view all

भारत-साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट दूसरा दिन, Highlights : भारत ने बनाए पांच विकेट पर 183 रन, मेजबान टीम से 152 रन पीछे

विराट कोहली ने बनाए 85 रन, मुरली विजय चार रन से अर्धशतक से चूके

FP Staff

South Africa vs India (Test)

South Africa 335/10 (113.5)R/R: 2.94
India 307/10 (92.1)R/R: 3.33
South Africa 258/10 (91.3)R/R: 2.81
India 151/10 (50.2)R/R: 3
21:17 (IST)

तीसरे दिन का पहला सत्र दूसरे टेस्ट के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. भारत कितने रन बनाता है इस पर निर्भर करेगा मैच किस करवट बैठेगा. विराट कोहली इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं. यानी रोमांच की कोई कमी नहीं होने वाली है

21:10 (IST)

21:04 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म. भारत ने बनाए 61 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन. विराट कोहली 85 रन पर खेल रहे हैं, वह शतक से केवल 15 रन दूर हैं. वहीं. हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से 152 रन पीछे है और उसके पांच विकेट शेष हैं

20:55 (IST)

भारत की कोशिश इस समय विकेट बचाए रखने को प्राथमिकता देने की होगी. विराट कोहली और पहले मैच के भारतीय नायक हार्दिक पांड्या हैं तो उम्मीद है. दूसरे दिन का खेल अपने समापन की ओर है. बचे तो चार ओवर हैं, लेकिन समय पहले ही खत्म हो चुका है. देखिए कितनी देर में स्टंप किया जाता है

20:49 (IST)

छह जनवरी यानी साल के पहले शनिवार का दिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कभी नहीं भूलना चाहेंगे. पांड्या ने केपटाउन में दूसरे दिन बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा और भारत की पहले टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीदों को बरकरार रखा. पांड्या ने पहले 95 गेंदों पर 93 रन की आकर्षक पारी खेली. उसके बाद भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के शनिवार को गिरने वाले दोनों विकेट झटके. 

20:37 (IST)

20:36 (IST)

55 ओवर के बाद भारत का स्कोर - 169-5 (विराट कोहली 78, हार्दिक पांड्या 05) भारत अभी भी 166 रन पीछे है और उसके पांच विकेट शेष हैं

20:32 (IST)

आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई है. अब विराट कोहली का साथ देने हार्दिक पांड्या आए हैं, जिन्होंने अपनी 93 रन की जोरदार पारी से केपटाउन टेस्ट में सबके दिल जीत लिए थे. उस पारी के बाद उनकी तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव से की जाने लगी थी 

20:29 (IST)

पार्थिव पटेल भी विराट कोहली का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सके. वह भारत के आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे. उन्होंने 18 रन बनाए. 32 गेंदों पर तीन चौकों के साथ. पटेल और विराट कोहली के बीच पांचवें विकेट पर 32 रन की साझेदारी हुई. उन्हें टेस्ट में पदार्पण कर रहे लुंगी एंगिदी ने डिकॉक के हाथों लपकवाया. भारत का यह विकेट 164 रन के योग पर गिरा

20:18 (IST)

भारतीय पारी में 150 रन पूरे हो गए हैं. इसका पूरा श्रेय विराट कोहली को जाता है, जो 28 रन पर दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे. वह इस वक्त बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे हैं

20:13 (IST)

पार्थिव पटेल का 23 टेस्ट मैचों में 878 रन बनाने के अलावा प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड बेजोड़ है. उन्होंने प्रथम श्रेणी में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं और 26 शतक लगाए हैं. उनके  नाम 50 से ज्यादा ्अर्धशतक भी हैं. पार्थिव को बैकफुट का बेहतर खिलाड़ी माना जाता है. साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों के सामने अच्छे फुटवर्क और बैकफुट पर खेलने वाले बल्लेबाज की जरूरत होती है.

