view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 Highlights: गीली आउट फील्ड के कारण मैच रद्द

3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

FP Staff
20:35 (IST)

20:30 (IST)

ये मैच तो रद्द हो गया लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले वनडे के स्कोर के लिए आप यहां क्लिक करें

20:27 (IST)

20:26 (IST)

20:25 (IST)

बुरी खबर, मैच रद्द हो गया है, ग्राउंडमैंस ने कोशिश तो बहुत की लेकिन स्थिति बहुत खराब थी, इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

20:22 (IST)

मैच हुआ रद्द

20:21 (IST)

ग्राउंडमैंस लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा कुछ पता नहीं चल रहा है, 

20:13 (IST)

अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, इस बीच पाकिस्तान ने पहले वनडे में श्रीलंका को 293 रन का लक्ष्य दिया है. पूरे स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

20:07 (IST)

इस बीच खिलाड़ियों ने थोड़ी मस्ती ही कर ली

20:05 (IST)

इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है, मतलब आज मैच नहीं हुआ तो सीरीज 1-1 से बराबर रहेगी

19:59 (IST)

19:58 (IST)

पिच पर कवर्स बिछे हुए है लेकिन मसला तो आउटफील्ड का है

19:55 (IST)

19:48 (IST)

19:46 (IST)

हैदराबाद में तेज हवाएं चल रही है लेकिन अच्छी बात ये है कि बारिश नहीं हो रही है

19:20 (IST)

19:19 (IST)

7 बजकर 45 मिनट पर फिर से अंपायर निरीक्षण करेंगे

19:17 (IST)

19:15 (IST)

विराट कोहली थोड़े निराश दिख रहे हैं, क्या कोई बुरी खबर है?

19:14 (IST)

अंपायर विराट कोहली और वॉर्नर से बात कर रहे हैं

19:04 (IST)

आउटफील्ड अच्छी नहीं लग रही है, फैंस के लिए बुरी खबर, देखते है अंपायर क्या फैसला लेते हैं?

19:01 (IST)

अंपायर आउटफील्ड का निरीक्षण कर रहे हैं

18:52 (IST)

18:45 (IST)

भारतीय टीम ने यहां कंगारुओं के खिलाफ वनडे मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को साल 2007 में खेले गए वनडे मैच में 47 रनों से मात दी थी वहीं 2009 में 3 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर की 175 रनों की पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाई

18:30 (IST)

7 बजे अंपायर आउटफील्ड का निरीक्षण करेंगे, लग तो यही रहा है कि शायद 20 ओवर का मैच ना खेला जा सके

18:26 (IST)

आज के मैच की पिच

18:26 (IST)

18:18 (IST)

मैच देरी से शुरू होगा, आउट फील्ड अभी गीली है, मैच खेलने के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं

18:15 (IST)

डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद में 27 टी20 पारियों में 61.48 के औसत से कुल 1291 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद डेविड वॉर्नर का घरेलू मैदान है. डेविड वॉर्नर अकेले अपने बल्ले के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बना चुके हैं.

18:14 (IST)

आज के मैच की पिच भी देख लीजिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के सबसे फटाफट फॉर्मेट टी20 में आखिरी जंग की बारी आ गई है और दोनों के बीच शुक्रवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच से सीरीज का फैसला होगा.


भारत ने पहला मैच नौ विकेट से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जवाबी प्रहार करते हुए गुवाहाटी में दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

हैदराबाद में अब सीरीज का फैसला होना है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीते और दौरे का अंत जीत के साथ करे और भारत से वनडे सीरीज की हार का बदला चुकाए.

दूसरे मैच लय से भटकी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम गुवाहाटी में दूसरे मैच में अपनी लय से भटक गई थी जिसका नतीजा उसे करारी शिकस्त के साथ भुगतना पड़ा था. भारतीय बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना अंदाज में अपने विकेट गंवाए थे और किसी ने भी पिच के मिजाज को समझने की कोशिश नहीं की थी.

लंबे समय बाद ऐसा देखने में आया था कि भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक ही गेंदबाज को अपने विकेट दे डाले. भारतीय बल्लेबाजों के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की गेंदों का कोई जवाब नहीं था. रोहित शर्मा , कप्तान विराट कोहली , मनीष पांडे और शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने अपने विकेट अपना दूसरा टी 20 मैच खेल रहे बेहरनडोर्फ को दिए थे.

वाॅर्नर के दूसरे घर हैदराबाद में होगा मैच

दोनों देशों के बीच हुए दो टी 20 मैचों में एक दिलचस्प बात है कि जहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन बनाये थे तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने 118 रन बनाये थे. फटाफट क्रिकेट के महारथियों से भरी दोनों टीमों से इतने छोटे स्कोर के मैच देखना आश्चर्यजनक है.

ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में संघर्ष करना पड़ा जबकि दूसरे मैच में भारत को संघर्ष करना पड़ा. भारतीय कप्तान विराट को इस बात से सतर्क रहना होगा कि वे विपक्षी कप्तान वार्नर के दूसरे घर हैदराबाद में खेल रहे हैं. वार्नर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे हैं और इस मैदान को बेहतर जानते हैं.

दूसरा मैच जीतने के बाद वार्नर एंड कंपनी का हौसला पहले से ही बुलंद हो गया है और बेहरनडोर्फ की गेंदों से मिले टॉनिक के दम पर वे सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगे.