लेसी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. वह दो रन बनाकर इशांत की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 144 रन था. मेजबान टीम 97 रन दूर थी टारगेट से

19:30 (IST)

पार्थिव पटेल के विकेटकीपिंग ना कर करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं पता चला है. लेकिन विकेटकीपर का विकल्प उतार सकने का ये नया नियम अच्छा है

19:21 (IST)

पार्थिव पटेल कुछ समय के लिए मैदान से बाहर हैं. उनकी जगह रिजर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक दस्ताने पहनकर विकेट के पीछे की जिम्मेदारी निभा रहे हैं

19:19 (IST)

बुमराह कर रहे हैं तीसरे सेशन का पहला ओवर डीन एल्गर हैं बल्लेबाज

19:17 (IST)

टी ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

19:03 (IST)

19:02 (IST)

एबी डिविलियर्स की जगह कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी आए. एक ओवर बाद ही टी ब्रेक हो गया. साउथ अफ्रीका का स्कोर उस समय तीन विकेट पर 136 रन था. उसे जीत हासिल करने के लिए 105 रन की और जरूरत है. टी ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 136 रन बनाए. डीन एल्गर 61 रन पर खेल रहे हैं जबकि फाफ ड्यू प्लेसी को खाता खोलना है

18:56 (IST)

एबी डिविलियर्स ने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बनाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने रहाणे के हाथों गली में लपकवाया. भारत के मैच में बने रहने की उम्मीद जगी है 

18:52 (IST)

एबी डिविलियर्स को पवेलियन भेजकर भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया

18:49 (IST)

जिस गेंद पर इशांत शर्मा ने हाशिम अमला को हार्दिक पांड्या के हाथों लपकवाया उससे पहले वाली गेंद पर अमला का कैच स्लिप में थोड़े अंतर से रह गया. विराट ने इसके बाद स्लिप फील्डरों को नजदीक आने को कहा जिसका फायदा मिला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल रोमांचक मुकाम पर पहुंचने के बाद पिच की खराब स्थिति और बारिश के कारण समय से पहले समाप्त कर दिया गया. भारत ने शुक्रवार को दूसरी पारी में 247 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 241 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.

दूसरी पारी के नौंवे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेलमेट पर लगी, जिसके बाद अंपायरों ने खेल रोकने का फैसला किया. फिजियो पिच पर आए और एल्गर अपने माथे पर आइस-पैक लगाते दिख रहे थे. अंपायर इयान गोल्ड और अलीम डार पिच पर चर्चा कर रहे थे, तभी मैच रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट भी मैदान पर उनके पास पहुंच गए. इन्होंने दोनों टीमों के कप्तानों को बातचीत के लिए बुलाया और खिलाड़ियों को मैदान से बुला लिया जिसके बाद मैच शुरू नहीं हुआ.