view all

भारत-साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, Highlights : भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की

युजवेंद्र चहल ने झटके पांच विकेट, शिखर धवन और विराट कोहली ने खेलीं शानदार पारियां

FP Staff

South Africa vs India (ODI)

South Africa 118/10 (32.2)R/R: 3.64
India 119/1 (20.3)R/R: 5.80
18:19 (IST)

भारत ने दूसरे वनडे में शुरू से अपना पलड़ा भारी रखा और छह मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. कमाल की बात है कि टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाली मेजबान टीम वनडे क्रिकेट में जूझती नजर आ रही है

18:15 (IST)

18:13 (IST)

शिखर धवन 51 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 56 गेंदें खेली और नौ चौके लगाए. विराट कोहली ने 46 रन बनाए और नॉटआउट रहे. कोहली ने 50 गेंदें खेलीं और चार चौके व एक छक्का लगाया. 

18:08 (IST)

21वां ओवर इमरान ताहिर कर रहे हैं. तीसरी गेंद पर दो रन मिले. भारत ने एक विकेट पर 119 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज की

18:06 (IST)

भारत की पारी में 20 ओवर का खेल हुआ. तबरेज शम्सी का ओवर मेडन रहा

18:04 (IST)

तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे हैं और शिखर धवन  हैं सामने

18:03 (IST)

लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू

17:35 (IST)

ऐसे समय में लंच ब्रेक लिए जाने पर भारतीय कप्तान नाराज दिखे. टीवी पर कमेंटटेटर की भी यही राय थी. लेकिन नियम तो नियम है. उसका सम्मान किया जाना जरूरी है, क्योंकि ये किसी के साथ भी हो सकता है 

17:30 (IST)

भारत को दो रन बनाने की जरूरत है. उसके पास 31 ओवर बचे हैं और उसके पास नौ विकेट भी शेष हैं. खेल को ऐसे मुकाम पर रोके जाने पर भले ही मैच के रंग में थोड़ा भंग पड़ गया हो, लेकिन जो भी हो 40 मिनट के ब्रेक के बाद ही खेल शुरू होगा

17:24 (IST)

दो बार लंच ब्रेक को बढ़ाया गया, लेकिन उस समय ब्रेक लिया गया जब भारत जीत से केवल दो रन दूर था. भारत ने तब एक विकेट पर 117 रन बना लिए थे. उसे 119 रन का लक्ष्य मिला था. शिखर धवन 51 और विराट कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे थे

17:17 (IST)

शिखर धवन ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 49 गेंदें खेलीं और सात चौके लगाए

17:16 (IST)

मोर्नी मोर्केल पर (18वां ओवर) शिखर धवन और विराट कोहली ने एक-एक चौका लगाकर भारत को जीत के और करीब पहुंचा दिया

17:07 (IST)

परिणाम जल्दी निकलता देखकर लंच से पहले 15 मिनट का खेल बढ़ाया गया है

17:06 (IST)

अभी तक लंच नहीं लिया गया. शायद मैच में जल्दी परिणाम आता देखकर खेल जारी रखने का फैसला किया गया होगा. बल्लेबाजों की भी लय बनी रहेगी

17:04 (IST)

15 ओवर के बाद भारत - 93/1 (शिखर धवन 42, विराट कोहली 31). भारत को जीत हासिल करने के लिए 26 रन की और जरूरत है 

17:01 (IST)

संभवत इस ओवर के बाद लंच ब्रेक हो जाएगा. स्थानीय समयानुसार (दोपहर 1.30 बजे, भारत में शाम के पांच बजे) लंच होना तय किया गया था

16:58 (IST)

शिखर धवन और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. भारत ने रोहित शर्मा का विकेट 26 रन पर गंवा दिया था. बहुत संभव है कि ये जोड़ी भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दे

16:52 (IST)