20:07 (IST)

50 ओवर के बाद भारत का स्कोर - 146-5 (विराट कोहली 75, पार्थिव पटेल 05)

20:05 (IST)

एंगिडी की गेंद (49.1 ओवर) पर कोहली के खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया तो साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लेने का फैसला किया. विराट कोहली नॉटआउट करार दिए गए

19:56 (IST)

19:51 (IST)

रोहित शर्मा को कैगिसो रबाडा ने पगबाधा आउट किया. भारतीय बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद उनकी खुशी देखने लायक थी. भारत ने रोहित शर्मा के पगबाधा पर रिव्यू भी लिया, लेकिन उनको आउट होने से नहीं बचाया जा सका. गेंद उनके स्टंप पर थी

19:46 (IST)

भारत ने चौथा विकेट रोहित शर्मा का गंवाया. रोहित शर्मा 27 गेंदों पर दो चौकों से केवल 10 रन बना सके. उनके आउट होने के समय भारत का स्कोर 132 रन था. पार्थिव पटेल होंगे भारत के अगले बल्लेबाज

19:39 (IST)

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में प्रदर्शन .... साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सभी प्रारूप में 16 पारियों में 18.50 की औसत से रन बनाए हैं. केवल दो बार पचासा लगाया है. अगर साउथ अफ्रीका में हुए 2007 का टी 20 विश्व कप का पचासा हटा दिया जाए तो उनका औसत 14.92 रह जाता है

19:22 (IST)

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में एशिया से बाहर औसत 23.42 है, सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले तक. अब ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इन आंकड़ों को गलत और अपने चयन को सही साबित करें. रोहित शर्मा की विराट कोहली के साथ बड़ी साझेदारी उन पर लगे ये दाग हल्के कर सकती है 

19:15 (IST)

भारत ने तीसरा विकेट 107 रन पर गंवाया. मुरली विजय के इस तरह आउट होने पर मानों विराट कोहली भी यकीन नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने निराशा में सिर और बल्ला दोनों झटके. उनकी जगह रोहित शर्मा आए हैं. पहले टेस्ट में उनको खिलाने को लेकर विवाद था. दूसरे टेस्ट में भी वह अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे. लेकिन इस बार उन्हें खुद को साबित करना होगा

19:11 (IST)

जब लग रहा था कि विराट कोहली के अर्धशतक पूरा करने के बाद मुरली विजय भी जल्द इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. तभी केशव महाराज की गुड लैंथ गेंद पर वह कट करने के प्रयास में विकेटकीपर डिकॉक को कैच दे बैठे. उन्होंने 126 गेंदों पर 46 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके भी लगे 

19:05 (IST)

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया. मोर्केल (35.1 ओवर) की पहली गेंद पर दो रन लेकर कोहली ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने ऐसा करने के बाद खुशी में बल्ला ऊपर उठाया. कोहली ने 68 गेंदें खेली और सात चौके लगाए इस मुकाम तक पहुंचने के लिए

18:53 (IST)

भारत के पहली पारी में 100 रन पूरे हुए. मुरली विजय और विराट कोहली ने बंधाई है बड़े स्कोर की उम्मीद

18:44 (IST)

साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान  भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने जो कामयाबी पाई थी उसे देखते हुए ही साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज को मोर्चे पर लगाया जा रहा है लेकिन  केशव की गेंदबाजी में वह परिपक्वता नजर नहीं आ रही है.बहरहाल मोर्ने मोर्केल के ओवर में विजय और कोहली ने एक-एक चौका जड़कर यह अपने इरादे जता दिए हैं कि कि अगम माकूल गेंद मिलेगी तो उनका बल्ले खामोश नहीं रहेगा. कोहली अपने अर्द्धशतक से पांच रन दूर हैं.

18:34 (IST)

चायकाल के बाद का खेल शुरू होने वाला है. दोनों ही टीमों के लिए यह सेशन बेहद अहम है. भारतीय टीम अगर इस सेशन में अपने विकेट बचाकर ले जाती है तो स्कोर बोर्ड पर तो रन बढ़ेंगे ही साथ ही टीम इंडिया इस मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर भी आ जाएगी. भारत के लिहाज से अब बहुत कुछ विराट कोहली पर निर्भर है.

