view all

Highlights , India vs Australia 3rd Test Day 5: 137 रन से भारत ने जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

Highlights Cricket Score, India Vs Australia 3rd Test Day5: जसप्रीत बुमराह ने झटके मैच में नौ विकेट्स, पुजारा ने जड़ा पहली पारी में शतक

FP Staff

Australia vs India (Test)

India 443/7 (169.4)R/R: 2.61
Australia 151/10 (66.5)R/R: 2.25
India 106/8 (37.3)R/R: 2.82
Australia 261/10 (89.3)R/R: 2.91
07:53 (IST)

07:49 (IST)

और इसी के साथ ही भारत ने यह मैच 137 रन से जीत लिया है. इशांत ने नैथन लायन को पंत के हाथों कैच आउट करवाया. बाउंसर पर हुक करना  चाहते थे लायन.  इस जीत का साथ ही भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. बुमराह ने इस पारी में भी 3 विकेट झटके.

07:45 (IST)

07:44 (IST)

और यह विकेट..बुमराह ने पैट कमिंस को पैवेलियन वापस भेज दिया. बेहतरनी आउटस्विंगर पर बल्ला अड़ाने के अलावा कमिंस के कामने कोई विकल्प नहीं था. गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में पुजारा के सुरक्षित हाथों में गई. भारत को नौंवीं विकेट मिली, कमिंस की 63 रन की साहसिक पारी का अंत हुआ. जोश हेजलवुड आए हैं बल्लेबाजी करने.

07:41 (IST)

इशांत का ओवर भी मेडन रहा. और अब फिर से बुमराह गेंदबाजी करने आए हैं. यूं तो भारत को बस दो ही विकेट की दरकार है लेकिन उसे यह विकेट जल्दी निकालने होंगे क्योंकि मेलबर्न में बारिश का खतरा फिर से मंडरा रहा है. बारिश के चलते पांचवें दिन के खेल का पहला सेशन धुल चुका है. अब बुमराह  के लिए शॉर्टलेग पर भी मयंक अग्रवाल को  लगा दिया गया है.

07:35 (IST)

बुमराह आक्रामक फील्ड के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. दो स्लिप और गली पर फील्डर तैनात हैं. बुमराह की दूसरी गेंद कमिंस के बल्ले का किनारा लेते-लेते बची. बेहट सटीक लाइन-लेंग्थ के साथ बॉल डाल रहे हैं बुमराह. बुमराह का ओवर मेडन रहा.या यूं कहें कि कमिंस नहीं चाहते थे कि बुमराह के सामने नैथ लायन को आना पड़े लिहाजा उन्होंने रन बनाने का प्रयास ही नहीं किया.

07:32 (IST)

इशांत की गेंद पैट कमिंस के पेड पर  लगकर पंत के दस्तानों में गई , अपील हुई जिसे अंपायर ने नकार दिया. ओवर की आखिरी बॉल पर कमिंस ने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. दिन का दूसरा ओवर डालने आए हैं बुमराह.

07:26 (IST)

07:25 (IST)

07:24 (IST)

मेलबर्न में बारिश रुक गई है. कवर्स मैदान से हट चुके हैं . खेल शुरू होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग जोड़ी मैदान पर है.  भारत को जीत के लिए दो विकेट्स की दरकार है. इशांत शर्मा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं. पैट कमिंस स्ट्राइक पर हैं.

07:22 (IST)

07:10 (IST)

06:51 (IST)

06:51 (IST)

06:50 (IST)

06:48 (IST)

मेलबर्न से ताजा खबर यह है कि बारिश अब रुक चुकी है. कवर्स मैदान से हट चुके हैं. अगर आगे बारिश नहीं होकी है तो फिर  भारत के वक्त के मुताबिक 7:25 am पर खेल शुरू हो सकता है. फिलहाल लंच का वक्त चल रहा है. 

06:33 (IST)

06:32 (IST)

मेलबर्न से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक पहले सेशन का खेल बारिश से धुल गया है. स्थानीय वक्त यानी 12:15 pm पर लंच का फैसला किया गया है. यानी भारतीय समयानुसार 6:45 am पर लंच हो जाएगा,  बारिश के मद्देनजर यह जल्दी लिया गया है.

06:28 (IST)

06:11 (IST)

06:11 (IST)

मेलबर्न में बारिश लगातार जारी है. इस तरह की खबर आ रही है कि यह बारिश अभी करीब एक घंटे तक और चलेगी लेकिन उसके बाद आसमान साफ हो सकता है.

05:59 (IST)

05:58 (IST)

भारतीय फैंस के लिए ऑस्ट्रेलिया से आ रही खबर कतई अच्छी नहीं है. मेलबर्न में बारिश लगातार जारी है. भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए बस दो विकेट की दरकार है . यानी भारत को बस दो बॉल्स में ही जीत हासिल हो सकती है लेकिन पांचवें दिन अब तक वो दो बॉल्स डालने का मौका नहीं मिल सका है. थोड़ी देर पहले उम्मीद बंधी थी कि खेल शुरू हो सकता है लेकिन इस वक्त जोरदार बारिश हो रही है.

05:31 (IST)

05:30 (IST)

बारिश के साथ लुका-छिपी का खेल चल रहा है...जब ख्ल शुरू ही होने वाला था..तभी अचानक से फिर से तेज बारिश शुरू हो चुकी है..यानी 5:30 बजे अब खेल शुरू नहीं हो सकेगा. कवर्स फिर से मैदान पर आ चुके हैं.

05:26 (IST)

05:21 (IST)

05:21 (IST)

05:21 (IST)

मेलबर्न से अच्छी खबर है. अगर आगे बारिश नहीं हुई तो थोड़ी देर बाद खेल शुरू हो जाएगा. यानी अगले 10 मिनट बाद. भारतीय वक्त के अनुसार साढ़े पांच बजे.

05:15 (IST)

और अब कवर्स को हटाया जा रहा है.उम्मीद है कि जल्द ही मुकाबला शुरू होगा. अंपायर्स मैदान का मुआयना करने पहुंच चुके हैं. 

Latest Update: और इसी के साथ ही भारत ने यह मैच 137 रन से जीत लिया है. इशांत ने नैथन लायन को पंत के हाथों कैच आउट करवायाबाउंसर पर हुक करना  चाहते थे लायन.  इस जीत का साथ ही भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. बुमराह ने इस पारी में भी 3 विकेट झटके.

Virat kohli Jasprit Bumrah  Pat Cummins, rain


 

The 3rd India vs Australia Test is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the third Test between Australia and India.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत से बस दो विकेट दूर है और रविवार को मैच के पांचवें दिन उसके जीतने की पूरी संभावना है. अगर भारत जीतता है तो यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत होगी लेकिन इसके साथ-साथ इस मुकाबले को मेजबान टीम के खिलाड़ी पैट कमिंस की साहसी पारी के लिए भी याद किया जाएगा.

कंगारू टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का असंभव सा टारगेट सेट करने के बाद टीम इंडिया चौथे दिन पूरी तरह से हावी थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने तमाम कंगारू बल्लेबाज एक-के बाद एक सरेंडर करते जा रहे थे लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस ऐसे अड़े कि अंपायर के आधे घंटे खेल का वक्त बढ़ाए जाने के बावजूद टीम इंडिया चौथे दिन जीत से दो विकेट दूर ही रह गई.