साउथ अफ्रीका ने तबरेज शम्सी को गेंद दी है. उनके सामने हैं जमे हुए बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली. लक्ष्य के आधे के करीब पहुंच गया है भारत

16:50 (IST)

इमरान ताहिर पर (10.5 ओवर) शिखर धवन ने शानदार चौका लगाया. इसकी टाइमिंग देखने लायक थी

16:43 (IST)

टीम इंडिया के पारी में 50 रन पूरे हो गए हैं. विराट कोहली ने क्रिस मॉरिस (8.4 ओवर) पर दो रन लेकर भारत को इस मुकाम तक पहुंचाया

16:39 (IST)

एक नजर रोहित शर्मा की आज से पहले साउथ अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन पर

11, 09, 23, 01, 05, 18, 19, 20

16:37 (IST)

विराट कोहली ने कैगिसो रबाडा (7.6 ओवर) पर जोरदार सिक्स लगाया. लय में आ रहे हैं भारतीय कप्तान. अगर ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीका की शामत तय है 

16:24 (IST)

5 ओवर के बाद भारत - 31/1 (शिखर धवन 09, विराट कोहली 03). भारत को जीत हासिल करने के लिए 88 रन की और जरूरत है 

16:22 (IST)

रोहित शर्मा ने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं. भारत ने उनका विकेट 26 रन पर गंवाया. उनकी जगह कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए हैं

16:20 (IST)

जब लग रहा था कि रोहित शर्मा लय में आते जा रहे हैं वो आउट होकर पवेलियन लौट गए. कैगिसो रबाडा पर (चौथे ओवर) रोहित शर्मा ने एक के बाद एक दो चौके लगाए, लेकिन पांचवीं गेंद जो शानदार बाउंसर थी पर फाइन लेग पर मोर्नी मोर्केल को कैच दे बैठे

16:12 (IST)

शिखर धवन ने मोर्नी मोर्केल (2.3 ओवर) पर चौका लगाकर हाथ खोले. फिर चौथी गेंद पर भी शिखर धवन ने गेंद को बाउंड्री के पार भेजा. अच्छी बल्लेबाजी

16:09 (IST)

भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में आठ विकेट झटके. ये किसी भी टीम की ओर से साउथ अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी है. 

16:08 (IST)

रोहित शर्मा बाल बाल बचे. कैगिसो रबाडा की गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके गए. लेकिन रोहित शर्मा ने रिव्यू ले लिया जो उनके पक्ष में गया. भारत पहला झटका खाने से बच गया

15:59 (IST)

लंच नहीं लिया गया. रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय पारी का आगाज करने आए हैं.  मोर्नी मोर्केल कर रहे हैं पहला ओवर

15:55 (IST)

युजवेंद्र चहल भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 8.2 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए. यानी दोनों ने आठ विकेट बांट लिए. पहले वनडे में भी कुलदीप और चहल ने आपस में पांच विकेट बांटे थे

डरबन में मेजबान टीम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब बुलंद हौसलों के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. सेंचुरियन में रविवार को होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान टीम के मुकाबले काफी भारी नजर आ रहा है.

पहले से ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बाद अब कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी भी टीम चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं. ड्यू प्लेसी की जगह मार्करम को टीम की कमान सौंपी गई है.


इस दौरे के पहले दो टेस्ट मैचों में मात खाने वाली टीम इंडिया अब पूरी तरह से बदली हुई दिख रही है. तीसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के तेवर किस कदर बदल गए हैं इसका नजारा डरबन वनडे में देखने को मिला था. कप्तान कोहली के शानदार शतक और रहाणे की बेमिसाल पारी ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया है.

डरबन में भारत ने 270 के स्कोर को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. लिहाजा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करके टीम इंडिया को दबाव में लाने की कोशिश करेंगे लेकि इसके लिए उन्हें भारत के स्पिनरों की जोड़ी यानी चहल और कुलदीप यादव से पार पाना होगी जो उनके लिए मुश्किल काम है.