18:31 (IST)

दूसरे दिन के खेल का यह दूसरे सेशन भारतीय टीम के लिए उतना बुरा नहीं रहा जितना बुरा हो सकता था. हालांकि भारत ने दो विकेट्स गंवाए लेकिन उसके बाद विजय और कोहली के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. भारत के अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान कोहली अपनी बल्लेबाजी की लय में वापस आते दिख रहे हैं. कोहली के बल्ले से कुछ ऐसे ड्राइव शॉट्स देखने को मिले हैं जिनसे उनका आतमविश्वास यकीनन बढ़ा होगा.

18:20 (IST)

इस सत्र में भारत ने दो विकेट खोकर 76 रन बनाए. उसकी कोशिश अगले सत्र में 150-175 रन के आस-पास का स्कोर बनाने की होगी. लेकिन उसे विकेट बचाए रखने को भी प्राथमिकता देनी होगी. क्योंकि एक बार विकेटों का पतझड़ लगा तो फिर कह नहीं सकते कि वह कहां जाकर थमेगा. विराट कोहली हैं तो उम्मीद है

18:16 (IST)

टी ब्रेक के समय भारत का स्कोर- 80-2 28 ओवर में, (मुरली विजय 31, विराट कोहली 39)

18:09 (IST)

मुरली विजय और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. 28 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी के लिए ये साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण. मेहमान टीम की उम्मीदों का बोझ फिलहाल इस जोड़ी ने उठा रखा है. दोनों ने 101 गेंदों पर 52 रन जोड़े

18:02 (IST)

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर - 76-2 (मुरली विजय 31, विराट कोहली 35)

18:00 (IST)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे दिन के खेल का लुत्फ लेने बड़ी संख्या में फैंस सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर मौजूद हैं. कोहली के स्ट्रोक और अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच चल रही जंग का मेजबान दर्शक पूरा मजा ले रहे हैं.  कोहली के कवर ड्राइव जोरदार लग रहे हैं. भारतीय कप्तान अपने साथी बल्लेबाज से काफी आगे निकल चुके है.

साउथ अफ्रीका की ओर से स्पिनर केशव महाराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की. पहली गेंद पर ही मुरली विजय ने चौका लगाकर अपने इरादों की झलक दिखा दी. एक ओवर के बाद ही लंच ब्रेक हुआ. भारत ने बिना विकेट खोए चार रन बनाए. ये चार रन मुरली विजय के बल्ले से निकले. केएल राहुल को अभी अपना खाता खोलना है

फाफ ड्यू प्लेसी की कप्तानी पारी. ड्यू प्लेसी ने अर्धशतक पूरा किया. वह इस मुकाम तक 127 गेंदों में पहुंचे. उन्होंने इस दौरान सात चौके लगाए. उनकी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका पहली पारी में 300 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा


सेंचुरियन  के सुपर स्पोर्ट पार्क पर भी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को यही देखने को मिला. जो खेल 80 ओवर तक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रास आ रहा था. वो अचानक भारत के पक्ष में मुड़ गया. पहले सत्र में बेअसर साबित होने वाले भारतीय गेंदबाजों ने रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में आखिरी दो सत्र में अच्छी वापसी की और मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया. 80.5 ओवर में 256 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले दिन का अंत 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ किया.

तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाने वाली इस पिच पर अश्विन हावी रहे. स्टंप तक कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले सत्र में बिना कोई विकेट खोए 78 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने दिन के दूसरे सत्र में दो और आखिरी सत्र में चार विकेट खोए.  भारतीय तेज गेंदबाज जहां इस विकेट पर प्रभावित करने में असफल रहे, वहीं अश्विन (90 रन देकर तीन विकेट) ने सफलता प्राप्त कर मार्कराम, डीन एल्गर (31) और क्विंटन डि कॉक (00) को पवेलियन की राह दिखाई.  उनके अलावा इशांत ने एक विकेट लिया. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.