view all

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट, Highlights, Day 1 : साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर बनाए छह रन

भारत पहली पारी में 187 रन पर सिमटा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने लगाए अर्धशतक

FP Staff

South Africa vs India (Test)

India 187/10 (76.4)R/R: 2.43
South Africa 194/10 (65.5)R/R: 2.94
India 247/10 (80.1)R/R: 3.08
South Africa 177/10 (73.3)R/R: 2.40
21:09 (IST)

21:09 (IST)

पिछले तकरीबन डेढ़ साल में भारतीय टीम ने जिस स्थिति में दूसरी टीमों को पहुंचाया आज उसी स्थिति में वह खुद खड़ी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवा बैठी विश्व की नंबर-एक टेस्ट टीम के सामने अब क्लीन स्वीप से बचकर अपना सम्मान बचाने की मुश्किल चुनौती है. लेकिन जोहानसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने भारत को पहली पारी में 187 रन पर ढेर कर दिया. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 54 और चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन बनाए. हालांकि जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने भी एक विकेट के नुकसान पर छह रन बनाए. स्टंप के समय डील एल्गर चार रन बनाकर और नाइटवॉचमैन कैगिसो रबाडा बिना खाता खोले क्रीज पर थे.

21:07 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट खोकर छह रल बनाए. डील एल्गर चार रन बनाकर और नाइटवॉचमैन कैगिसो रबाडा बिना खाता खोले क्रीज पर थे

20:51 (IST)

साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट खोया. एडेन मार्करम को भुवनेश्वर कुमार ने पार्थिव पटेल के हाथों लपकवाया. एडेन मार्करम ने आठ गेंदों पर केवल दो रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट सिर्फ तीन रन के स्कोर पर गंवा दिया

20:44 (IST)

जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से दूसरा ओवर कर रहे हैं. यानी बल्लेबाजी के समय जो भारत के अंतिम बल्लेबाज थे वो इस समय आक्रमण की शुरुआती कमान थामे हुए हैं

20:42 (IST)

डील एल्गर और एडेन मार्करम को आज भारतीय गेंदबाजों के पांच ओवरों का सामना करना होगा. उसके बाद पहले दिन का खेल खत्म हो जाएगा

20:37 (IST)

भारतीय टीम मैदान में आई. साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डील एल्गर और एडेन मार्करम क्रीज पर पहुंचे. पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं

20:34 (IST)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. कैगिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके. मोर्नी मोर्केल ने दो, वेर्नोन फिलेंडर ने दो, एंडिले फेलुकवायो ने दो और लुंगी एंगिडी ने एक विकेट लिया. भारत को 200 रन के अंदर समेटने का श्रेय मेजबान गेंदबाजों को जाता है

20:30 (IST)

20:29 (IST)

भुवनेश्वर कुमार के टिके रहने से भारत 200 रन बनाने की उम्मीद कर सकता था. लेकिन भुवनेश्वर 30 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. भारत पहली पारी में 187 रन ही बना सका. जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल सके. लेकिन उन्होंने क्रीज पर टिके रहकर भुवनेश्वर का अच्छा साथ दिया.

20:23 (IST)

तारीफ करनी होगी भुवनेश्वर कुमार की, जो रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ये भी हो सकता है कि उनके दिमाग में ये बात होगी कि जितने रन स्कोर बोर्ड पर होंगे गेंदबाजों के लिए उतना ही अच्छा होगा

20:14 (IST)

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की अंतिम जोड़ी क्रीज पर है. भारत का पहला पारी में 200 रन के अंदर लुढकना तय है. साउथ अफ्रीका चाहेगा कि उसके सलामी बल्लेबाजों को आज कुछ ओवर खेलने को मिल जाएं. ताकि कल दूसरे दिन उसे नई गेंद का सामना ना करना पड़े

20:09 (IST)

 इशांत शर्मा की जगह नए बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह आए हैं. वह भी आते ही चल बनते अगर ड्यू प्लेसी ने जो रिव्यू लिया था वो सफल हो जाता

20:07 (IST)

20:06 (IST)

भारत ने नौवां विकेट गंवाया. कैगिसो रबाडा ने इशांत शर्मा को ड्यू प्लेसी के हाथों लपकवाया. इशांत शर्मा ने 12 गेंदें खेलीं और एक भी रन नहीं बना सके

19:54 (IST)

भारत ने तीसरे सत्र के पहले घंटे में जिस तरह लगातार विकेट गिरे उससे चेतेश्वर पुजारा की पारी की अहमियत समझ में आती है. पुजारा ने भले ही अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंदों का सहारा लिया, लेकिन उसके बाद उनकी पारी में जो जज्बा दिखा वो काबिले तारीफ है

19:47 (IST)

19:46 (IST)

मोहम्मद शमी ने 16 गेंदें खेलीं और एक चौके की मदद से आठ रन बनाए. भारत का ये विकेट 163 रन गिरा. उनकी जगह इशांत शर्मा आए हैं

19:44 (IST)

भारत ने आठवां विकेट गंवाया. मोहम्मद शमी को फिलेंडर ने रबाडा के हाथों कैच कराया

19:34 (IST)

भारतीय टीम की हालत खराब है. वैसे सेंचुरियन टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी ने संकेत दिए थे कि उनकी नजरें नंबर वन रैंकिंग पर हैं. इसके लिए उन्हें भारत को 3-0 से हराने के अलावा ऑस्ट्रेलिया को भी 2-0 से मात देनी होगी. ऐसे में वे तीसरे टेस्ट में भारत को जमने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं. वे अपनी योजना में कामयाब होते भी दिख रहे हैं

19:27 (IST)

भुवनेश्वर कुमार का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी आए हैं. भारतीय बल्लेबाजी का पिछला क्रम बचा है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका संघर्ष कितनी देर तक चलेगा

19:25 (IST)

हार्दिक पांड्या भी आया राम, गया राम साबित हुए. उन्हें एंडिले फेलुकवायो ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों लपकवाया. हार्दिक पांड्या खाता भी नहीं खोल सके. भारत का सातवां विकेट 144 रन पर गंवाया

19:17 (IST)

भुवनेश्वर कुमार आए हैं पार्थिव पटेल की जगह क्रीज पर

19:16 (IST)

भारत ने जल्द ही छठा विकेट भी गंवा दिया. पार्थिव पटेल केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया

19:13 (IST)

चेतेश्वर पुजारा 179 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए. भारत ने पांचवां विकेट 144 रन पर गंवाया. उनकी जगह हार्दिक पांड्या आए हैं

19:11 (IST)

भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक पूरा करने के बाद लौट गए

19:04 (IST)

और इसी के साथ चेतेश्वर पुजारा ने अर्द्धशतक पूरा किया. करियर का 17वां अर्द्धशतक  पुजारा का ..छह पारियों बाद यह अर्द्धशतकीय पारी खेली है पुजारा ने. नाजुक वक्त पर खेली गई बेहद अहम पारी पुजारा की.

18:58 (IST)

रोहित शर्मा की जगह इस मैच में अजिंक्य राहणे को शामिल किया गया था लेकिन वब कम से कम पहली पारी में तो इस मौके का फाय.दा उठाने में नाकाम ही रहे हैं. यही नहीं भारत की सलामी जोड़ी ने भी इस सीरीज में जमकर निराश किया है. विजय ने जरूर दूसरे टेस्ट में एक अच्छी पारी खेली थी लेकिन केएल राहुल तो संघर्ष करते हुए ही नजर आए हैं.

18:48 (IST)

भारत के लिए अब बहुत कुछ चेतेश्वर पुजारा पर निर्भर है . आज सुबह से ही पुजारा ने बड़े धीरज के साथ बल्लेबाजी की है. अपना खाता खोलने में ही उन्होंने 53 गेंद ले ली थीं. फिलेंडर की गेंद पर बेहतरीन टाइमिंग के साथ पुजारा ने ड्राइव लगाकर चौका जड़ा. 38 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं पुजारा लेकिन उनके स्कोर से ज्यादा महत्वपूर्ण 162 गेंदों का वह आंकड़ा है जो उन्होंने खेली हैं.

18:37 (IST)

भारत के लिहाज से यह सेशन बेहद महत्वपूर्ण है. दिन के इस आखिरी सेशन में अगर टीम इंडिया अपने विकेट  बचाने में कामयाब रहती है तो फिर पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा करके मेजबान टीम को दबाव में लिया जा सकता है. वांडरर्स के विकेट का जो मिजाज है उसके हिसाब से खेल के दूसरे -तीसरे दिन विकेट से तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है और भारत उस मैच में पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है.

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक 101 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने रबाडा का गेंद पर चौका लगाकर यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने कुल नौ चौके लगाए. विराट का यह टेस्ट क्रिकेट में 16वां अर्धशतक है. दूसरे टेस्ट में करीब डेढ़ सौ रन का पारी खेलने वाले कोहली से एक बार फिर वैसी ही पारी की दरकार है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच बुधवार से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा. मेजबान टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से और सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट 135 रन से जीता था.


विराट कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर भारत की टेस्ट सीरीज में यह पहली हार है. इसमें 2014 में ऑस्ट्रेलिया में मिली हार शामिल नहीं है, क्योंकि उस समय महेंद्र सिंह धोनी पूर्णकालिक कप्तान थे. इसके साथ ही भारत का 2015 से चला आ रहा लगातार नौ सीरीज की जीत का सिलसिला भी टूट गया. भारतीय टीम अगर 0-3 से हारती है तो भी नंबर एक टेस्ट रैंकिंग नहीं गंवाएगी.

कोहली के लिए कुल मिलाकर हालात एकदम बदल गए हैं. छह महीने पहले उन्होंने टीम को श्रीलंका पर 3-0 से जीत दिलाकर इतिहास रचा था. अब वह 3- 0 से सीरीज हारने की कगार पर खड़े हैं. अभी तक साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर कोई भारतीय टीम 0-3 ये सीरीज नहीं हारी है. भारत 1992 से अब तक छह बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुका है और 1996- 97 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 0-2 से हारा था. 2006 के बाद से पिछले तीन दौरों पर एक टेस्ट जीतने या ड्रॉ कराने में कामयाब रहा है.